Present Perfect Continuous Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/present-perfect-continuous-tense/
Present perfect continuous tense

Present Perfect Continuous Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों से पता चलता है कि कार्य कुछ समय से लगातार जारी है लेकिन पूर्ण नहीं हुआ है। Present Perfect Continuous Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं और इसके साथ ही समय दिया रहता है।

Present Perfect Continuous Tense में और Present Continuous Tense में अंतर 

Present Perfect Continuous Tense में और Present Continuous Tense में यही अंतर होता है कि Present Perfect Continuous Tense में कार्य जारी रहने का समय दिया हुआ होता है जबकि Present Continuous Tense में कार्य जारी रहने का समय नहीं दिया होता है।

पहचान : ता आ रहा है , ती आ रही है , ते आ रहे है

Rule : Sub + have/has + been + V4 + Obj + since/for + time.

Note :

  • since – (निश्चित समय से)
  • Ex: since Monday – सोमवार से , since 1947 – 1947 से
  • for – (अनिश्चित समय से)
  • Ex: for two hours – दो घंटे से , for three years – तीन सालों से

Rules of Translation अनुवाद करने के नियम

  • इन वाक्यों को translate करते समय सबसे पहले subject लिखते हैं।
  • इसके बाद helping verb has been/have been subject के अनुसार लिखते हैं।
  • यदि subject एकवचन (singular number) है तो helping verb ‘has been’ use करते हैं।
  • यदि subject बहुवचन (plural number) हो तो helping verb ‘have been’ use करते हैं।
  • इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखते हैं।
  • फिर object लिखते हैं।
  • इसके बाद अगर कोई और word वाक्य के अन्दर हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं।

Formula:

Subject + has been/have been + verb(ing form) + for/since + time

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

  • वह एक घंटे से पत्र लिखती आ रही है |
  • She has been writing a letter for an hour.
  • वे दस मिनट से फिल्म देखते आ रहे है |
  • They have been watching a film for ten minutes.
  • मैं उससे सोमवार से मिलता आ रहा हूं |
  • I have been meeting him since Monday.
  • वे दो दिन से मैच खेलते आ रहे है |
  • They have been playing a match for two days.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Negative Sentences को हिन्दी से English में translate करते समय verb से पहले not लिखते हैं। कभी नहीं के लिए never का use करते हैं।

Formula:

Subject + has/have + not + been + verb(ing form) + for/since + time

  • वह चार बजे से काम नहीं करती आ रही है |
  • She has not been doing work since 4 o’ clock.
  • आप उससे दो घंटे से बात नहीं करते आ रहे है |
  • You have not been talking to him for two hours.

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के शुरू में क्या हो:

Formula:

Has/Have + subject + been + verb(ing form) + for/since + time

  • क्या शिक्षक दस मिनट से अंग्रेजी पढ़ाते आ रहे है ?
  • Has the teacher been teaching English for ten minutes?
  • क्या वह तुमसे घंटों से बातें करती आ रही है ?
  • Has she been talking to you for hours?
  • क्या आप सुबह से कॉफ़ी पीते आ रहे है ?
  • Have you been drinking coffee since morning?
  • हम आधे घंटे से कहाँ जाते जा रहे है ?
  • Where have we been going for half an hour?

Interrogative Sentences Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question word हो

Formula:

Question Word + has/have +subject + been + verb(ing form) + for/since + time

  • तुम इस कमरे में एक घन्टे से क्या कर रहे हो?
  • What have you been doing in this room for one hour?
  • तुम इतने दिनों से इस शहर में कहां रह रहे हो?
  • Where have you been living in this sity for so many days?
  • उसे एक घन्टे से कौन पुकारता रहा है?
  • Who has been calling him for one hour?
  • तुम दो घन्टे से कहां छुपते रहे हो?
  • Where have you been hiding for two hours?
  • तुम दस बजे से किसे ढूँढ रहे हो?
  • Whom have you been searching for since ten o’clock?
  • वे सोमवार से क्या करते रहे हैं?
  • What have they been doing since Monday?
  • वह एक घन्टे से इतनी ज़ोर ज़ोर से क्यों चिल्ला रहा है?
  • Why has he been crying so loudly for one hour?
  • ये लडके इस स्कूल में दो साल से क्या करते रहे हैं?
  • What have these boys been doing in this school for two years?
  • धोबी सुबह से किसके कपडे धो रहा है?
  • Whose clothes have the washerman been washing since morning?
  • तुम पिछली रात से कौन सी फिल्म देखते रहे हो?
  • Which film have you been watching since last night?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

जब interrogative वाक्य में not भी आ रहा हो तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Negative Sentences कहते हैं।
Negative Interrogative sentences को translate करते समय been से पहले not लिखते हैं। बाकी rules interrogative की तरह हैं।

Formula:

(i) Has/Have + subject + not + been + verb(ing form) + for/since + time
(ii)- Question Word + has/have + subject + not + been + verb(ing form) + for/since + time

  • वह एक हफ्ते से स्कूल क्यों नहीं आ रहा है?
  • Why has he not been coming to school for one week?
  • मास्टरजी तुम्हें दो दिन से क्यों नहीं पढा रहे हैं?
  • Why has the teacher not been teaching you for two days?
  • ये बच्चे दस मिनट से सडक पर क्यों नहीं खेल रहे हैं?
  • Why have these children not been playing on the road for ten minutes?
  • तुम कई दिन से काम क्यों नहीं कर रहे हो?
  • Why have you not been doing the work for many days?
  • वह दो दिन से खाना क्यों नहीं खा रही है?
  • Why has she not been eating the food for two days?
  • इस स्कूल में विद्यार्थियों को एक साल से कौन नहीं पढा रहा है?
  • Who has not been teaching the students in this school for one year?
  • वह एक महीने से हमारे घर क्यों नहीं आ रहा है?
  • Why has he not been coming to our home for one month?
  • तुम दो दिनों से डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रहे हो?
  • Why has you not been going to the doctor for two days?
  • राहुल सोमवार से दफ्तर क्यों नहीं आ रहा है?
  • Why has Rahul not been coming to office since Monday?
  • माली सुबह से पौधों को पानी क्यों नहीं दे रहा है?
  • Why has the gardener not been watering the plants since morning?

इसे भी पढ़ें: Past Indefinite Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Exercise for Practice:

  • माली दो घन्टे से पौधों में पानी दे रहा है।
  • मेरा भाई दो साल से इस स्कूल में पढ रहा है।
  • आपकी पत्नी दो घन्टे से आपका इन्तज़ार कर रही है।
  • बच्चे सुबह से खेल रहे हैं।
  • सुरेश की माताजी दो दिन से दवा नहीं खा रही हैं।
  • मैं पिछले साल से ड्राइविंग नहीं कर रहा हूँ।
  • क्या धोबी सुबह से कपडे धो रहा है?
  • क्या स्टेज पर लडकियाँ एक घन्टे से डांस कर रही हैं?
  • क्या मंत्रीजी एक घन्टे से भाषण दे रहे हैं?
  • तुम इतने दिनों से इस शहर में कहां रह रहे हो?
  • उसे एक घन्टे से कौन पुकारता रहा है?
  • चोर दो महीने से कहां छुपता रहा है?
  • तुम कई दिन से काम क्यों नहीं कर रहे हो?
  • वह दो दिन से खाना क्यों नहीं खा रही है?

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.