ULFA Full Form (United Liberation Front of Assam)

Ad:

https://www.hindisarkariresult.com/ulfa-full-form/
ULFA Full Form

ULFA Full Form in Hindi, ULFA: United Liberation Front of Assam (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम)

ULFA का फुल फॉर्म “United Liberation Front of Assam” (यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम) है. यह भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में सक्रिय एक प्रमुख आतंकवादी और उग्रवादी संगठन हैं। सशस्त्र संघर्ष के द्वारा असम को एक स्वतन्त्र राज्य बनाना इसका लक्ष्य है। भारत सरकार ने इसे सन् 1990 में प्रतिबन्धित करने के बाद इसे एक ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में वर्गीकृत किया है।

ULFA का परिचय एवं संक्षिप्त इतिहास

उत्तरपूर्वी भारत में सक्रिय ढ़ेर सारे आतंकवादी संगठनों में से एक आतंकवादी संगठन ULFA है। ULFA का पूरा नाम (ULFA Full Form) यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रण्ट ऑफ़ असम है। लेकिन संगठन उल्फा के नाम से ही ज्यादा प्रचलित है। ULFA की स्थापना का मकसद सैन्य संघर्ष के जरिये सम्प्रभु समाजवादी असम को स्थापित करना था. इसकी स्थापना  भीमकान्त बुरागोहाँइ, राजीव राजकोँवर अर्फ अरबिन्द राजखोवा, गोलाप बरुवा उर्फ अनुप चेतिया, समिरण गोगई उर्फ प्रदीप गोगई, भद्रेश्वर गोहाँइ और परेश बरुवा ने 7 अप्रैल 1979 में शिवसागर के रंघर में की थी. ऐसा माना जाता है कि 1986 में उल्फा का सम्पर्क नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नागालैण्ड (एनएससीएन) और म्यान्मार में सक्रिय संगठन काछिन रेबेल्स से हुआ। 1989 में इसे बांग्लादेश में कैम्प लगाने की छूट मिल गयी और 1990 के आते-आते उल्फा ने कई हिंसक वारदातों को अंजाम दिया। अमेरिकी गृह मन्त्रालय ने अन्य सम्बन्धित आंतकवादी संगठनों की सूची में ULFA को भी शामिल किया है। संगठन के प्रमुख नेता परेश बरुवा (कमाण्डर-इन-चीफ), अरबिन्द राजखोवा (चेयरमैन) अनुप चेतिया (जनरल सेक्रेटरी) (वर्तमान में बांग्लादेश सरकार की कस्टडी में है), प्रदीप गोगोई (वाइस चेयरमैन) असम सरकार की कस्टडी में है.

ULFA स्वयं को भारत के विरुद्ध सम्प्रभु और स्वतन्त्र असम की स्थापना में संघर्षरत क्रान्तिकारी राजनीतिक संगठन कहता है। ULFA का कहना है कि असम कभी भी भारत का हिस्सा नहीं था। ULFA का दावा है कि असम जिन ढेर सारी परेशानियों का सामना कर रहा है। उनमें राष्ट्रीय पहचान सबसे प्रमुख समस्या है। इसलिए ULFA स्वतन्त्र दिमाग से संघर्षरत लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। ऐस लोग जो नस्ल, जनजाति, जाति, धर्म और राष्ट्रीयता से प्रभावित नहीं हैं।

भारत सरकार ने ULFA को आतंकवादी संगठनों (ULFA Full Form) की श्रेणी में रखा है और प्रीवेंशन एक्ट के तहत ULFA को प्रतिबन्धित किया है। भारत ने ULFA के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा संचालित ऑपरेशन बजरंग शुरू किया है। सरकार ने ULFA पर पाकिस्तानी ISI और बांग्लादेशी आसूचना DGFI से सम्पर्क बना भारत के विरुद्ध छद्म युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है।

ULFA की प्रमुख वारदातें

ULFA वामपन्थी विचारधारा को मानने वाला संगठन है और उसका सम्बन्ध माओवादियों से भी है। ऐसे भी दावे किये जाते हैं कि उसके कई सदस्यों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया है। ULFA की प्रमुख वारदातें निम्नलिखित हैं:

  • 1990 में व्यवसायी लॉर्ड स्वराज पॉल के भाई सुरेन्द्र पॉल की हत्या
  • 1991 में रूसी इंजीनियर का अपहरण और बाद में अन्य लोगों के साथ उसकी हत्या
  • 1997 में सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ भारतीय कूटनीतिज्ञ का अपहरण कर हत्या
  • 2000 में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी नगेन शर्मा की हत्या
  • 1997 में असम गण परिषद के मुख्यमन्त्री प्रफुल्ल कुमार महन्त की हत्या की कोशिश
  • 2003 में असम में कार्यरत बिहारी मजदूरों की हत्या
  • 15 अगस्त 2004 में बम विस्फोट में कुछ बच्चों समेत 15 लोगों की हत्या
  • जनवरी 2007 में 62 हिन्दी भाषियों विशेषकर बिहारी मजदूरों की हत्या
  • 15 मार्च 2007 गुवाहाटी में बम ब्लास्ट 6 लोग घायल

असम के अलगाववादी संगठनों की सूची

असम में 35 से भी ज्यादा अलगाववादी संगठन (ULFA Full Form) सक्रिय हैं। पाकिस्तानी आसूचना अभिकरण ISI भारत में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए हमेशा से ही साजिशें रचता रहा है। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों को सहायता देने के लिए कुख्यात आसूचना अभिकरण ISI बांग्लादेशी आसूचना अभिकरणों के साथ मिलकर भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय विद्रोही संगठन उल्फा को संगठित करने का प्रयास जोर शोर से कर रही है।

  • असम के प्रमुख अलगाववादी संगठनों की सूची निम्नलिखित है:
  • युनाइटेड लिबरेशन फ़्रण्ट ऑफ़ असम (उल्फा)
  • नेशनल डेमोक्रेटिक फ़्रण्ट ऑफ़ बोडोलैण्ड (एनडीएफबी)
  • युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सॉलिडेरिटी (यूपीडीएस)
  • कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ)
  • डिमा हालिम डाओगा (डीएचडी)
  • कार्बी लांग्री नेशनल लिबरेशन फ़्रण्ट (केएलएनएलएफ)
  • कार्बी नेशनल वॉलियण्टर्स (केएनवी)
  • राभा नेशनल सिक्योरिटी फोर्स (आएनएसएनफ)
  • कोच राजवंशी लिबरेशन आर्गनाइजेशन (केआरएलओ)
  • हमार पीपुल्स कोन्वेशन (एचपीसी-डी)
  • कार्बी पीपुल्स फ़्रण्ट (केपीएफ)
  • तिवा नेशनल रिवोल्यूशनरी फोर्स (टीएनआरएफ)
  • बिरसा कमाण्डो फोर्स (बीसीएफ)
  • बंगाली टाइगर फोर्स (बीटीएफ)
  • आदिवासी टाइगर फोर्स (एटीएफ)
  • आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी ऑफ़ असम (आनला)
  • गोरखा टाइगर फोर्स (जीटीएफ)

इसे भी पढ़ें: RAW का फुल फॉर्म क्या है?

  • बराक वेली यूथ लिबरेशन फ़्रण्ट (बीवीवाइएलएफ)
  • युनाइटेड लिबरेशन फ़्रण्ट ऑफ़ बराक वेली
  • मुसलिम युनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ असम (मुल्टा)
  • मुसलिम युनाइटेड लिबरेशन फ़्रण्ट ऑफ़ असम (मुल्फा)
  • मुसलिम सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ असम (एमएससीएफ)
  • युनाइटेड लिबरेशन मिलिशिया ऑफ़ असम (उल्मा)
  • इसलामिक लिबरेशन आर्मी ऑफ़ असम (आईएलएफ)
  • मुसलिम वॉलण्टियर फोर्स (एमवीएफ)
  • मुसलिम लिबरेशन आर्मी (एमएलए)
  • मुसलिम सिक्योरिटी फोर्स (एमएसएफ)
  • इस्लामिक सेवक संघ (आइएसएफ)
  • इसलामिक युनाइटेड रिफॉर्मेशन प्रोटेस्ट ऑफ़ इंडिया (आईयूआरपीआई)
  • यूनाइटेड मुसलिम लिबरेशन फ़्रण्ट ऑफ़ असम (यूएमएलएफए)
  • रिवोल्युशनरी मुसलिम कमाण्डोज (आरएमसी)
  • मुसलिम टाइगर फोर्स (एमटीएफ)
  • हरकत उल मुजाहिद्दीन
  • हरकत उल जेहाद
  • आदम सेना (एएस)

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.