Present Continuous Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/present-continuous-tense/
Present Continuous Tense

Present Continuous Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Present Continuous Tense में कार्य जारी रहता है। Present Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं।

Example:

  • राम स्कूल जा रहा है।
  • Ram is going to school.
  • प्रधान मंत्री जी स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे हैं।
  • The prime minister is not delivering the speech on the stage.
  • लड़के मैदान में खेल रहे हैं।
  • Boys are playing in the ground.
  • मैं स्कूल में पढ़ा रहा हूँ।
  • I am teaching in the school.
  • राधा खाना बना रही है।
  • Radha is making food.
  • क्या मोहन कक्षा में शोर मचा रहा है?
  • Is Mohan making a noise in the class?
  • तुमको कौन पढा रहा है?
  • Who is teaching you?
  • आदि।

पहचान : रहा है , रही है , रहे है , रहा हूँ

Rule : Sub + (is/am/are) + V4 + Obj

Note :

  • I – के साथ am helping verb का प्रयोग किया जाता है. 
  • We, You, They, और अन्य Plural Noun – के साथ are helping verb का प्रयोग किया जाता है. 
  • He, She, It, Name, और अन्य Singular Noun – के साथ is helping verb का प्रयोग किया जाता है. 

Rules of Translation अनुवाद करने के नियम

  • सबसे पहले subject लिखते हैं।
  • इसके बाद subject के अनुसार is, are, या am में से कोई एक लिखते हैं।
  • यदि subject एक वचन (singular number)हो तो is लिखते हैं।
  • यदि subject बहुवचन (plural number) हो are तो लिखते हैं।
  • I के साथ am का use होता है ।
  • इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखते हैं।
  • इसके बाद object लिखते हैं।
  • इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखते हैं।

Formula:

Subject + is/are/am + verb (fist form)ing + object + ………

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

  • वह पत्र लिख रही है।
  • She is writing a letter.
  • हम वहाँ जा रहे है।
  • We are going there.
  • मैं क्रिकेट खेल रहा हूँ।
  • I am playing cricket.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

जिन वाक्यों में ‘नहीं’ या not होता है ऐसे वाक्यों को negative या नकारात्मक sentence कहा जाता है।
इन वाक्यों का अनुवाद करते समय is, are, am के बाद not लिखते हैं।

Formula:

Subject + is/are/am + not + verb (first form) ing + object + …………

  • वे फिल्मे नहीं देख रहे है।
  • They are not watching a film.
  • शिक्षक अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहे है।
  • The teacher is not teaching English.
  • वह यहाँ नहीं आ रहा है।
  • He is not coming here.

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के शुरू में क्या हो:
Present continuous tense हो या कोई और tense हो, जब हिन्दी वाक्य के शुरु में ‘क्या’ हो तो अँग्रेज़ी में translate करते समय ‘क्या’ के लिए what नहीं लिखते हैं बल्कि उस tense की helping verb लिखते हैं।

Formula:

Is/Are/Am + subject + verb (1st form) ing + object +………

  • क्या तुम उसे बुला रहे हो ?
  • Are you calling him?
  • क्या वे अंग्रेजी बोल रहे है ?
  • Are they speaking English?
  • तुम वहाँ कैसे जा रहे हो ?
  • How are you going there?

Interrogative Sentences Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question हो:

Formula:

Question word + is/are/am + subject + verb (1st form)ing + object + …….

  • तुम वहाँ क्या कर रहे हो?
  • What are you doing there?
  • वे कहाँ रह रहे हैं?
  • Where are they living?
  • आप अंग्रेजी क्यों बोल रहे है ?
  • Why are you speaking English?
  • यहाँ क्रिकेट कौन खेल रहा है?
  • Who is playing cricket here?
  • यह काम कौन कर रहा है?
  • Who is doing this work?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

जब Interrogative वाक्य में not भी आ रहा हो तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Negative Sentences कहते हैं।
Negative Interrogative sentences को translate करते समय verb से पहले not लिखते हैं। बाकी rules interrogative की तरह हैं।

Example:

  • क्या तुम आज दफ्तर नहीं जा रहे हो?
  • Are you not going to office today?
  • क्या ये लडकियाँ स्कूल नहीं जा रही हैं?
  • Are these girls not going to school?
  • क्या धोबी हमारे कपडे नहीं धो रहा है?
  • Is the washer-man not washing our clothes?
  • क्या इस जंगल में हमें नहीं कोई देख रहा है?
  • Is no one looking us in this forest?
  • क्या तुम अब नहीं पढ रहे हो?
  • Are you not studying now?
  • क्या जंगल में मोर नहीं नाच रहा है?
  • Is the peacock not dancing in the forest?
  • क्या लडकियाँ किताब नहीं पढ रही हैं?
  • Are the girls not reading the book?
  • क्या पुलिस चोर को नहीं पकड रही है?
  • Is the police not catching the thief?
  • तुम अपना गृह कार्य क्यों नहीं कर रहे हो?
  • Why are you not doing your homework?
  • तुम आजकल हमारे घर क्यों नहीं आ रहे हो?
  • Why are you not coming to our home now a days?

इसे भी पढ़ें: Present Perfect Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

Exercise for Practice:

  • सब लोग तुम्हारी तरफ देख रहे हैं।
  • सीमा आज मेरे घर आ रही है।
  • बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।
  • हम फिल्म नहीं देख रहे हैं।
  • हवाई जहाज़ हवा में नहीं उड रहा है।
  • क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है?
  • क्या तुम मुंबई हीरो बनने जा रहे हो?
  • क्या ये सब लोग फ़िल्म देख रहे हैं?
  • तुम इस अंधेरी रात में कहां जा रहे हो?
  • तुम मुझे इस तरह क्यूँ देख रहे हो?
  • राम अपना गृह कार्य क्यों नहीं कर रहा है?
  • क्या ये लडकियाँ स्कूल नहीं जा रही हैं?
  • क्या रसोईया हमारे लिए खाना नहीं बना रहा है?

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.