Voter card online form/ Voter ID Card Online (ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं) अगर आपको राज्य की वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराना है या अपने वोटर कार्ड में किसी गलती को सुधरवाना है तो अब आपको चुनाव कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे. Voter ID Card में सुधार का यह काम अब घर बैठे इंटरनेट की मदद से आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाकर नाम को शामिल करने या गलती को सुधारने के लिए आवेदन करना होगा. साइट पर निर्धारित फॉर्म भरकर यह काम बहुत आसानी से किया जा सकता है.
इसके अलावा भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक वेब आधारित एप्लिकेशन की भी शुरुआत की है. यह एप नए रजिस्ट्रेशन के बारे में SMS एलर्ट के जरिए अफसरों को सूचित करता है. पहले चुनावी कार्यालय को घर-घर का सर्वे कराना पड़ता था. इसमें बूथ स्तर के अधिकारियों की सेवाएं ली जाती थीं. ये हर एक घर में जाकर लिस्ट में वोटरों के नाम और पते को जांचते थे. लेकिन, अब नई ऑनलाइन सुविधा मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों को लिस्ट को तेजी से अपडेट करने में मदद करेगी. Voter card online form
देशभर में तकरीबन 7,500 निर्वाचन अधिकारियों को नए प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है. यह रजिस्ट्रेशन और बदलाव के बारे में उन्हें SMS के जरिए अलर्ट करता है.
Apply for Voter card (वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करें): Apply for new Voter card, Correction in Voter Card,
जानकारी: आप यहाँ से नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करा सकते हैं और वोटर कार्ड को आधार से जोड़ सकते हैं.
Application Fee (एप्लीकेशन फीस): कोई शुल्क नहीं
Eligibility
- आप भारत के नागरिक हों
- आपका जन्म भारत में हुआ हो
- आप पागल या वित्तीय रूप से दिवालिया ना हों
Age Limit (उम्र सीमा)
- न्यूनतम उम्र: 18 साल
- अधिकतम उम्र: कोई सीमा नहीं
Documents required for Voter ID card (वोटर कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज)
आर्म्स लाइसेंस / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट/ राशन कार्ड/ पेंशन कार्ड फोटो के साथ/ फोटो id कार्ड केंद्र या राज्य सरकार से जारी हुआ/ 10th की मार्कशीट इत्यादि इनमे से जो भी आपके पास हो
इसे भी पढ़ें: PAN कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म खोलिए
- अपना मोबाइल नम्बर डालिए
- OTP डालिए
- अपना बेसिक डिटेल भरिये
- फोटो और सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करिए
- पते का प्रमाण राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल हो सकता है.
- आप अपने अनुरोध की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं.
- आपका वोटर आईडी कार्ड एक महीने में रिलीज कर दिया जाएगा.
वोटर कार्ड में करेक्शन (शुद्धिकरण) कैसे करें
- अगर आपके पास पहले से वोटर कार्ड है जिसमे कोई गलती है तो करेक्शन लिंक ओपन करिए
- अपना मोबाइल नम्बर डालिए
- OTP डालिए
- अपना डिटेल चेक करिए और जहाँ गलती है वहां सही करिए
- सबमिट बटन पर क्लिक करिए
नए वोटर कार्ड के रजिस्ट्रेशन लिए यहाँ क्लिक करिए
ऑनलाइन करेक्शन के लिए यहाँ क्लिक करिए
अगर आप NRI हैं तो नए वोटर कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करिए
अपना नाम चुनावी सूची में देखने के लिए यहाँ क्लिक करिए
अपने एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए यहाँ क्लिक करिए
किसी परेशानी के लिए ऑनलाइन शिकायत यहाँ दर्ज कराएँ
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करिए
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के फायदे (Benefits Of apply Voter ID Card online)
वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करने के मुख्यत: दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करना एक बहुत ही सरल और टाइम बचाने वाली प्रक्रिया है। ऑनलाइन अप्लाई करने के बहुत सारे फायदे हैं जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति ऑफलाइन को छोड़कर ऑनलाइन वोटर कार्ड के लिए ही अप्लाई करता है। Voter card online form
- वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से आप एक लंबी लाइन मे लगने तथा समय खराब करने की प्रक्रिया से बच जाते है।
- आप जब चाहे तब अप्लाई कर सकते है तथा वोटर कार्ड आपको अपने घर पर मिल जाता है।
- आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आप अपने वोटर कार्ड का ऑटोमैटिक स्टेटस प्राप्त करते है।
- अगर आप अपने कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको अपना कार्ड 1 महीने के अंदर ही मिल जाता है इसके विपरीत जब आप ऑफलाइन अप्लाई करते है तो वोटर कार्ड प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है। कभी कभी यह समय 9 से 10 महीने का भी हो सकता है।
वोटर आईडी कार्ड के लिए स्टेटस चेक करने का तरीका (How to check status of Voter id card)
एक बार वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन वोटर कार्ड या मतदाता पहचान पत्र का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल की वेबसाइट पे जाएँ। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
- Reference id (संदर्भ आईडी) दर्ज करें जो आपको मतदाता पहचान पत्र और फॉर्म नम्बर के समय मिलती है।
- इसके बाद “ट्रैक स्टेटस” पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर आपके मतदाता पहचान पत्र की स्तिथि प्रदर्शित की जायगी।
वोटर आईडी कार्ड को सत्यापित करने का तरीका (How to verify Voter id card)
- सरकार की अधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ। इस विशेष वेबसाइट में सभी विवरण शामिल हैं जो आपको ऑनलाइन मतदाता पहचान आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। आप प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी जान सकते हैं।
- यदि आप पहली बार वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर रहें हैं, तो आपको फॉर्म 6 पर विवरण भरना होगा। आवश्यक दस्तावेज के साथ आपको विधिवत रूप से भरा फॉर्म जमा करना होगा। दस्तावेजों को स्कैन किया जाना चाहिए और आवेदन के पासपोर्ट आकर की छवियों को जहाँ भी आवश्यक हो, संलग्न किया जाना चाहिए।
- अधिकारिक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी आपके निवास नजदीकी चुनावी कार्यालय में भेजी जानी चाहिए। यह सलाह दी जाती है कि आप ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करते समय सावधानी बरतें।
- जब आप दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करते हैं तो उनकी ठीक से जाँच की जाती है। एक चुनाव अधिकारी आपके पड़ोसियों और आस पडोस के अन्य सदस्यों से बात करके आपके पते की पुष्टि करता है। Voter card online form
क्या हैं वोटर आईडी कार्ड (What Is Voter ID Card in Hindi)
वोटर आईडी कार्ड, जिसे एलेक्टोर्स आइडेंटिटी कार्ड (इपिक) भी कहा जाता है एक फोटो पहचान पत्र है जो भारत के चुनाव आयोग द्वारा मतदान के योग्य सभी व्यक्तियों को जारी किया जाता हैं। वोटर आईडी कार्ड बनाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को वोटिंग के लिए रजिस्टर करना है, जो वोटिंग के लिए योग्य हैं। जब चुनाव के समय वोटर वोट देने के लिए जाता है तो सबसे पहले वोटर का पहचान पत्र चेक किया जाता है। चेक करते समय व्यक्ति का नाम तथा उसका रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया जाता है। वोट देने के पहले व्यक्ति का वोटर कार्ड चुनाव ऑफिसर के पास उपस्थित लिस्ट से चेक किया जाता है तथा मैच होने पर ही व्यक्ति को वोट देने के लिए अनुमति दी जाती है। एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक फेक वोटिंग की संभावना को टालने के लिए व्यक्ति की उंगली पर निशान लगाया जाता है। Voter card online form
वोटर आईडी कार्ड या चुनाव कार्ड का उपयोग (Election card uses)
- एक भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड का निम्नलिखित उपयोग है-
- यह कार्ड व्यक्तिगत पहचान का एक स्वीकृत रूप है।
- मतदाता पहचान पत्र एक पावती के रोप में कार्य करता है कि कार्डधारक एक पंजीकृत मतदाता है।
- कार्ड में कई पहचान विशेषताएँ शामिल हैं जैसे आवेदक के हस्ताक्षर, फोटो, फिंगरप्रिंट आदि जो कार्डधारक के लिए अतिरिक्त आश्वासन प्रदान करते हैं।
- किसी चुनाव के मामले में, धारक को कई बार मतदान करने से रोकने के लिए कार्ड (अंकन के माध्यम से) प्रावधान करता है।
- यह निश्चित रूप से निश्चित पते के साथ मतदाताओं के लिए पहचान के रूप में विशेष रूप से उपयोगी है। Voter card online form
वोटर आईडी कार्ड क्यों जरुरी हैं? (Why is Voter id card important)
निम्नलिखित कारणों से भारतीय नागरिकों के लिए वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं-
यह एक तरह का पहचान प्रमाणपात्र है: यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योकि यह पहचान प्रमाण का एक मान्य रूप है। वोटर आईडी कार्ड विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में स्वीकार किये जाते हैं, जिनकी आवश्यकता तब होती है जब व्यक्ति को बीमा कंपनियों, ऑनलाइन ट्रेवल कंपनियों, गैस कम्पनियां, बैंक आदि जैसे पहचान के एक वैध रूप को प्रस्तुत करना हो। इसके अलावा सभी सरकारी चलने वाली एजेंसियां, बीमा प्रदाता, दावे फर्म, बैंक जैसे बंधक प्रदाता, उनके अनुरोध पर कार्यवाही करने के लिए आवेदकों को एक वोटर आईडी नंबर प्रदान करने के लिए कहते हैं। Voter card online form
चुनाव में वोट देने के लिए जरुरी: यदि आप किसी भी चुनाव के दौरान अपना मत डालना चाहते हैं तो उसके लिए वोटर आईडी आवश्यक है। यदि आपके पास एक वैध मतदाता पहचान पत्र हैं, और आपका नाम आपके स्थानीय क्षेत्र के मतदाता सूची में मौजूद है तो आप मतदान कर सकते हैं. Voter card online form
गैर निवासी राज्य के मतदाता सूची में पंजीकरण: वोटर आईडी कार्ड किसी भी व्यक्ति को अपने राज्य के निवास स्थान के अलावा अन्य राज्य के मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करने की अनुमति देने का एक और उद्देश्य है। यह विशेष रूप से उपयोगी है। यदि कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से स्थानांतरित हो गया है, और अपने स्थानीय क्षेत्र / निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी सूची में दाखिला लेना चाहता है। Voter card online form
Leave a Reply