Planets Solar System Saurmandal Hindi (सौरमंडल के ग्रह)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/planets-solar-system-saurmandal-hindi/
Solar System Planet Saur Mandal

Planets Solar System Saurmandal Hindi / सौरमंडल के ग्रह / Planets of Solar System

सौरमंडल में कुल आठ ग्रह हैं जिनमे से केवल पांच को ही नंगी आँखों से देखा जा सकता है. वे ग्रह हैं: बुध, शुक्र, मंगल, शनि, और वृहस्पति. आकार के अनुसार ग्रहों का घटता हुआ क्रम है:

वृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल और बुध

अर्थात वृहस्पति सबसे बड़ा और बुध सबसे छोटा ग्रह है

इसे भी पढ़ें: हमारे सौरमंडल के बौने और क्षुद्र ग्रह

नोट: शुक्र और अरुण (यूरेनस) को छोड़कर अन्य सभी ग्रहों के घूर्णन और परिक्रमण की दिशा एक ही है Planets Solar System Saurmandal Hindi

बुध (Mercury)

Mercury
  • बुध (Mercury), सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह है. यह सूर्य निकलने से 2 घंटा पहले दिखाई देता है. यह सबसे छोटा ग्रह है जिसके पास कोई उपग्रह नहीं है
  • बुध (Mercury) का सबसे विशिष्ट गुण है इसमें चुम्बकीय क्षेत्र का होना
  • यह सूर्य की परिक्रमा सबसे कम समय में पूरी करता है

शुक्र (Venus)

Venus
  • शुक्र (Venus) पृथ्वी का सबसे नजदीकी ग्रह है. यह सबसे चमकीला और सबसे गर्म ग्रह है
  • इसे सांझ का तारा या भोर का तारा कहा जाता है. यह अनेक ग्रहों के विपरीत दक्षिणावर्ती (anti-clockwise) घूमता है
  • इसे पृथ्वी का भगिनी ग्रह भी कहते हैं. यह घनत्व और व्यास में पृथ्वी के समान है. इसके पास भी कोई उपग्रह नहीं है Planets Solar System Saurmandal Hindi

वृहस्पति (Jupiter)

Jupiter
  • वृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. इसे अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घंटा (सबसे कम) और सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लगते हैं
  • इसके उपग्रहों की संख्या 28 है जिसमे ग्यानीमीड सबसे बड़ा उपग्रह है

मंगल (Mars)

Mars
  • मंगल (Mars) को लाल ग्रह (Red Planet) भी कहा जाता है. इसके लाल रंग का कारण आयरन ऑक्साइड है
  • यहाँ पृथ्वी के समान दो ध्रुव हैं तथा ये 25 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है, जिसके कारण यहाँ पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है
  • इसके दिन का मान एवं अक्ष का झुकाव पृथ्वी के समान है
  • यह अपनी धुरी पर 24 घंटे में एकबार पूरा चक्कर लगाता है
  • इसके 2 उपग्रह हैं: फोबोस और डीमोस
  • सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं
  • सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलिपस मेसी और सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलम्पिया जो माउंट एवेरेस्ट से 3 गुना अधिक ऊँचा है, इसी ग्रह पर स्थित है

शनि (Saturn)

Saturn
  • शनि आकर में दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. यह आकाश में पीले तारे के समान दिखाई देता है
  • इसके तल के चारो ओर वलय (मोटी प्रकाश वाली कुंडली) का होना इसकी विशेषता है
  • इसके उपग्रहों की संख्या 30 है जो सबसे अधिक है
  • इसका सबसे बड़ा उपग्रह टीटोन है जो आकार में बुध के बराबर है
  • फ़ोबे नामक शनि का उपग्रह इसकी कक्षा में घुमने की विपरीत दिशा में घूमता है

अरुण (Uranus)

  • अरुण (Uranus) आकर में तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है. इसकी खोज 1781 ईस्वी में विलियम हर्शेल द्वारा की गयी.
  • इसके चारों ओर 9 वलयों में 5 वलयों का नाम अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और इप्सिलोन है.
  • यह अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है जबकि अन्य ग्रह पश्चिम से पूर्व की ओर घूमते हैं
  • यहाँ सूर्योदय पश्चिम की ओर तथा सूर्यास्त पूर्व की ओर होता है
  • यह अपनी धुरी पर सूर्य की ओर इतना झुका हुआ है कि लेटा हुआ दिखाई देता है, इसीलिए इसे लेटा हुआ ग्रह भी कहते हैं
  • इसके सभी उपग्रह भी पृथ्वी की विपरीत दिशा में घूमते हैं
  • इसका दिन करीब 11 घंटे का होता है और इसका तापमान 18 डिग्री सेल्सियस है
  • इसके 21 उपग्रह हैं जिनमे एरियल तथा मिरांडा प्रमुख हैं

वरुण (Neptune)

Neptune
  • वरुण (Neptune) खोज 1886 ईस्वी में जर्मन खगोलज्ञ जॉन गाले ने की थी
  • यह 166 वर्षों में सूर्य की परिक्रमा करता है तथा 12.7 घंटे में अपना धुरीय घूर्णन पूरा करता है. नई खगोलीय व्यवस्था में यह सूर्य से सबसे अधिक दूर स्थित ग्रह है
  • यह हरे रंग का ग्रह है. इसके चारों ओर बहुत ठन्डे मीथेन का बादल छाया हुआ है.
  • इसके 8 उपग्रह हैं जिनमे टाइटन प्रमुख है

पृथ्वी (Earth)

Earth
  • पृथ्वी (Earth) आकार में पांचवा सबसे बड़ा ग्रह है. यह सौरमंडल का एकमात्र ग्रह है जिसपर जीवन है
  • इसका विषुवतीय व्यास 12756 किलोमीटर और ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है
  • पृथ्वी अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री पर झुकी हुई है. तथा अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व 1610 किलोमीटर/ घंटे की रफ़्तार से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकंड में एक पूरा चक्कर लगाती है
  • पृथ्वी की इस गति को घूर्णन गति या दैनिक गति कहते हैं तथा इसी वजह से दिन रात होते हैं
  • पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरा करने 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट तथा 46 सेकंड (लगभग 365 दिन 6 घंटे ) का समय लगता है. इस गति को वार्षिक गति या परिक्रमण कहते हैं
  • पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे समय को सौरवर्ष कहा जाता है.
  • प्रत्येक सौरवर्ष कैलेंडर वर्ष से 6 घंटा बढ़ जाता है जिससे हर चौथे वर्ष में लीप वर्ष (leap year) बनाकर समायोजित किया जाता है.
  • लीप वर्ष 366 दिन का होता है जिसके कारण हर चौथे वर्ष फ़रवरी माह में 28 की जगह 29 दिन होते हैं Planets Solar System Saurmandal Hindi
  • पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन इसके अक्ष पर झुके होने के कारण तथा सूर्य के सापेक्ष इसकी स्थिति में परिवर्तन यानि वार्षिक गति के कारण होता है.
  • वार्षिक गति के कारण ही पृथ्वी पर दिन-रात छोटा बड़ा होता है
  • आकर एवं बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र के समान है. जल की उपस्थिति के कारण इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है
  • सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रोक्सिमा सेंचुरी है जो अल्फा सेंचुरी समूह का एक तारा है जो पृथ्वी से 4.22 प्रकाशवर्ष दूर है
  • पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह चन्द्रमा है

नोट: 24 अगस्त 2006 को अंतर्राष्ट्रीय खगोलविज्ञानी संघ (IAU) की प्राग बैठक में खगोलविज्ञानियों ने प्लूटो का ग्रह होने का दर्जा खत्म कर दिया क्योंकि इसकी कक्षा वृत्ताकार नहीं है और यह वरुण ग्रह की कक्षा से होकर गुजरती है. अब इसको बौनों ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.