PAN Full Form in Hindi, PAN: Permanent Account Number (स्थायी खाता संख्या)
PAN का फुल फॉर्म है Permanent Account Number जिसे हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहा जाता है.PAN Card आईडी कार्ड के रूप में इस्तेमाल तो होता ही है साथ ही साथ वित्तीय लेनदेन के कार्यों में इसका प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को अपने खाते में सैलरी प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड का होना जरूरी है।
पैन कार्ड में परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN Full Form) होता है जिस नंबर में काफी जानकारियां होती हैं जो इनकम टैक्स विभाग के लिए जरूरी है। यह 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। आइये देखते हैं कि पैन कार्ड में दर्ज 10 नंबरों का क्या मतलबी होता है.
पैन कार्ड में दर्ज 10 नंबरों का क्या मतलब है?
पैन कार्ड नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी लेटर होते हैं। जो AAA से ZZZ तक रहता है। यह तीनों डिजिट कौन से होंगे इसे आयकर विभाग तय करता है। पैन का चौथा अक्षर आयकरदाता के स्टेटस को दिखता है। पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का होता है।
पैन कार्ड में दर्ज अंग्रेजी अक्षरों का क्या मतलब होता है:
- P- किसी एक व्यक्ति के लिए
- C- कंपनी के लिए
- H- हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) के लिए
- A- लोगों के समूह (AOP) के लिए
- B- व्यक्तियों के निकाय (BOI) के लिए
- G- सरकारी एजेंसी के लिए
- J- कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति (Artificial Juridical Person) के लिए
- L- स्थानीय निकायों के लिए
- F- फर्म/ लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) के लिए
- T- ट्रस्ट के लिए
PAN Card का पांचवां अक्षर भी अंग्रेजी का होता है। यह धारक के सरनेम (जाति) के हिसाब से तय होता है। इसके बाद पैन कार्ड (PAN Full Form) में 4 नंबर होते हैं। यह नंबर 0001 से लेकर 9999 तक, कोई भी हो सकते हैं। पैन कार्ड पर दर्ज ये नंबर उस सीरीज को बताते हैं, जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है। और अंत में आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है, यह कोई भी लेटर हो सकता है।
PAN Card से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
- PAN Card एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह के financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है.
- PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनता है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी किया जाता है.
- PAN Card अपने आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए बहुत जरुरी होता है.
- PAN Card सभी प्रकार के प्रमुख financial transaction के लिए जरुरी होता है जैसे- bank में खाता खोलने के लिए, taxable salary पाने के लिए, धन संपत्ति और गहने खरीदने अथवा बेचने के लिए इत्यादि. इन सभी चीजो में PAN Card की जरुरत पड़ती है इसलिए इस Card में account holder की सभी details मौजूद रहती है.
Leave a Reply