Why Kansiram Slapped Ashutosh आखिर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को बहुजन नेता कांसीराम ने थप्पड़ क्यों मारा था?

Ad:

why kansiram slapped ashutosh
why kansiram slapped ashutosh

Why Kansiram Slapped Ashutosh / आखिर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को बहुजन नेता कांसीराम ने थप्पड़ क्यों मारा था?

वह साल था 1996 का. बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक कांसीराम के घर के बाहर पत्रकारों की भीड़ जमा हुई थी. कांसीराम बार-बार पत्रकारों को जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन क्रांतिकारी पत्रकार आशुतोष उनकी बाइट लेने पर अड़े हुए थे. यूं तो कांसीराम को काफी शांत रहने वाला नेता माना जाता है लेकिन कई बार उनका गुस्सा भी सुर्खियों में रहा. जब आशुतोष नहीं माने तो कांसीराम ने उनके गाल पर चट से एक तमाचा जड़ दिया.

कहा जाता है कि आशुतोष के सितारे इसी थप्पड़ ने बदल दिए थे. इस थप्पड़ कांड के बाद उनकी चर्चा हर जगह होने लगी उनका करियर ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ने लगा. IBN7 ज्वाइन करने से पहले आशुतोष आजतक के साथ करीब 11 वर्षों तक जुड़े रहे. टीवी टुडे में संवाददाता के पद से शुरू हुआ सफर एग्जीक्यूटिव एडिटर तक चला.

आख़िर मामला क्या था?

बात 1996 की है कांसीराम अपने आवास पर थे और आवास के बाहर पत्रकारों की भीड़ जमा थी पत्रकार उनके कमरे में घुसकर इंटरव्यू लेने के लिए उतारू थे तभी कांसीराम को घर से बाहर निकलते हुए देखकर पत्रकारों में उनकी बाइट लेने के लिए होड़ मच गई. पहले तो कांसीराम ने सबको जाने का आग्रह किया लेकिन जब आशुतोष नहीं माने तो उनको एक थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं, कांसीराम के कार्यकर्ताओं ने आशुतोष और वहां मौजूद महिला पत्रकारों को भी धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया था. इस बात पर काफी विवाद हुआ था और कांसीराम की भी खासी आलोचना हुई थी. Why Kansiram Slapped Ashutosh

इसे भी पढ़ें: आशुतोष ने आम आदमी पार्टी क्यों छोड़ दी?

उस समय चैनलों पर बार-बार यह विडियो दिखाया गया और एक रिपोर्टर के रूप में आशुतोष एक जाना पहचाना नाम बन गए.

फिर कब वायरल हुआ था वीडियो?

बात आई-गई हो गई और अब कांसीराम भी नहीं रहे लेकिन जब आशुतोष ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की तब यह वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ. कुछ समय बाद जब आशुतोष ने दिल्ली में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना होने पर विवादित बयान दिया था, तब भी यह वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ. यही नहीं 1996 में जिस वीडियो की सभी ने आलोचना की थी, बाद में यही वीडियो आशुतोष को सबक सिखाने और गलती का नतीजा दिखाने का प्रतीक बन गया था.

Why Kansiram Slapped Ashutosh

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.