उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने के बाद UP Police Constable DV PST यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) ने 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को होने वाली उप्र पुलिस सिपाही भर्ती-2018 की मापतौल (PST) और शैक्षणिक दस्तावेजों (DV) की जांच की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। इन दो दिनों के दौरान डी-22 और डी-23 कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों की डीवी पीएसटी जांच होने वाली थी।
यूपीपीबीपीबी ने नोटिस जारी कर के कहा है कि अपरिहार्य कारणों से (सम्भवतः CAA के विरोधस्वरूप उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने की वजह) 21 दिसंबर और 22 दिसंबर की जांच प्रक्रिया को स्थगित किया जा रहा है।
नोटिस में कहा गया है कि-
- डी-22 कैटेगरी की डीवी, पीएसटी अब 31 दिसंबर, 2019 को होगी जो पहले 21 दिसंबर को होने वाली थी।
- डी-23 कैटेगरी के उम्मीदवारों की डीवी, पीएसटी जांच अब 2 जनवरी, 2020 को होगी जो कि पहले 22 दिसंबर को होने वाली थी।
संभवत: डीवी पीएसटी जांच कार्यक्रम को नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ चले रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते टाला गया है।
डीवी के लिए जरुरी दस्तावेज
डीवी के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेट्स की जरूरत होगी: जैसे निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश राज्य) प्रमाण पत्र, ओ बी सी (अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रमाण पत्र, एस सी (अनुसूचित जाति), एस टी (अनुसूचित जनजाति) प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि।
यूपीपीबीपीबी पर एक और नोटिस
यूपीपीबीपीबी ने नोटिस जारी कर यह भी कहा है कि पीईटी व पीएसटी में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होना होगा। पुरुष उम्मीदवार को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ना होगा। वहीं महिला उम्मीदवार को 14 मिनट में 2.5 किमी दौड़ना होगा। जो अभ्यर्थी तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वे भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
Leave a Reply