Use of Will Have (Will Have to/Shall Have to का प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-will-have/
Use of Will have

Use of Will have to and Shall have to in Hindi / Will have to / Shall have to का प्रयोग

यहाँ पर हम सीखेंगे कि verb “to have” के साथ infinitive का प्रयोग सकैसे करते हैं. Infinitive का मतलब होता है “to + verb” जैसे- to go, to eat, to learn, to run, to beat आदि। आप इस तरह के sentences को इंग्लिश में तब तक translate नहीं कर पाओगे जब तक आपको shall have to तथा will have to के बारे में जानकारी नहीं होगा।  

पहचान: ना होगा , ना पड़ेगा

Rule: Sub + will have to + V1+ Obj

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में क्रिया (verb) के साथ “ना होगा, ना पड़ेगा” आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्यों का इंग्लिश ट्रांसलेशन बनाने के लिए वाक्य के कर्ता (subject) के अनुसार shall have to तथा will have to का प्रयोग किया जाता है।

जैसे- मुझे जाना होगा, तुम्हे खाना पड़ेगा, राधा को नाचना होगा, तुम्हे दवा खाना पड़ेगा आदि। 

नीचे दी गयी सारणी में हम देखेंगे कि किन subject के साथ shall have to का प्रयोग होता है और किनके साथ will have to का।(मैं), we (हम, हम लोग) के साथ Shall have to का प्रयोग तथा बाकि सभी subject जैसे He, she, they, you, name के साथ will have का प्रयग किया जाता है.

PersonSingularPlural
First Personमुझे खेलना होगा। I shall have to play.हमे / हम लोगों को खेलना होगा। We shall have to play.
Second Personतुमको खेलना होगा। You will have to play.आपलोगो को खेलना होगा। You will have to play.
Third Personउसे/राम को खेलना होगा। He / She / It / Ram will have to play.उन्हें/लडको को खेलना होगा। They / The boys will have to play.

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • मुझे यह काम कल करना होगा / मुझे यह कम कल करना पड़ेगा |
  • I will have to do this work tomorrow.
  • उसे आज यहाँ आना होगा |
  • He will have to come here today.
  • बच्चों को क्लास में अंग्रेजी बोलनी होगी |
  • The children will have to speak English in class.

Negative (नकारात्मक वाक्य)

Use of Shall have to and Will have to with Negative Sentences in Hindi

Rule: Subject + will / shall + not + have + Infinitive.

  • मुझे उसको रुपये नहीं देने होंगे |
  • I will not have to give money.
  • बच्चों को यह कविता याद नहीं करनी होगी |
  • The children will not have to memorize this poem.
  • हमें उससे कुछ नहीं पूछना होगा |
  • We will not have to ask him anything.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

Use of Shall have to and Will have to with Interrogative Sentences in Hindi
Rule: Will / Shall + Subject + (not) + have + Infinitive?

  • क्या उसे मेरे भाई से बात करनी होगी ?
  • Will he have to talk to my brother?
  • हमें इन सवालों का जवाब क्यों देना होगा ?
  • Why will we have to answer these question?
  • मुझे इसके लिए क्या करना होगा ?
  • What will I have to do for this ?

Use of Shall have to and Will have to with What When Why Where How etc in Hindi

When / Why / How + shall / will + Subject + (not) + have + Infinitive?

  • मुझे नयी दिल्ली कैसे जाना होगा?
  • How shall I have to go to New Delhi?
  • उसे आज्ञा क्यों माननी पड़ेगी?
  • Why will he have to obey?
  • आपको वह काम कब करना पड़ेगा?
  • When will you have to do that work?
  • भारतीय विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत क्यों करनी पड़ेगी?
  • Why will Indian students have to work hard?
  • मुझे रात को काम कैसे नहीं करना होगा?
  • How shall I not have to work at night?

Use of Will have

कुछ अन्य उदाहरण

  • मुझे पढना होगा। I shall have to read.
  • रमेश को पढना पड़ेगा। Ramesh will have to read.
  • उसे बाजार जाना होगा। He will have to go to the market.
  • रमेश को खाना खाना पड़ेगा। Ramesh will have to eat food.
  • मुझे पानी पीना होगा। I will have to drink water.
  • राधा को दवा खानी पड़ेगी। Radha will have to eat medicine.
  • तुम्हे पत्र लिखना होगा। You will have to write a letter.
  • बिद्यार्थी को कड़ी मेहनत करनी होगी। Students will have to do hard work.
  • हमे गरीबो की सेवा करनी पड़ेगी। We shall have to serve the poor.
  • आप लोगो को परीक्षा देना होगा। You shall have to take an exam.
  • राजू और रमेश को दिल्ली जाना पड़ेगा। Raju and Ramesh will have to go to Delhi.
  • तुम्हे यह काम करना होगा। You will have to do this work.
  • उन्हें रोज अभ्याश करना पड़ेगा। They will have to practice daily.

इसे भी पढ़ें: Would Have to का प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.