Site icon HindiSarkariResult

Shiksha Manovigyan Hindi (शिक्षा मनोविज्ञान का परिचय)

http://www.hindisarkariresult.com/shiksha-manovigyan-hindi/

Shiksha Manovigyan Hindi

Shiksha Manovigyan Hindi / शिक्षा मनोविज्ञान / Education Psychology in Hindi

मनोविज्ञान (Psychology) को दर्शनशास्त्र (Philosophy) से मुक्त कराने का श्रेय विलियम जेम्स को जाता है. विलियम जेम्स को अमेरिका में मनोविज्ञान का जनक माना जाता है. मनोविज्ञान की शाखा शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति 1900 में मानी जाती है.

शिक्षा मनोविज्ञान (Education Psychology) का स्पष्ट स्वरुप बाद में थार्नडाईक, जड़, टरमन, प्रोबेन, हरबल आदि की वजह से प्राप्त हुआ.

प्रथम शिक्षा मनोवैज्ञानिक थार्नडाईक को माना जाता है. शिक्षा में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण का सूत्रपात रूसो ने किया. शिक्षा शब्द संस्कृत के शिक्ष धातु से बना है.

रूसो का कथन: “बालक एक पुस्तक के समान है जिसका अध्ययन प्रत्येक अध्यापक को करना चाहिए”

क्रो एंड क्रो: “शिक्षा मनोविज्ञान जन्म से वृद्धावस्था तक एक व्यक्ति के सीखने के अनुभवों का वर्णन और व्याख्या करता है”. Shiksha Manovigyan Hindi

स्किनर: मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है”.

ट्रो के अनुसार: शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षणिक प्रस्तुतियों का मनोवैज्ञानिक दृष्टि से अध्ययन है”

“Education” शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के दो शब्दों से हुई मानी जाती है:

Educare का अर्थ होता है- “पालन पोषण करना”

Educere का अर्थ होता है- “आगे बढ़ाना”

इसे भी पढ़ें: अधिगम का तात्पर्य तथा उसके नियम

अर्थात शिक्षा (Education) का अर्थ है: “बालक में अन्तर्निहित योग्यताओं को बाहर निकालना और उसके व्यवहार में परिवर्तन करना.”

शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषा

अतः मानव व्यवहार का अध्ययन कर उसमे परिवर्तन और परिमार्जन करना ही शिक्षा मनोविज्ञान (Education Psychology) है. Shiksha Manovigyan Hindi

शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति (Nature of Education Psychology)

शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपयोगिता

Shiksha Manovigyan Hindi

Exit mobile version