Site icon HindiSarkariResult

Pan card online form (PAN कार्ड के लिए अप्लाई करें)

http://www.hindisarkariresult.com/pan-card-online-form/

Pan card online form

Pan card online form,

पैन कार्ड (PAN Card) का फुल फॉर्म होता है परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number)। पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज होता है जिसकी जरुरत लगभग सारे सरकारी गैरसरकारी कामों में पड़ती है। चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, पैन कार्ड की आवश्यकता आपको हर जगह पड़ती ही है। पैन कार्ड एक बेहद जरुरी दस्तावेज है यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको इसे अवश्य बनवा लेना चाहिए।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि पैन कार्ड होता क्या है, आप घर बैठे-बैठे आराम से पैन कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं,  पैन कार्ड के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स कौन से हैं, पैन कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं तथा पैन कार्ड की जरूरत कहाँ कहाँ पड़ती है।

पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card in Hindi)

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा है कि पैन कार्ड का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) होता है। यह 10 अंकों का एक अल्फान्यूमैरिक कोड (Alphanumeric Code) होता है जिसे आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड व्यक्तियों, कंपनियों, अनिवासी भारतीयों या भारत में टैक्स का भुगतान करने वाले किसी भी व्यक्ति को आयकर विभाग यानि कि (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है। Pan card online form

पैन एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसके द्वारा हर व्यक्ति व कंपनी की टैक्स सम्बन्धी जानकारी को दिए गए पैन नंबर के आधार पर रिकॉर्ड किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कर (Tax) चोरी की रोकथाम करना है। किसी भी व्यक्ति या संस्था का हमेशा एक ही पैन कार्ड रहता है मतलब कि इसकी वैलिडिटी आजीवन है। इसके साथ ही एक व्यक्ति या कंपनी का एक से अधिक PAN नंबर नहीं हो सकता व किन्हीं दो व्यक्तियों या कंपनियों के एक जैसे PAN नंबर नहीं हो सकते।

पैन कार्ड एक एटीएम कार्ड के साइज के बराबर होता है। जिसपर आपका स्थाई खाता संख्या (Permanent Account Number – PAN), नाम, जन्मतिथि, हस्ताक्षर, आपके पिता का नाम तथा आपका फोटो होता है। PAN कार्ड पर आपका पता (address) नहीं होता है इसलिए PAN card को आप अड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते।

पैन कार्ड क्यों जरूरी है?

भारतीय कर प्रणाली में पैन कार्ड का महत्वपूर्ण उपयोग है। पैन कार्ड के माध्यम से ही आयकर विभाग को आपके सभी लेनदेन की जानकारी प्राप्त होती है चाहे आपके अलग-अलग बैंको में कितने भी अकाउंट हों क्योंकि पैन कार्ड नंबर यूनिक होता है और एक व्यक्ति के पास दो पैनकार्ड नंबर नहीं हो सकते। पैन कार्ड की जरूरत निम्नलिखित कामों में पड़ती है-

इनकम टैक्स रिटर्न भरने में, बैंकिंग लेनदेन में, शेयर मार्केट आदि में। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि आपके सभी प्रकार के बैंकिंग या फाइनैंशल ट्रांजैक्शन का पता लगाने के लिए पैन कार्ड उपयोगी है जिससे कोई भी व्यक्ति या कंपनी टैक्स चोरी न कर सके। Pan card online form

पैन कार्ड किसके लिए जरुरी है?

पैन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी नहीं कि वह करदाता हो। कोई भी भारतीय नागरिक पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। पैन कार्ड बनवाने की कोई उम्र की सीमा भी नहीं है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह बच्चा हो, या बूढ़ा, करदाता हो, या न हो, जॉब करता हो या बिज़नेस करता हो, पैन कार्ड बनवा सकता है।

पैन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति

कई लोगों के मन में पैन कार्ड को लेकर भ्रम की स्थिति बनी होती है। वे सोचते हैं कि पैन कार्ड को बैंक में लिंक कराने से उन्हें नुकसान होगा जो की पूरी तरह गलत है। ये सच है की पैन कार्ड के माध्यम से आयकर विभाग सभी लेनदेन पर नजर रख सकती है पर आप निश्चिंत रहें यदि आप भारत सरकार द्वारा टैक्स के लिए तय किये गए आय श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। हालाँकि टैक्स चोरी को रोकने के लिए ही आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को अनिवार्य किया गया है।

पैन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Required documents for PAN card)

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको एक पहचान प्रमाण पत्र, एक पता प्रमाण पत्र व एक जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। आप नीचे दी गयी सूची में से कोई भी तीन डॉक्यूमेंट जमा करा सकते हैं। यदि आपके पास केवल आधार कार्ड भी है जिसपर आपका पता व जन्म तिथि है तो भी आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची

पैन के लिए पहचान प्रमाण पत्र (Identity proof):

पैन के लिए पता प्रमाण पत्र (Address proof)

यदि आपके पास निम्नलिखित में से भी कोई कागज़ात है जो तीन महीने से अधिक पुराना नहीं है तो आप उसको भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं :

पैन के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Date of birth proof)

पैन कार्ड कैसे बनवाएं (How to make PAN Card in Hindi)?

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आप पैन कार्ड के लिए घर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी इसे अप्लाई करवा सकते हैं। पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया फॉर्म 49A भरना पड़ता है।

यदि आप इस फॉर्म को ऑफलाइन भरते हैं तो आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स इनकम टैक्स ऑफिस भी पोस्ट करनी पड़ती है। जिसके बाद आपके द्वारा भेजे गए डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है। वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस किया जाता है और आपका पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुँचा दिया जाता है। Pan card online form

पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी निश्चित उम्र निर्धारित नहीं की गई है। इसका मतलब आप किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए पैन कार्ड बनवा सकते हैंI लेकिन नाबालिक स्वयं पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते, इसके लिए बच्चे के साथ माता पिता के कागजात की भी जरूरत होती है।

ऑनलाइन खसरा खतौनी यहाँ से चेक करें

Apply for PAN card (PAN कार्ड के लिए अप्लाई करें): Apply for new PAN card, Correction in PAN Card, Link PAN Card to Aadhar

जानकारी: आप यहाँ से नए PAN कार्ड (Permanent Account Number ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, पुराने PAN कार्ड में संशोधन करा सकते हैं और PAN कार्ड को आधार से जोड़ सकते हैं

Application Fee (एप्लीकेशन फीस):

Documents required for PAN card (PAN कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज)

आधार कार्ड/ वोटर id कार्ड/ आर्म्स लाइसेंस / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट/ राशन कार्ड/ पेंशन कार्ड फोटो के साथ/ फोटो id कार्ड केंद्र या राज्य सरकार से जारी हुआ/ 10वीं की मार्कशीट इत्यादि इनमे से जो भी आपके पास हो

PAN कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

नए PAN कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करिए

अगर देश के बाहर का एड्रेस देना है तो यहाँ क्लिक करिए

गाइडलाइन जानने के लिए यहाँ क्लिक करिए

शुद्धिकरण कराने के लिए यहाँ क्लिक करिए

PAN कार्ड का स्टेटस जानने के लिए यहं क्लिक करिए

आधार कार्ड से जोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिए

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करिए 

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download PAN card)

पैन कार्ड को प्राप्त करने या फिर डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एनडीएसएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं:

PAN कार्ड से जुड़े कुछ सामान्य सवाल (Most asked questions about PAN Card)

पैन कार्ड कितने दिन में आता है?

पहले पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पैन आवंटन होने में आमतौर पर 15-20 दिन का समय लगता था लेकिन अब आवेदनकर्ता को पैन कार्ड फॉर्म भरने के बाद 2 दिन में भी मिल सकता है।

पैन कार्ड ना आये तो क्या करें?

निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर आपके पास आपका पैन कार्ड नहीं पहुंचता है तो आप यहाँ से NSDL को संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 020 – 27218080 इस नंबर पर फ़ोन व tininfo@nsdl।co।in इस पते पर ईमेल भी कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने की फीस कितनी होती है?

पैन कार्ड की फीस भारतीय एड्रेस पर बनवाने के लिए ₹101 तथा ₹1011 विदेशी पते पर बनवाने के लिए लगती है। इसके अलावा अगर आपको केवल ePAN चाहिए तो उसकी फीस ₹66 होती है। यह फीस ई-साइन किये पैन के लिए मान्य है। Pan card online form

क्या पैन और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है? लिंक ना करने पर क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य है। आधार और पैन लिंक ना करने पर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर सकते।

क्या बिना पैन कार्ड के बैंक खता खोल सकते हैं?

बिना PAN के बैंक खाता खोला जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको फॉर्म 60 जमा करना होता है। इस फॉर्म के द्वारा आप बताते हैं की आपकी सालाना आय ₹2,50,000 से कम है। साथ ही जब आप बिना PAN के खाता खुलवाते हैं तो आप उस खाते को इस्तेमाल कर से ना ही विदेश में पैसा भेज सकते हैं व ना ही आपको कोई दूसरे देश से पैसा भेज सकता है। इसके बारे में और जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करें।

क्या बिना पैन के सैलरी मिलती है?

यह आपकी कंपनी पर व आपकी सैलरी की राशि पर निर्भर करता है। अधिकतर कम्पनियाँ आपके बैंक खाते में सैलरी भेजती हैं व बैंक खाता खोलने के लिए PAN की आवश्यकता होती है। आप इसके बारे में अपनी कंपनी के HR विभाग से बात कर सकते हैं।

अब तक पैन कार्ड का उपयोग ज्यादातर बड़े लेनदेन जैसे की 50000 के ऊपर,इनकम टैक्स रिटर्न भरने में,व्यापारिक गतिविधियों, उद्योगों आदि में Tax भरने के लिए  होता था पर नोटबंदी के बाद भारत सरकार की सलाह पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (केंद्रीय बैंक) ने इसे सभी खाता धारकों के लिए जरुरी कर दिया है इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो प्राथमिकता से पैन कार्ड बनवा लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने खाता से लिंक कराएं अन्यथा आपके बैंक खाते को बंद कर दिया जायेगा। Pan card online form

Exit mobile version