What is UI UX website Hindi (किसी वेबसाइट में UI और UX क्या होता है)?

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/what-is-ui-ux-website-hindi/
What is UI UX website Hindi

What is UI UX website Hindi / किसी वेबसाइट में UI और UX क्या होता है?/ What is UI & UX in a Website? What is the difference between UI & UX in a Website?

UI का फुल फॉर्म होता है: User Interface
UX का फुल फॉर्म होता है: User Experience

UI of a Website

UI का मतलब होता है User Interface. मतलब कि आपकी वेबसाइट देखने में कैसी है? आपने कौन सी थीम यूज़ की हुयी है?  वेबसाइट का फॉण्ट क्या है? उसका कलर कैसा है? आपकी वेबसाइट यूजर को कितनी पसन्द आती है? आती भी है या नहीं आती है? ये सारे पार्ट्स UI के अंतर्गत आते हैं. 

UI किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मान लीजिये आपने एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट बनायी, उसपे आपने बहुत अच्छी अच्छी जानकारियां रखी हुयी हैं. हो सकता है कि ये जानकारियाँ यूजर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हों और उसे आसानी से और कहीं भी ऐसी जानकारी ना मिल पाए लेकिन अगर आपके वेबसाइट का UI यूजर को पसंद नहीं आएगा तो वो उसे नहीं पढ़ेगा. या ये भी हो सकता है कि उसे पढनी भी पड़े तो वो ज्यादा देर तक नहीं रुकेगा जबकि आपकी वेबसाइट की सफलता के लिए यूजर का engagement आपकी वेबसाइट के साथ होना बहुत जरुरी है.

इसे भी पढ़ें: बिना कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे एक अच्छी वेबसाइट कैसे बनाएं?

इसलिए किसी भी वेबसाइट के सफलता के लिए उसका UI अच्छा होना बहुत जरुरी है. आपको अपनी वेबसाइट पे ये ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि उसके फॉण्ट अच्छे हों, कलर ऐसे हों कि यूजर की आँखों को चुभे नहीं और उसकी डिजाईन और नेविगेशन इतना अच्छा हो कि यूजर को सारी जानकारियाँ एक क्लिक पर मिल जाएँ. आपको ये हमेशा ध्यान रखना पड़ेगा कि यूजर इरिटेट ना हो. What is UI UX website Hindi

UX of a Website

UX का मतलब होता है User Experience. मतलब कि आपकी वेबसाइट के साथ यूजर का experience कैसा है? मान लीजिये आपने एक e-commerce वेबसाइट बनायीं है, आपने अपने वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स रखें हैं, आपके सारे प्रोडक्ट्स अच्छे हैं और दाम भी किफ़ायती है लेकिन अगर वेबसाइट UX अच्छा नहीं होगा तो यूजर इससे प्रोडक्ट्स कभी नहीं खरीदेगा. किसी वेबसाइट का UX ये डिफाइन करता है कि उसपे प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कैसी है? सारे एक टाइप के प्रोडक्ट्स एक साथ हैं या नहीं? अगर कोई यूजर प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो वो उस प्रोडक्ट को easily अपने कार्ट में ऐड कर पा रहा है या नहीं? आपकी वेबसाइट का checkout बटन सही जगह पे है या नहीं? यूजर को कोई सामान खरीदने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही?

मतलब कि UX का सारा मामला स्ट्रेटेजी का है.. इसमें आपको दिमाग लगाना होगा कि किसी भी यूजर की खरीदारी को आप कितना आसान बना देते हैं, वो कितनी आसानी से प्रोडक्ट्स सेलेक्ट कर पता है और कितनी आसानी से उसे खरीद पाता है

उम्मीद है कि UI और UX का फंडा आपको क्लियर हो गया होगा. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें. आप इस वेबसाइट पे अपने सुझाव भी कमेंट में दे सकते हैं. हम आपके सुझाव के अनुसार वेबसाइट को बेहतर बनाने का भरसक प्रयास करेंगे. 

धन्यवाद 

Ad:

13 Comments

  1. थोड़ा और विस्तार में बताओ भाई इतना तो हम भी समझते है इंटरनेट में इससे ज्यादा मौजूद है, UX / UI के बारे में आप हिंदी में क्या एक्स्ट्रा बता सकते है वह थोड़ा खुल के बताइये इस टॉपिक पे.

    • जरूर.हम आर्टिकल अपडेट के समय और जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.