Use of Must have / Must have का English Grammar में प्रयोग
Must have का प्रयोग उन हिंदी वाक्यों में किया जाता है जिनके अंत में अवश्य चुका हैं / चुकी हैं / चुके हैं आता है . इस तरह के हिंदी वाक्यों का पहचानने का सबसे सरल उपाय ये है कि-
ये वाक्य इंगित करते हैं कि यह काम अवश्य ही किया जा चुका होगा.
जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में “अवश्य चुका हैं” लिखा रहता है, उस क्रिया का अनुवाद Must have में होगा.
सभी Subjects के साथ Must have का प्रयोग किया जाता हैं.
Rule:
Subject + must + have + V³ + Obj.
Person | Singular | Plural |
First Person | मैं अवश्य खा चुका हूँ. I must have eaten. | हमलोग अवश्य खा चुके हैं. We must have eaten. |
Second Person | आप अवश्य खा चुके हैं. You must have eaten. | आपलोग अवश्य खा चुके हैं. You must have eaten. |
Third Person | वह / राम अवश्य खा चुका हैं. He / She / It / Ram must have eaten. | वे लोग / लड़के अवश्य खा चुके हैं. They / The boys must have eaten. |
Affirmative (साधारण वाक्य)
- वह अपना काम अवश्य पूरा कर चुका है |
- He must have completed his work.
- तुम उससे अवश्य मिल चुके हो |
- You must have met him.
- वे मेरा नाम अवश्य जान चुके है |
- They must have known my name.
- बच्चे घर अवश्य पहुँच चुके है |
- The children must have reached home.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Use of Must have with Negative Sentences in Hindi
Rule:
Subject + must + not + have + V³ + Obj.
- आपने चाय अवश्य नहीं पीया हैं.
- You must not have drunk tea.
- आप उसका पता अवश्य नहीं भूले हैं.
- You must not have forgotten his address.
- आपलोगों ने अपने कमरों की सफाई अवश्य नहीं की हैं.
- You must not have cleaned your rooms.
- आपलोगों ने मछली अवश्य नहीं खाया हैं.
- You must not have eaten fish.
- उसने अपना काम अवश्य पूरा नहीं किया हैं.
- He must not have completed his work.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
- क्या आप उसे रुपये अवश्य दे चुके है?
- Must you have given him money?
- क्या वह आपका पता अवश्य भूल चुकी है?
- Must she have forgotten your address?
- क्या तुम उसके सवाल का जवाब अवश्य दे चुके है ?
- Must you have answered his question?
- क्या बच्चे घर अवश्य पहुँच चुके है ?
- Must the children have reached home?
Use of Must have with What When Why Where How etc in Hindi
Rule:
When / Why / How + must + Subject + (not) + have + V³ + Obj?
- आप कैसे चाय अवश्य पी चुके हैं?
- How must you have drunk tea?
- आप क्यों उसका पता अवश्य भूल चुके हैं?
- Why must you have forgotten his address?
- आपलोग कैसे अपने कमरों की सफाई अवश्य कर चुके हैं?
- How must you have cleaned your rooms?
- आपलोग कैसे मछली अवश्य खा चुके हैं?
- How must you have eaten fish?
- वह कब अपना काम अवश्य पूरा कर चुका हैं?
- When must he have completed his work?
Use of Must have
Leave a Reply