Use of Could (Could का English Grammar में प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-could/
Use of Could

Use of Could in Hindi / Could का English Grammar में प्रयोग

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में सका / सकी / सके / सका था / सकी थी / सके थे इत्यादि आते हैं, उस क्रिया का अनुवाद Could में होता है.

पहचान : सका, सकी, सके, सका था , सकी थी , सके थे

Rule : Sub + could + V1+ Obj

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • हम वहाँ समय पर पहुच सके |
  • We could reach there on time.
  • आप उससे मिल सके |
  • You could meet him.
  • हम वहाँ पहुच सके |
  • We could reach there.
  • मै यह कम ठीक तरह कर सका |
  • I could do this work properly.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • बच्चे वहाँ नहीं जा सके |
  • The children could not go there.
  • आप उससे बात नहीं कर सके |
  • You could not talk to him.
  • वह हमें धोखा नहीं दे सका |
  • He could not cheat us.
  • आप इन सवालों के जवाब नही दे सके |
  • You could not answer these question.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या वह तुम्हे मदद कर सकी ?
  • Could She help you?
  • क्या आप किताब नहीं खरीद सके ?
  • Could you not buy the book?
  • वह मुझसे क्यों नहीं मिल सका ?
  • Why could he not meet him?
  • आप यह काम कैसे कर सके ?
  • How could you do this work? 

Use of Could

Use Of could in Hindi

Past Ability (भूतकाल की काबिलियत):

Could का प्रयोग Can के Past के लिये किया जाता है. ऐसे कार्य जो हम भूतकाल में कर सकते थे परन्तु वर्तमान काल में हम वह नहीं कर सकते. या फिर भूतकाल में कोई कार्य जो हम नहीं कर सकते थे परंतु वर्तमान में हमने अपनी कमियों को सुधार लिया है और वह कार्य अब कर सकते है. ऐसे परिस्थितियों में could का इस्तेमाल किया जाता है. (Past ability)

उदाहरण के लिए:

  • जब में जवान था तब में तेजी से दौड़ सकता था. I could run fast when I was young.
  • अगर वह थोड़ी और कोशिश करता तो वह सबसे अच्छा कर पाता. He could do the best if he tried little more.
  • वह अपने जवानी के समय में 50 किलो तक उठा सकती थी. She could lift up to 50 kg in her youth.
  • जब में चेन्नई में था तब सुबह जल्दी नहीं उठ पाया. I could not wake up early in the morning when I was in Chennai.

Past possibility (भूतकाल में कर सकता था/नहीं कर सकता था.)

हम हमारे रोज के बोल-चाल में possibility यानि संभावना की बात करते है. जैसे में अगर ये करू तो यह होगा, वो करू तो वो होगा. तो जब भी हमें भूतकाल के possibility की बात करनी हो, तो हम could का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन इस प्रकार के वाक्य बोलने के लिये हमें could के साथ-साथ have और verb की third form लगानी होगी.

उदाहरण के लिए:

  • मैं इसे आसानी से कर सकता था. I could have done it easily.
  • वह आपसे बेहतर कार चला सकती थी. She could have driven a car better than you.
  • आप एक घंटे बाद, बात कर सकते थे. You could have talked after an hour.
  • राम चॉकलेट ला सकता था. Ram could have brought some chocolates.
  • पूनम अपने माँ से कह सकती थी. Poonam could have told to her mother.
  • श्रीमान खान उसके बारे में पूछ सकते थे. Mr. Khan could have asked her about it.
  • हम एक और टीम से बेहतर खेल सकते है. We could have played better than another team.
  • जय सभी खाना खा सकता था. Jay could have eaten all the food.

Request (विनती)

किसी को request करनी हो तो हम could का इस्तेमाल कर सकते है.

उदाहरण के लिए:

  • क्या कृपया आप वहा बैठ सकते है? Could you please sit there?
  • क्या कृपया आप यहापर हस्ताक्षर कर सकते है? Could you please sign here?
  • क्या आप बाजार से कुछ सब्जिया ला सकते है? Could you bring some vegetables from the market?
  • क्या आप मुझे अग्रेज़ी व्याकरण पढ़ा/सिखा सकते है? Could you teach me English grammar?
  • क्या आप मेरे लिये एक कप चाय बना सकते है? Could you make a cup of tea for me?

Permission (इजाजत)

किसी से इजाजत लेनी हो तो इसके भी could का इस्तेमाल कर सकते है.

उदाहरण के लिए:

  • क्या मैं आपके साथ नाच सकता हूँ? Could I dance with you?
  • क्या मैं पानी पी सकता हूँ? Could I drink the water?
  • क्या मैं आपकी माँ से बात कर सकता हूँ? Could I speak to your Mother?
  • क्या मैं काले कलम से लिख सकता हूँ? Could I write with a black pen?
  • क्या मैं कार में स्मोक कर सकता हूँ? Could I smoke in the car?

Use of Could

इसे भी पढ़ें: Should का English Grammar में प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.