Use of Have to (Have to / Has to का प्रयोग)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/use-of-have-to/
Use of Have to

Use of Have to / Have to / Has to का English Grammar में प्रयोग

Have to का प्रयोग हिन्दी के ऐसे वाक्यों में होता है जिसके अंत मे ना हैं, ता है आता हैं। जैसे जाना है, कमाना है, करना है, पड़ता है, दोड़ता है आदि।

Simple sentences में = Subject + have to + verb1 + objects

Negative sentences में = Subject + do + not + have to + verb1 + objects

Interrogative sentences में = Do + subject + have to + verb1 + object

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है जहां simple वाक्य में subject I, You, We, They हों वहाँ पर तो have to ka use होता है लेकिन सिर्फ simple वाक्य में जहां subject He, She, It हो वहां पर have to के स्थान पर has to ka use होता है. लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की हमेशा helping verb के साथ have to का ही use होता है.

पहचान : ना है, नी है, ने है, पड़ता है, पड़ती है, पड़ते है

Rule : Sub + have to / has to + V1+ Obj

NOTE :
I, we, you, they, plural noun = have to

he, she, it, name, singular noun = has to

Affirmative (साधारण वाक्य)

  • तुम्हे चाय पीनी है / तुम्हे चाय पीनी पड़ती है |
  • You have to drink tea.
  • उसे क्रिकेट खेलना है |
  • He has to play cricket.
  • मुझे उससे बात करनी है |
  • I have to talk to him.
  • हमें उससे आज मिलना है |
  • We have to meet him today.

Use of Have to

Negative (नकारात्मक वाक्य)

  • हमें यह काम नहीं करना है |
  • We have not to do this work.
  • शिक्षक को अंग्रेजी नहीं पढ़ानी है |
  • The teacher has not to teach English.
  • बच्चों को आज स्कूल नहीं जाना है |
  • The children have not to go to school today.
  • आपको उससे बात नहीं करनी है |
  • You have not to talk to him.

Interrogative (प्रश्नवाचक वाक्य)

  • क्या उसे मुझसे बात करनी है ?
  • Has he to talk me?
  • क्या आपको उससे नहीं मिलना है ?
  • Have you not to meet him?
  • हमें वहाँ कब पहुचना है ?
  • Where have we to reach there?
  • बच्चों को अंग्रेजी क्यों सीखनी है ?
  • Why have the children to learn English?

Use of Have to

इसे भी पढ़ें: Had to का English Grammar में प्रयोग

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.