3 Habits to be Rich (अमीर बनाने वाली 3 आदतें)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/3-habits-to-be-rich/
3 Habits to be Rich

3 Habits to be Rich/ 3 आदतें जो आपको एकदिन अमीर बना देंगी/ Ameer banane wali aadaten 

दोस्तों, दुनिया में कौन सा इन्सान ऐसा होगा जो अमीर नहीं बनना चाहता है? सबको अमीर बनने की चाह होती है. वो अलग बात है कि कुछ लोग बन जाते हैं और ज्यादातर लोग रोजमर्रा की उलझनों में ही जिन्दगी गवां देते हैं

आज हम आपको उन तीन आदतों के बाते में बताने जा रहे हैं जो आपको अमीर बहुत अमीर बना सकती हैं 3 Habits to be Rich

कुछ आदतें ऐसी हैं जो आपको सफलता के राह पे ले आ सकती हैं. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको ये जरुर फॉलो करनी चाहिए

अमीर बनाने वाली तीन आदतें (3 Habits to be Rich)

3. सोचना नही करना

अमीर लोग जो भी सोचते हैं उसे केवल सोच तक ही सीमित नहीं रखते वो उसपे बहुत जल्द और बहुत ही तेज गति से कार्य करना आरम्भ कर देते हैं

किसी भी कार्य के बारे में सोचना उसे पूरा करने का प्रथम सोपान है. सोचना बहुत जरूरी है इसी सोच से ही हम उस कार्य की रूप रेखा तैयार करते हैं लेकिन यहाँ आपको ये ध्यान देने की जरुरत है कि सिर्फ सोचना पर्याप्त नहीं है हमें उस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. सोचना बहुत आसान है और ज्यादातर लोग जो असफल हैं वो सिर्फ सोचते हैं. वो अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर नहीं आ पाते और यही उनकी असफलता कि सबसे बड़ी वजह है

जो सफल लोग हैं वो कुछ भी कल पे नहीं छोड़ते. वो ऐसे काम करते हैं जैसे कल है ही नहीं. और जो भी व्यक्ति इस मानसिकता में आ जाता है उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता 3 Habits to be Rich

इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे प्रेरणादायक कहानी/ 10 पैसे से 10000 करोड़ तक का सफ़र

आपके पास जो भी आइडियाज, टैलेंट और योजनाये हैं उसपे तुरंत काम करना शुरू कर दीजिये.. आइडियाज किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं हैं.. ध्यान रखिये आप नहीं तो कोई और.. कोई और जरुर उस काम को करेगा और सफल होगा इसलिए जो भी यूनिक आईडिया आपके दिमाग में है उसे किसी को बताने से पहले उसपे काम करना शुरू करें

2. अपने समय की कीमत समझें

क्या आप अपना समय बर्बाद करते हैं? क्या आपके दोस्तों का ग्रुप बहुत बड़ा है? क्या आप हर किसी के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं.. बाद के दो पोइंट सामाजिक स्तर पे आपकी लोकप्रियता बढा सकते हैं आपको बहुत अच्छा फील करा सकते हैं लेकिन अगर आपका उद्देश्य बड़ा और सफल आदमी बनना है तो आपको थोडा सोचना पड़ेगा

अकेला आदमी तेज चलता है इसलिए कम समय में दूर तक चलता है ये फैक्ट है. लेकिन कहने वाले ये भी कहते हैं कि ग्रुप में चलने वाला आदमी देर तक चलता है

अब आपको निर्णय लेना है कि आपको दूर तक चलना है या देर तक चलना है

समय सीमित है उसका सदुपयोग करें. अपने समय को अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने में खर्च करें ना कि महफ़िल लूटने में. वैसे भी फकीरों की महफ़िल में रंग नहीं जमता.. पहले सफल बनिए और उसके बाद देखिये महफ़िल लूटने में कितना मजा आता है

समय ही धन है (Time is Money) 

किसी दुसरे को अपनी जिन्दगी में इतना महत्व मत दीजिये कि वो आपके कीमती समय को अपने हिसाब से खर्च कराये

1. अनिश्चितता की स्थिति में भी निर्णय लेने की क्षमता

अगर आप अनिश्चितता की स्थिति में भी निर्णय लेने में कामयाब होते हैं तो बेशक आज नहीं तो कल आप सफल होंगे. एक्शन लेना ही बहुत बड़ी बात है. अगर आप किसी काम को करने की ठान लेते हैं और बिना परिणाम की परवाह किये उसे अमल में लाते हैं तो निश्चय ही आप सफल होंगे

अनिश्चितता की स्थिति में सही गलत का निर्णय लेने के लिए आप चिंतन करते हैं ये सही है और ये जरुरी भी है लेकिन अगर कुछ दिनों में ही आप स्थिति से उबर कर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाते तो अमीर बनने का सपना भूल जाइए. 3 Habits to be Rich

किसी भी समस्या को एनालाइज करिए ओवरएनालाइज नहीं. ये ना तो आपके सेहत के लिए ठीक है ना ही आपके पॉकेट के लिए. अगर सफल होना चाहते हैं तो जो भी निर्णय लेना है जल्दी लीजिये.. समय आपके लिए रुकेगा नहीं

जो भी करना है करिए, दिल से करिए और एक दिन आप देखेंगे कि सफलता आपके कदम चूमेगी

आपने सुना होगा

“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुम से मिलाने में लग जाती है”

3 Habits to be Rich

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.