Use of Having to / Having to का प्रयोग
Having to का प्रयोग उन हिंदी वाक्यों में किया जाता है जिनके अंत में “ना पड़ रहा है” आता है. इस तरह के हिंदी वाक्यों का पहचानने का सबसे सरल उपाय ये है कि-
ये वाक्य इंगित करते हैं कि कर्ता को मजबूरी में यह काम करना पड़ रहा है वरना उसकी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी.
जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में “ना पड़ रहा है” लिखा रहता है, उस क्रिया का अनुवाद Having to में होगा. Having to का प्रयोग Is / Am और Are के साथ किया जाता है.
सभी Subjects के साथ Having to का प्रयोग किया जाता हैं.
- I के साथ Am + Having to
- He / She / It / Ram के साथ Is + Having to
- तथा अन्य के साथ Are + Having to का प्रयोग किया जाता है.
Rules:
Subject + am / is / are + having + to + V¹ + Obj.
Person | Singular | Plural |
First Person | मुझे पढ़ना पड़ रहा हैं. I am having to read. | हमलोगों को पढ़ना पड़ रहा हैं. We are having to read. |
Second Person | आपको पढ़ना पड़ रहा हैं. You are having to read. | आपलोगों को पढ़ना पड़ रहा हैं. You are having to read. |
Third Person | उसको / उसे / राम को पढ़ना पड़ रहा हैं. He / She / It / Ram is having to read. | उनलोगों / लड़कों को पढ़ना पड़ रहा हैं. They / The boys are having to read. |
Affirmative (साधारण वाक्य)
- उसे अंग्रेजी सीखनी पड़ रही है |
- He is having to learn English.
- मुझे यहाँ रहना पड़ रहा है |
- I am having to live here.
- हमें रात में पढाई करनी पड़ रही है |
- We are having to study in night.
Negative (नकारात्मक वाक्य)
Use of Having to ( Am Is and Are ) with Negative Sentences in Hindi
Subject + am / is / are + not + having + to + V¹ + Obj.
- उसे दवाई नहीं लेनी पड़ रही है |
- He is not having to take medicine.
- आपको यह काम नहीं करना पड़ रहा है |
- You are not having to do this work.
- हमें कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ रही है |
- We are not having to do hard work.
Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)
Use of Having to (Am / Is / Are) with Interrogative Sentences in Hindi
Am / Is / Are + Subject + (not) + having + to + V¹ + Obj?
- क्या उसे वहाँ अंग्रेजी बोलनी पड़ रही है?
- Is she having to speak English there?
- तुम्हारे भाई को शराब क्यों पीनी पड़ रही है?
- Why is your brother having to drink wine?
- तुम्हे अकेले क्यों रहना पड़ रहा है?
- Why are you having to live alone?
Use of Having to ( Am Is and Are ) with What When Why Where How etc. in Hindi
When / Why / How + am / is / are + Subject + (not) + having + to + V¹ + Obj?
- मुझे अंग्रेजी क्यों सीखनी पड़ रही हैं?
- Why am I having to learn English?
- हमलोगों को यहाँ क्यों रहना पड़ रहा हैं?
- Why are we having to live here?
- आपको तेज क्यों दौड़ना पड़ रहा हैं?
- Why are you having to run fast?
- आपको वहाँ कब जाना पड़ रहा हैं?
- When are you having to go there?
- आपलोगों को रात में क्यों पढ़ना पड़ रहा हैं?
- Why are you having to study in the night?
Use of Having to
Knowledge hub
Thank you. Keep Reading
Very well explained