How to viral your Brand (अपने ब्रांड को वायरल कैसे करें)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/how-to-viral-your-brand/
How to viral your Brand

How to viral your Brand / अपने बिजनेस ब्रांड को वायरल कैसे करें?

दोस्तों कोई भी बिज़नसमैन जब कोई नया ब्रांड बनाता है तो उसकी हमेशा से यह चाहत होती है कि वह अपने बिजनेस ब्रांड को वायरल कर सके, उसे लोगों की जुबान पर पहुँचा सके यानि कि बहुत पोपुलर बना सके. हमारा आज का आर्टिकल इसी विषय को लेकर है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे टिप्स जिसका उपयोग करके आप अपने बिजनेस को नई उंचाई पर ले जा सकते हैं, उसको वायरल कर सकते हैं, लोगों की जुबान पर ला सकते हैं. How to viral your Brand

पैसे खर्च करके तो किसी भी ब्रांड को वायरल किया जा सकता है लेकिन आज हम आपको बताएँगे कुछ जेन्युइन टिप्स जिससे आप बिना कुछ खर्च किये ये काम आसानी से कर सकते हैं: 

1. अपने उपभोक्ताओं की भावनाओं से जुड़िये

ये सबसे जरुरी बात है. आपका ऐड क्या दर्शाता है? क्या आप लोगों को सिर्फ इनफार्मेशन दे रहे हैं या आप अपने उपभोक्ता अपने दर्शकों से जुड़े भी हैं. दोस्तों कोई भी व्यक्ति आपमें इंटरेस्टेड नहीं है. वो नहीं जानना चाहता कि आप कौन हैं? आप कौन सा राग छेड़ रहे हैं ये महत्वपूर्ण है. आपका ऐड उसकी जिन्दगी से कितना जुड़ा है ये मायने रखता है
आप केवल अपने प्रोडक्ट की बात मत करिए उसे लोगो की भावनाओं को जोडिये. उनको बताइए कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. How to viral your Brand

इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे प्रेरणादायक कहानी/ 10 पैसे से 10000 करोड़ तक का सफ़र

आजतक दुनिया में जितनी भी ऐड वायरल हुई हैं वो कहीं ना कहीं लोगों से बहुत गहरे जुडी हैं, लोगों ने उसे फील किया है. अगर आपके ऐड में एक सोशल रेस्पोंसीबल स्टोरी है तो लोग उसे भूल नहीं सकते

2. लोगों का ध्यान आकर्षित करिए

आपके ऐड में ऐसे पॉइंट्स होने चाहिए जिससे लोग आकर्षित हो सकें. कई बार हम इसके लिए ऐसी चीजों का सहारा लेते हैं जो आपके बिजनेस बिलकुल भी सम्बंधित नहीं होती हैं लेकिन क्यूंकि वो चीजें ध्यान आकर्षित करती हैं इसलिए उनका इस्तेमाल किया जाता है

3. जिंगल्स का इस्तेमाल करिए

आपके ब्रांड का ऐड ऐसा होना चाहिए जिससे उसके खत्म होने के बाद भी वो लोगो के दिमाग में रहे. इसके लिए जिंगल्स से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. अपने बहुत सारे पुराने ऐड्स देखें होंगे जो इतने पुराने होने के बाद भी लोगों की जुबान पर हैं जैसे सौन्दर्य साबुन निरमा, सौन्दर्य साबुन निरमा या बोल मेरे लिप्स अंकल चिप्स अंकल चिप्स, विक्स की गोली लो खिचखिच दूर करो इत्यादि ऐसे ही बहुत सारे ऐड्स हैं जो लोगों की जुबान पर रटे हुए हैं ये सब इन जिंगल्स की वजह से है जो ऐड के खत्म होने के बाद भी लोगों को उससे जोड़े रहती है और लोग उसे गुनगुनाते रहते हैं

दोस्तों ये टिप्स विवेक बिंद्रा के हैं जो पेशे से एक मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच हैं

How to viral your Brand

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.