Physics Glossary in Hindi (भौतिक विज्ञान में प्रयुक्त प्रमुख शब्दावली)
त्वरण (Acceleration): किसी वस्तु के वेग परिवर्तन को त्वरण कहते हैं. इसका मात्रक मीटर/सेकंड2 होता है. यह एक सदिश राशि है.
ध्वनिकी (Acoustics): यह भौतिक विज्ञानं की एक शाखा है जिसके अंतर्गत ध्वनि तरंगों के प्रयोग तथा उनके गुणों का अध्ययन किया जाता है.
परमाणु संख्या (Atomic Number): किसी भी पदार्थ के एक परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटानों की संख्या को उस पदार्थ का परमाणु संख्या कहते हैं. इसे प्राय: Z से प्रदर्शित किया जाता है.
आवागाद्रो परिकल्पना (Avogadro’s hypothesis): इस परिकल्पना के अनुसार समान ताप पर गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है.
बार (Bar): बार दाब मापने की इकाई है. एक बार 105 पास्कल के बराबर होता है.
Physics Glossary in Hindi
कैलोरीमीटर (Calorimeter): इसके द्वारा तापीय उष्मा की गणना की जाती है.
केन्डिला (Candela): यह ज्योति तीव्रता मापने की इकाई है.
अपकेंद्रीय बल (Centrifugal Force): वृत्ताकार मार्ग में घूमती हुयी वस्तु पर केंद्र के बाहर की ओर लगने वाले बल को अपकेन्द्रीय बल कहते हैं. यह एक छद्म बल है.
चालक (Conductor): चालक वे पदार्थ होते हैं, जिनसे होकर विद्युत् धारा सरलता से प्रवाहित होती है.
डायोड (Diode): डायोड एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है, जिसमे केवल दो इलेक्ट्रोड, कैथोड एवं प्लेट होते हैं. इसके द्वारा इलेक्ट्रानों का उत्सर्जन करके धारा प्रवाहित की जाती है.
दिष्ट धारा (Direct Current): दिष्ट धारा वह धारा है, जो सदैव एक ही दिशा में बहती है तथा जिसका परिमाण नियत रहता है.
इलेक्ट्रान (Electron): इलेक्ट्रान एक ऋणात्मक या ऋण-आवेशित मूल कण है, जो परमाणु में नाभिक के चारो ओर चक्कर लगाता है.
इलेक्ट्रिक सेल (Electric Cell): इलेक्ट्रिक सेल एक ऐसी युक्ति है, जो किसी सर्किट में आवेश के प्रवाह को निरंतर बनाये रखती है.
वाष्पन (Evaporation): सामान्य ताप पर किसी द्रव के वाष्प में बदलने की क्रिया को वाष्पन कहते हैं.
फाइबर-ऑप्टिक्स (Fiber-Optics): फाइबर-ऑप्टिक्स प्रक्रिया के अंतर्गत कांच की अत्यंत बारीक एवं लचीली छड़ों के द्वारा प्रकाश का संचरण एवं इसके गुणों का अध्ययन किया जाता है.
बल (Force): बल वह क्रिया है जो किसी वस्तु को स्थिर अथवा एकसमान गति की स्थिति में परिवर्तन करने की क्षमता रखती है.
आवृति (Frequency): कोई दोलन करती हुयी वस्तु एक सेकंड में जितने दोलन पूरे करती है, उसे उस वस्तु की आवृति कहते हैं.
गुरुत्व (Gravity): गुरुत्व वह आकर्षण बल है, जिससे पृथ्वी किसी वस्तु को अपने केंद्र की ओर खींचती है.
ऊष्मा (Heat) : उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है, जो दो वस्तुओं के बीच उनके तापान्तर के कारण प्रवाहित होती है.
हर्त्ज़ (Hertz): हर्त्ज़ आवृति का मात्रक है.
इम्पीडेंस (Impedance): एक प्रत्यावर्ती धारा के परिपथ में उपस्थित कुल प्रतिरोध इम्पीडेंस कहलाता है.
प्रेरण (Induction): जब कोई चालक किसी चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र की फ्लक्स रेखाओं को काटते हुये गति करता है, तो चालक के सिरों के बीच एक वैद्दुत विभ्वांतर प्रेरित हो जाता है. इस घटना को प्रेरण कहते हैं.
जड़त्व (Inertia): यदि कोई वस्तु स्थिर है या एक सरल रेखा में एकसमान वेग से गति कर रही है, तो वह अपनी उसी अवस्था में बनी रहती है जब तक की उस आर वाह्य बल ना लगाया जाए. इसी को जड़त्व कहते हैं.
केल्विन (Kelvin): ऊष्मागतिकी में ताप को केल्विन में मापते हैं. शून्य डिग्री केल्विन प्रकृति में पाए जाने वाला न्यूनतम ताप है.
गतिज ऊर्जा (Kinetic Energy): किसी वस्तु में उसकी गति के कारण जो उर्जा उत्पन्न होती है, उसे गतिज ऊर्जा कहा जाता है.
गुप्त ऊष्मा (Latent Heat): अवस्था परिवर्तन के समय पदार्थ द्वारा ली गयी या दी गयी ऊष्मा को गुप्त ऊष्मा कहते हैं. उस ऊष्मा पदार्थ के माप को नहीं बढ़ाती है.
लैटिस (Lattice): पदार्थ में अणुओं के नियमित रूप में व्यवस्थित रहने वाले निकाय को लैटिस कहते हैं.
लेसर (Laser): लेजर का फुल फॉर्म है: Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation. लेजर किरणों में दिशात्मकता, सम्बद्धता, तथा उच्च तीव्रता के गुण होते हैं.
चुम्बक Magnet): चुम्बक वह पदार्थ है जिसमे आकर्षण का गुण पाया जाता है. तथा जो स्वतंत्रतापूर्वक सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में ठहरता है.
द्रव्यमान संख्या (Mass Number): नाभिक में प्रोटानों और न्यूट्रानों की संख्या को द्रव्यमान संख्या कहते हैं.
अणु (Molecule): किसी तत्व अथवा यौगिक का वह सूक्ष्मतम कण जिसमे उसके सभी गुण विद्यमान रहते हैं तथा जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, अणु कहलाता है.
इसे भी पढ़ें: भौतिक विज्ञान, उसके सिद्धांत तथा विभिन्न प्रकार
संवेग (Momentum): किसी वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को संवेग कहते हैं.
न्यूटन (Newton): न्यूटन बल का एक मात्रक है.
ओम (Ohm): ओम विद्युत प्रतिरोध की इकाई है.
प्रकाशिकी (Optics): प्रकाशिकी भौतिकी की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत प्रकाश के गुणों व उसके संचरण का अध्ययन किया जाता है.
पास्कल (Pascal): पास्कल दाब मापने की इकाई है.
विभवान्तर (Potential Difference): किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उनके बीच एकांक आवेश के गति करने में किये गए कार्य के बराबर होता है.
शक्ति (Power): कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं. इसका मात्रक वाट होता है.
दाब (Pressure): एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं.
प्रतिरोध (Resistance): किसी चालक का प्रतिरोध, उसके सिरों के बीच के विभवान्तर व उसमे बहने वाली धारा के अनुपात के बराबर होता है.
अनुनाद (Resonance): जब किसी वस्तु पर लगाए गए वाह्य बल की आवृति, वस्तु की अपनी स्वाभाविक आवृति के बराबर हो जाती है, तो इस दशा में वस्तु के कम्पनों का आयाम बहुत अधिक हो जाता है. इस घटना को अनुनाद कहा जाता है.
प्रकीर्णन (Scattering): जब प्रकाश, धूल या अन्य पदार्थों के अत्यंत सूक्ष्मकणों से होकर गुजरता है, तो सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है. इस घटना को प्रकीर्णन कहा जाता है.
अर्धचालक (Semiconductor): वे पदार्थ जिनकी चालकता चालक व अचालक पदार्थों के बीच होती है, अर्धचालक कहलाते हैं.
सरल आवर्त गति (Simple Harmonic Motion): सरल आवर्त गति एक ऋजु रेखीय गति है, जो एक निश्चित बिंदु के इधर-उधर होती है.
ध्वनि (Sound): ध्वनि यांत्रिक तरंगों के रूप में संचरित होती है. इन तरंगों के संचरण के लिए किसी ना किसी माध्यम का होना आवश्यक है.
चाल (Speed): किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में चली गयी दूरी को चाल कहते हैं.
विकृति (Strain): वाह्य बल लगाने पर वस्तु की आकृति अथवा आकार में हुए परिवर्तन को विकृति कहते हैं.
पृष्ठ तनाव (Surface Tension): द्रव का उपरी पृष्ठ एक तानी हुयी झिल्ली की तरह व्यवहार करता है, जिससे उसके पृष्ठ में एक तनाव रहता है. इस दशा में पृष्ठ सिकुड़कर अपना पृष्ठीय क्षेत्रफल न्यूनतम करने की प्रवृति रखता है.
ताप (Temperature): किसी वस्तु का ताप उसके ठंडेपन या गर्माहट को प्रदर्शित करता है. ऊष्मा सदैव अधिक ताप से कम ताप की ओर प्रवाहित होती है. Physics Glossary in Hindi
ताप युग्म (Thermo Couple): ताप युग्म दो धातुओं से बना एक परिपथ होता है. यदि इस परिपथ की दोनों संधियों को भिन्न भिन्न तापों पर रखा जाए तो परिपथ में धारा प्रवाहित होने लगती है.
ऊष्मागतिकी (Thermodynamics): ऊष्मागतिकी के अंतर्गत ऊष्मा व कार्य की समतुल्यता का अध्ययन करते हैं.
पराश्रव्य तरंगें Ultrasonic Waves): पराश्रव्य तरंगें वे तरंगें होती हैं, जिनकी आवृति 20000 हेर्त्ज़ से अधिक होती है. ये तरंगें मनुष्य द्वारा नहीं सुनी जा सकती हैं परन्तु विभिन्न जीव-जंतु इनको सुन सकते हैं.
श्यानता (Viscosity): प्रत्येक द्रव व तरल पदार्थ गति करते समय अपनी परतों के बीच आंतरिक घर्षण का अनुभव करता है. यही बल द्रवों की श्यानता कहलाता है.
Physics Glossary in Hindi
Leave a Reply