Sun Surya Hindi (सूर्य या सूरज के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य)

Sun Surya Hindi / सूर्य या सूरज के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य / Amazing facts about Sun in Hindi

सूर्य (Sun) हमारे सौर मंडल का प्रधान है. यह एक गैसीय गोला है जिसमे हाइड्रोजन 71%, हीलियम 26.5% और अन्य तत्व 2.5% होता है. ये हमारी गैलेक्सी से लगभग 30000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है

ये गैलेक्सी के केंद्र के चारो ओर 250 किलोमीटर/ सेकंड की गति से परिक्रमा कर रहा है. इसका परिक्रमण काल (गैलेक्सी के चारो ओर घुमने में लगा समय) 25 करोड़ वर्ष है जिसे ब्रह्माण्ड वर्ष (Cosmos Year) कहते हैं Sun Surya Hindi

सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है. इसका मध्य भाग 25 दिनों में और ध्रुवीय भाग 35 दिनों में एक घूर्णन करता है सूर्य का केन्द्रीय भाग क्रोड़ (core) कहलाता है जिसका तापमान 1.5 X 10^7 डिग्री सेंटीग्रेड तथा इसका बाहरी तापमान 6000 डिग्री सेंटीग्रेड है

सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत क्या है (Source of Sun’s energy)?

वैज्ञानिक हेंस बेथ (Hans Bethe) के अनुसार 10^7 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर सूर्य के केंद्र में 4 हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है. अर्थात सूर्य के केंद्र पर नाभिकीय संलयन होता है जो सूर्य की अथाह ऊर्जा का स्रोत है Sun Surya Hindi

इसे भी पढ़ें: पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा और उसके बारे में दिलचस्प तथ्य

सूर्य की दीप्तिमान सतह को प्रकाश मंडल (Photo Sphere) कहते हैं. प्रकाश मंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है. इसे वर्णमंडल (Chromosphere) कहते हैं और यह लाल रंग का होता है

सूर्यग्रहण क्या होता है और ये कैसे होता है (What is Solar Eclipse)?

जब कभी दिन के समय सूर्य और पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा के आ जाने से सूर्य की चमकती सतह चन्द्रमा के कारण दिखाई नहीं पड़ती है तो इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं.

Full Solar Eclipse

आंशिक सूर्यग्रहण: जब सूर्य का एक भाग छिप जाता है तो उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं.

पूर्ण सूर्यग्रहण: जब पूरा सूर्य ही कुछ समय के लिए छिप जाता है तो उसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं.

पूर्ण सूर्यग्रहण हमेशा आमवस्या (New Moon) को ही होता है

सूर्यग्रहण के समय बाहर क्यों नहीं निकलना चाहिए?

सूर्यग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को सूर्य किरीट (Corona) कहते है. इसे सूर्य का मुकुट भी कहा जाता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य किरीट (Corona) से ही प्रकाश की प्राप्ति होती है. सूर्य किरीट (Corona) X-ray उत्सर्जित करता है. यही कारण है कि जब पूर्ण सूर्यग्रहण होता है तो बाहर निकलने या सूर्य को नंगी आँखों से देखने के लिए मना किया जाता है ताकि उत्सर्जित X-ray आपको किसी तरह से नुकसान ना पहुंचाए Sun Surya Hindi

सूर्य की उम्र कितनी है (Age of Sun)?

  • सूर्य की उम्र 5 बिलियन वर्ष है. भविष्य में सूर्य लगभग 10^11 वर्ष तक ऊर्जा देता रहेगा
  • सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग 8 मिनट 16.6 सेकंड का समय लगता है
  • सौर ज्वाला को उत्तरी ध्रुव पर औरोरा बोरियालिस तथा दक्षिणी ध्रुव पर औरोरा ऑस्ट्रेलिस कहते हैं

सूर्य के धब्बे (चलते हुए गैसों के खोल) का तापमान आसपास के तापमान से 1500 डिग्री सेंटीग्रेड कम होता है. सूर्य के धब्बों का एक पूरा चक्र 22 वर्षों का होता है जिसमे 11 वर्षों तक यह धब्बा बढ़ता है तथा बाद के 11 वर्षों तक यह धब्बा घटता है. जब सूर्य की सतह पर यह धब्बा दिखलाई देता है, उस समय पृथ्वी पर चुम्बकीय झंझावात (Magnetic storms or Magnetic disturbances) उत्पन्न होते हैं. इससे चुम्बकीय सुई की दिशा बदल जाती है तथा रेडिओ, टेलीविज़न और बिजली चालित मशीनों में गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है Sun Surya Hindi

  • सूर्य पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है और पृथ्वी को सूर्य के तापमान का केवल 2 अरबवां भाग ही मिलता है
  • सूर्य का व्यास 13 लाख 92 हजार किलोमीटर है, जो पृथ्वी के व्यास का लगभग 110 गुना है 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp