UAN Full Form in Hindi, UAN: Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर)
UAN का फुल फॉर्म है” Universal Account Number” (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर). यह हर प्राइवेट सेक्टर एंप्लाइज के लिए बहुत जरुरी होता है और इसके बारे में सबको पता होना चाहिए। बिना UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) के बिना आप EPF अकाउंट एक्टिव नहीं रख सकते। आज के समय में EPFO की सभी सुविधाएं UAN नंबर (UAN Full Form) से जुड़ चुकी हैं। EPF पासबुक, PF बैलेंस, EPF ट्रांसफर, EPF अपडेट, UAN कार्ड जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं आपको यूएन नंबर के द्वारा ही प्रदान की जाती हैं। UAN के द्वारा कई कामों को बड़ी आसानी से किया जा सकता है। विभिन्न पीएफ खातों को एक ही यूएएन नंबर से संलग्न करके आप अपने पीएफ खातों का विवरण बड़ी आसानी से कहीं भी देख सकते हैं।
UAN की शुरुवात
UAN की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अक्टूबर 2014 में किया था। UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) एक स्पेशल नंबर होता है जिसके द्वारा इंपलाई अपने पीएफ अकाउंट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) बदला नहीं जा सकता है। आप कई कंपनियों में काम कर सकते हैं। लेकिन आपका UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) एक ही रहेगा।
UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। 10/10/ 2016 तक प्रोविडेंट फंड आर्गेनाईजेशन द्वारा सभी एक्टिव EPF मेंबर्स को लगभग 7. 86 करोड़ UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) अलॉट किए गए थे। 15 करोड़ से भी ज्यादा EPF मेंबर इसमें शामिल हो रहे हैं। इन सभी EPF मेम्बेर्स को EPFO डिपार्टमेंट द्वारा UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) जारी किया जा रहा है।
UAN नंबर की आवश्यकता क्या है?
UAN नंबर को जारी करने का मुख्य उद्देश्य PF धारकों को नियोक्ताओं से परेशानी से बचने हेतु, एवं PF से संबंधित कार्य हेतु स्वयं पर निर्भर करने के लिए लागू किया गया है। कई बार कंपनियां अपने कर्मचारियों का साथ देने के बजाय उन्हें कई तरीके से परेशान करती हैं। जैसे नौकरी छोड़ने की बात करने पर यदि कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ना चाहता है, तो उसे धमकियां दी जाती हैं। जैसे यदि वह अभी नौकरी छोड़ देगा तो उसका PF फॉर्म में साइन नहीं किया जाएगा। वह अपना PF नहीं निकाल पायेगा। इसके साथ ही कई बार देखा गया है कि कर्मचारी द्वारा जमा किया गया PF फार्म कंपनियों (UAN Full Form) द्वारा PF ऑफिस तक समय पर नहीं पहुंचाया जाता है। जिसकी वजह से कर्मचारी को समय पर अपना PF का पैसा नहीं मिल पाता है। इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) जैसी सुविधा को कर्मचारियों के हित में जारी किया है। UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) से कर्मचारी को जीवन में एक बार ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। और उसके पश्चात कर्मचारी के सभी कार्य आसानी से वह स्वयं ही कर सकता है।
यदि आप अपने UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। तो आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं। UAN से आप EPF के कई कामों को बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही इसके द्वारा आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं जो निम्नलिखित हैं:
- आप UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) मैं अपने अनेक PF खातों को संलग्न कर सकते हैं।
- पीएफ खातों की ताजा पासबुक आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप कभी भी अपनी KYC अपडेट कर सकते हैं।
- अपने PF की निकासी आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
- आप अपना PF ऑनलाइन ही ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
- आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: KCC का फुल फॉर्म क्या है?
- भविष्य में कर्मचारियों के हित में जारी की जाने वाली सभी सुविधाएं UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) से जुड़ेंगी। उनका भी लाभ आप प्राप्त कर सकेंगें।
- यूनिफाइड पोर्टल की हेल्प से आप कभी भी ऑनलाइन EPF UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) डिटेल्स में संशोधन कर सकते हैं।
- UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) एक्टिवेशन होने के बाद आप अपने EPF स्टेटस को बड़ी आसानी से मिस कॉल अथवा SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
- UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) ऑटोमेटिकली आपके जॉब बदलने से EPF बैलेंस को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर देता है।
UAN कार्ड कैसे बनवाएं?
कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में केवल एक बार ही UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) के लिए एक्टिवेशन करा सकता है। एक बार एक्टिवेशन होने के पश्चात कर्मचारी वही UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) भविष्य में सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए उपयोग कर सकता है। समय-समय पर किसी बदलाव होने पर वह अपना केवाईसी अपडेट कर सकता है। उसी में कर्मचारी अपने पुराने अथवा नए पीएफ खातों को जोड़ भी सकता है। UAN (यूएएन) Number प्राप्त करने के लिए कई सारे तरीके उपलब्ध है।
आप अपनी सुविधानुसार UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं:
- अपने नियोक्ता से
- कंपनी के एचआर एंड एडमिन विभाग से
- SMS द्वारा
- ऑनलाइन UAN पोर्टल द्वारा
- PF नंबर द्वारा
- आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड नंबर द्वारा
UAN के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
आज लगभग सभी कामों को इंटरनेट से जोड़ दिया गया है। जिससे यूजर को काफी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) के लिए भी आप ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करके अपना UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) एक्टिवेट कर सकते हैं। UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER (UAN) एक्टिवेशन होने के पश्चात आप विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं।
Leave a Reply