Student Tips Hindi / विद्यार्थियों के लिए 7 वो बातें जो उन्हें कभी नहीं करनी चाहिए / Best Tips for Students in Hindi
दोस्तों, विद्यार्थी जीवन आपके जीवन काल का वो महत्वपूर्ण समय होता है जो आपके आने वाले जीवन की दिशा और दशा को निर्धारित करता है. आप अपने जीवन में जो कुछ भी करना चाहते हैं या जो भी बनना चाहते हैं उसकी पूरी नींव यहीं रखी जाती जाती है. आप अपने जीवन में कितना सफल होंगे, यह सब यहीं निर्धारित होता है. इसलिए यह बहुत जरुरी है कि आप सचेत रहें और सिर्फ वही काम करें जिससे आपको जीवन में नित्य सफलता प्राप्त हो.
आज हम आपको वो 7 बातें बताने जा रहें हैं जो एक विद्यार्थी को कभी भूल के भी नहीं करनी चाहिए.
ईर्ष्या से बचिए
कभी किसी के प्रति ईर्ष्या महसूस मत करिए, चाहे वह आपकी उम्र का हो या बड़ा हो. आपको हमेशा अन्य लोगों की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। अगर आपकी कक्षा में कोई अमीर बच्चा है, तो आप उसके पिता से प्रेरणा ले सकते हैं। अन्य लोगों को सफल होते देखकर आपको विश्वास होना चाहिए कि मैं भी यह कर सकता हूँ। Student Tips Hindi
शराब और सिगरेट से दूर रहिये
आजकल देखा जाता है कि कम उम्र में ही बच्चे फिल्मों और अन्य माध्यमों से प्रभावित होकर सिगरेट और शराब का सेवन करने लगते हैं. इनमें ज्यादातर वो बच्चे होते हैं जो घर परिवार से दूर पढाई के लिए हॉस्टल वगैरह में रहते हैं. शराब और सिगरेट कभी भी आपके लिए अच्छे साबित नहीं होंगे और बाद में आपको अवश्य ही पछताना पड़ेगा. कभी धूम्रपान मत कीजिये, मैं तो यह तक कहूँगा कि कभी सिगरेट और शराब को हाथ तक मत लगाइए क्योंकि ये आदत अगर एकबार लग गयी तो फिर जल्दी छूटती नहीं है. ऐसे दोस्त बनाइये जो इन सब चीजों से दूर रहते हैं.
अपनी आर्थिक स्थिति का घमंड मत कीजिये
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है तो इसे भगवान की कृपा मानिए कि आपको ऐसे परिवार में जन्म मिला. अपनी आर्थिक या सामाजिक स्थिति के कारण कभी भी किसी का अनादर मत करिए. आपके लिए हर कोई समान सम्मान का हकदार होना चाहिए और सम्मान का स्तर कभी भी उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति से निर्धारित नहीं होना चाहिए।
सेक्स या अन्य दुर्व्यसन से दूर रहिये
सेक्स एक ऐसी भावना है जो हर किसी टीनएजर में बहुत तीव्र होती है. यह हार्मोन्स का एक ऐसा प्रभाव होता है जो उम्र के इस नाजुक मोड़ पर बहुत तीव्र होता है. इससे हमेशा बचिए क्योंकि यह आपकी बहुत सारी मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक ऊर्जा को नष्ट कर देगा. अपने आपसे एक वचन लीजिये कि आपको विवाह पूर्व सेक्स सम्बन्ध के बारे में सोचना भी नहीं है. सेक्स गलत नहीं है, लेकिन आप उम्र के जिस मोड़ पर है, वहाँ पर ये आपको पूरी तरह से दिग्भ्रमित और पथभ्रष्ट कर सकता है. आजकल अविवाहित भारतीय लोगों के लिए भी यह बहुत आम हो गया है, लेकिन मेरा विश्वास कीजिये इसमें कुछ भी खास नहीं है. Student Tips Hindi
इसे भी पढ़ें: नए नए कमाने वाले युवकों के लिए कुछ सुझाव
क्रिकेट और अन्य खेलों को देखने में अपना कीमती समय बर्बाद मत करिए
क्या आपको नहीं पता कि क्रिकेट का एक पूरा खेल देखने में आप अपने पूरे दिन का कीमती कम से कम 7 घंटे का समय बर्बाद कर देते हैं? यही नहीं, इसके अलावा भी आपकी पसंदीदा क्रिकेट टीम की हार आपको काफी समय तक उद्देलित और विचलित करती है? तो भैया ऐसा शौक क्यों पालना? वो सब पेशेवर खिलाड़ी होते हैं, उनको इस चीज का पैसा मिलता है, यही उनका पेशा है. उनको हार जीत इतनी विचलित नहीं कर सकती जितना आपको प्रभावित कर सकती है, तो फिर आप इसमें क्यों फंसे हैं? क्रिकेट एक अच्छा खेल है. इसे खेलिए और इसका लुफ्त लीजिये. लेकिन भगवान के लिए इसे अपने आप को प्रभावित मत करने दीजिये. यह भी एक व्यसन है. जितनी जल्दी इसे समझ लीजिये उतना बेहतर है.
दोस्तों की देखादेखी किसी रिलेशनशिप में मत पड़िए
आपके दोस्तों की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हैं तो ये जरुरी नहीं कि आपकी भी हो. बहुत हद तक यही बात सही है कि ऐसे रिश्ते आपके लिए सही नहीं हैं. आपका कोई क्रश हो सकता है तो अभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करिए और अपने आप को उस काबिल बनाइये कि लोग आपसे प्रेरणा ले सकें और आपको अपना क्रश बनायें Student Tips Hindi
महिलाओं/ पुरुषों का अपमान मत कीजिये
अगर आप पुरुष हैं तो एक सच्चे पुरुष बनिए. एक मर्द बनिए और एक सच्चा मर्द कभी भी किसी महिला का अपमान नहीं करता. किसी का अपमान करना या उसे नीचा दिखाने में कुछ भी गर्व करने वाली बात नहीं है. ठीक यही बात एक महिला के लिए भी है. आप कभी भी अपने आप को विक्टिम की तरह प्रस्तुत मत कीजिये. आप जो चाहे वो कर सकती हैं, जो चाहे वो बन सकती हैं. स्त्री पुरुष के बीच की प्रतिस्पर्धा सिवाय बेवकूफी के कुछ भी नहीं है. सबका सम्मान कीजिये, क्योंकि सम्मान करने वालों को ही सम्मान मिलता है.
दिखावे से बचिए
कभी भी विलासिता की वस्तुओं पर पैसा खर्च मत करिए. हालांकि अगर आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है और आप इसका खर्च उठा सकते हैं तो भी जरुरी नहीं कि आप आईफोन खरीदने के लिए घरवालों पर दबाव डालें, या महंगे और ट्रेंडी कपड़े या एक ट्रेंडी गैजेट खरीदें, सिर्फ इसलिए कि यह आपके दोस्तों के पास है.
दोस्तों, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर कीजिये. हम आपको जीवन में सफल होने की कामना करते हैं
Leave a Reply