Simple General Physics Hindi (सामान्य भौतिक विज्ञान)

Simple General Physics Hindi / परीक्षा उपयोगी सामान्य भौतिक विज्ञान

  • भौतिकी यानि Physics ग्रीक शब्द Nature यानि प्रकृति से बना है. भौतिकी के अन्दर प्रकृति व प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन किया जाता है
  • मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं: 1. मूल मात्रक 2. व्युत्पन्न मात्रक
  • मूल मात्रक 7 हैं: लम्बाई, द्रव्यमान, समय, विद्दुत धारा, ताप प्रकाश तीव्रता तथा प्रकाश की मात्रा
  • वे मात्रक जो मूल मात्रकों से उत्पन्न होते हैं और उनपर निर्भर रहते हैं उन्हें व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं. जैसे: वेग, त्वरण, बल आदि
  • मात्रकों की 4 प्रणालियाँ होती हैं: 1. C.G.S पद्धति 2. F.P.S पद्धति 3. M.K.S. पद्धति 4. S.I. पद्धति. इनमे से SI पद्धति को अंतर्राष्ट्रीय मानक पद्धति कहा जाता है
  • सदिश राशि: वह भौतिक राशि जिसमे दिशा एवं परिमाण दोनों होते हैं जैसे विस्थापन, वेग, त्वरण, बल, भार, संवेग, आवेग, धारा घनत्व, विद्दुत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र आदि
  • अदिश राशि: वह भौतिक राशियाँ जिसमे केवल परिमाण होता है और दिशा नहीं होती उनको अदिश राशियाँ कहते हैं जैसे: द्रव्यमान, दूरी, समय, चाल, आयतन, घनत्व, दाब, कार्य, ऊर्जा, शक्ति, ताप, आवेश, विभव, विद्दुत धरा, आवृति, विशिष्ट ऊष्मा, गुप्त ऊष्मा आदि
  • भौतिक राशि की विमा: किसी भी भौतिक राशि का मात्रक प्राप्त करने के लिए मूल मात्रकों को जिन घातो (Powers) से उठाना पड़ता है, वे घात ही उस भौतिक राशि की विमा कहलाते हैं. ये लम्बाई, द्रव्यमान, और समय के मूल मात्रक क्रमश: [L], [M], [T] से निरुपित किये जाते हैं
  • बल: बल वह भौतिक राशि है जो किसी वस्तु पर लगकर उसे विस्थापित करती है, या करने का प्रयास करती है
  • जड़त्व: जब तक कोई बल आरोपित ना हो तब तक वस्तुओं का अपनी विरामावस्था में बने रहने का अन्तर्निहित गुण ही जड़त्व कहलाता है
  • सौर दिवस (Solar Day) पृथ्वी अपने कक्ष पर एक बार घुमने में जितना समय लेती है उसे सौर दिवस कहते हैं
  • कार्य: किसी वस्तु पर बल लगाने से यदि उसमे विस्थापन उत्पन्न होता है, तभी कार्य हुआ माना जाता है

Simple General Physics Hindi

इसे भी पढ़ें: माप तौल के विभिन्न मात्रक

Leave a Comment

error: Content is protected !!