Make Money Online Hindi / घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?
दुनिया में सबके लिए पैसे बहुत जरुरी है. आज के समय में हम पैसे के बिना कोई काम नहीं कर सकते. पर पैसे आयेंगे कहाँ से. बचपन से तो हम यही सुनते आयें हैं कि बेटा पढ़ो, लिखो और एक अच्छी नौकरी कर लो. नौकरी नहीं होगी तो कोई तुमसे शादी नहीं करेगा. नौकरी नहीं होगा तो तुम पैसे कहाँ से कमाओगे. पैसे नहीं होंगे तो घर कैसे चलेगा इत्यादि.
लेकिन इतना तो हम सबको पता है कि भारत की इतनी बड़ी जनसँख्या में सबको नौकरी मिलना कितना कठिन है. आजकल अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी नौकरी की चाह में अपना कितना समय ख़राब कर लेते हैं और नौकरी नहीं मिलती. तो क्यों ना हम कुछ ऐसा काम करें जिससे हमें घर बैठे अच्छी खासी इनकम हो. Make Money Online Hindi
तो तैयार हो जाइये दोस्तों.. आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें. यह एक ऐसी जानकारी है जिसकी बहुत से लोगों को तलाश रहती है. शायद आप भी उनमे से एक हों
जैसा कि आप सबको पता है कि आज के समय में इन्टरनेट कितना उपयोगी हो चला है. हम इन्टरनेट से कोई भी काम घर बैठे कर लेते हैं जैसे की ऑनलाइन शॉपिंग करना, बिल पे करना, फोन रिचार्ज करना, टिकट बुक करना, और भी बहुत सारे काम.
इन सब कामों से अलग एक ऐसा काम भी है जो हम घर बैठे इन्टरनेट के मध्यम से कर सकते हैं और वो काम है ऑनलाइन पैसे कमाना.. और पैसे भी इतने जिसकी कोई लिमिट नहीं है. आप जितनी मेहनत करेंगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं. भारत में ही ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इन्टरनेट के मध्यम से लाखों, करोड़ो रूपये कमा रहे हैं
पहली जरुरत
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप की सबसे पहली जरुरत है:
- एक कंप्यूटर या लैपटॉप
- एक बढ़िया इन्टरनेट कनेक्शन
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग
दोस्तों हर आदमी चाहता है कि वो अपना खुद का काम करे, खुद अपना बॉस बने. और ये सारे काम आप इन्टरनेट के माध्यम से कर सकते हैं. आज सारी दुनिया इन्टरनेट पर निर्भर है और जल्दी ही वो समय भी आएगा जब सारे काम इन्टरनेट से होने लगेंगे. इसलिए ये बहुत जरुरी है कि आप इन्टरनेट से जुड़े.
इन्टरनेट से जुड़ने का फायदा
दोस्तों इन्टरनेट से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आपको ग्लोबल पहचान मिलती है. आपके काम को दुनिया देखती है और अगर वो उसे पसंद आता है तो सराहती भी है. दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन्टरनेट की वजह से सेलेब्रेटी बने हुए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है इन्टरनेट जिसने उनके काम को ग्लोबल पहचान दिया और नाम तथा प्रसिद्धि दी. अब दूसरा और सबसे बड़ा फायदा जो कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इन्टरनेट आपको पैसे देगा बस आप अपना काम लगन से करते रहिये. Make Money Online Hindi
बहुत सारे दोस्त पूछते रहते हैं कि इन्टरनेट से जुड़ने में कोई रिस्क तो नहीं है? या ऑनलाइन कमाने में कोई रिस्क तो नहीं है? हम कुछ बार बार पूछे जाने वाले सवालों को यहाँ पेश कर रहे हैं:
सवाल: क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी पेमेंट या फीस भरने की जरुरत होती है?
जबाब: नहीं. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई पेमेंट या फीस भरने की जरुरत नहीं है. आप फ्री ऑफ कास्ट आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. हालांकि कुछ websites ऐसी भी हैं जो ऑनलाइन काम दिलाने के लिए कुछ रजिस्ट्रेशन फीस चार्ज करती हैं लेकिन अगर आप इन्टरनेट की दुनिया में नए हैं तो आपको उनके पास जाने की जरुरत नहीं है.
सवाल: इन्टरनेट पर ऑनलाइन रोज कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
जबाब: जैसे रियल लाइफ की नौकरी में पैसे कमाना आपकी मेहनत और लगन पर निर्भर करता है ठीक उसी तरह ऑनलाइन भी ये आपके काम पर निर्भर करता है. उदहारण के लिए अगर आप एक वेबसाइट बनाते हैं जिसपे आप बहुत अच्छी अच्छी जानकारियां रखते हैं तो बहुत जल्द ही आप ढेर सारे users को अपने से जोड़ लेंगे और जितने ज्यादा आपके यूजर होंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी. जैसा की मैंने पहले ही बताया था भारत में ही ऐसे कई लोग हैं जो ऑनलाइन लाखों नहीं करोड़ो कमाते हैं. यह सब कुछ आपके मेहनत और देदिकतिओन पर निर्भर करता है
सवाल: जो पैसे हम ऑनलाइन कमाते हैं वो कैसे मिलते हैं? क्या ऐसा भी हो सकता है कि वो पैसे हमें ना मिलें?
जबाब: ऑनलाइन कमाए हुए पैसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं. इसके लिए कुछ तरीके हैं जैसे paypal पर अकाउंट बनाना और उसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना. (इसके बारे में पूरी डिटेल आपको अगले पोस्ट में दी जाएगी)
अब दूसरे सवाल का जबाब: जब भी आप मेहनत से काम करेंगे तो उसका फल आपको जरुर मिलेगा. बस आपको ये सावधानी रखनी है कि आप किसी फेक वेबसाइट पर काम ना करें. और जो भी करें मेहनत से करें अगर आप अपनी वेबसाइट बना कर उसपर काम करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि जो भी जानकारी आप अपने यूजर को दे रहे हैं वो पूरी तरह सही हो और कहीं से कॉपी ना की गयी हो क्यूँकी गूगल भी चोरी किये हुए आर्टिकल को कोई महत्व नहीं देता और इससे आपका कुछ भी फायदा नहीं होने वाला
सवाल: क्या मोबाइल से भी पैसे कमाए जा सकते हैं?
जबाब: बिलकुल आप मोबाइल से भी पैसे कमा सकते हैं. दरअसल बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो एकबार साइबरकैफ़े में जाके के वेबसाइट बना लेने के बाद updates मोबाइल से करते हैं
तो ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन फिर भी लैपटॉप या कंप्यूटर ज्यादा आसन और सहज रहता है
सवाल: इन्टरनेट पर बहुत सारी websites ऑनलाइन पैसे कमवाने का दावा करती हैं. क्या वो सही हैं?
जबाब: इन्टरनेट पर बहुर सारी websites ऐसी हैं जो ये दावा करती हैं. उनमे से कुछ सही हैं तो बहुत सारी फेक भी हैं. इस मामले में आपको बहुत सचेत रहना होगा (इसके बारे में डिटेल में हम एक पोस्ट डालेंगे) Make Money Online Hindi
इन्टरनेट पर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?
दोस्तों इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके हैं लेकिन हम यहाँ केवल दो तरीकों की बात करेंगे जो फ्री हैं और जहाँ से आपको धोखा मिलने के चांसेस नहीं हैं. यानी कि अगर आप मेहनत करेंगे तो definitely आप पैसे कमाएंगे
- ब्लॉगिंग
- यूट्यूब
लेकिन इन दोनों तरीको में सफल होने के लिए जो आपकी सबसे बड़ी जरुरत है वो है आपका इंटरेस्ट. आपको यह जानना होगा कि आपका इंटरेस्ट किसमें है क्यूंकि इन दोनों कामों में सफल होने के लिए शुरुवात में आपको बहुत मेहनत, धैर्य और संयम से काम लेना होगा. सफलता रातों रात नहीं मिलती इसलिए आपको decide करना होगा कि आपको किस फील्ड में काम करना है
मसलन, अगर आप शेरो-शायरी के शौक़ीन हैं तो शेरो-शायरी कर सकते हैं, या अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो आप अच्छी अच्छी जानकारियां और टिप्स लोगों से शेयर कर सकते हैं. अगर आप टेक-गैजेट एक्सपर्ट हैं तो उसके बारे में लोगों को रिव्यु दे सकते हैं इत्यादि.
इसे भी पढ़ें: अपने ब्लॉग के लिए अच्छे टॉपिक्स का चुनाव कैसे करें?
यहाँ हम आपको एक लिस्ट देने जा रहे हैं जिसमे से आप अपनी योग्यतानुसार चुन सकते हैं :
- ऑनलाइन ट्यूशन (नोलेज शेयर)
- टेक-गैजेट रिव्यु
- शेरो-शायरी
- फ़िल्मी गॉसिप
- क्रिकेट
- खेल खिलाड़ी
- खाना बनाना
- कॉमेडी (हँसी मजाक, चुटकुले)
- कहानियाँ
- शॉपिंग टिप्स
- सलाह-मशविरा इत्यादि
इन सबके अलावा भी बहुत सारे फ़ील्ड्स हैं जिसे आप अपनी योग्यतानुसार चुन सकते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी है आपका इंटरेस्ट. आप वही काम करें जिसमे आपका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो. कहीं ऐसा ना हो कि कुछ ही दिन बाद आप बोर होने लगें. इसलिए सही फील्ड का चुनाव बेहद जरुरी है. इसके लिए आप खुद भी सोच सकते हैं कि आपको क्या पसंद है या अपने घर वालों से, अपने दोस्तों से राय ले सकते हैं
अब आपने अपना इंटरेस्ट तय कर लिया तो अब सीधे मुद्दे पे आते हैं.
ब्लॉगिंग यानी ब्लॉग या वेबसाइट बना कर
ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं
- सबसे पहले आप wordpress या blogger पर जा कर अपना ब्लॉग बनाएं. यह बहुत आसान है और आप वहाँ जाकर स्टेप by स्टेप फॉलो करके ब्लॉग बना सकते हैं (अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाएं इसपर हम जल्दी ही एक पोस्ट डिटेल में डालेंगे)
- WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- ब्लॉग बनाने के बाद आप अपनी पसन्द की एक अच्छी टेम्पलेट (Template) डाउनलोड करें. अच्छे टेम्पलेट से आप अपने यूजर से ज्यादा अच्छी तरह जुड़ पाएंगे. याद रखिये जितनी अच्छी टेम्पलेट होगी यूजर को उतनी ही पसंद आएगी. (वेबसाइट का टेम्पलेट कैसे चेंज करे इसपर हम जल्दी ही एक पोस्ट डिटेल में डालेंगे)
- टेम्पलेट चेंज करने के बाद अपने हिसाब से Widget सेट कर लें
- अब अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड एक बढ़िया सा पोस्ट लिखिए. एक अच्छी पोस्ट वो मानी जाती है जिसमे आपने दुसरे पोस्ट के लिंक भी मौजूद हो और आपकी वो पोस्ट कम से कम 2000 words की हो. इससे कम words की भी पोस्ट हो सकती है लेकिन जीतने ज्यादा words आपके पोस्ट में होंगे उसको गूगल उतना ही ज्यादा प्राथमिकता देगा.
ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करें
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बाद आपकी सबसे बड़ी जरुरत होती है SEO की. SEO का मतलब होता है (Search Engine Optimization) SEO का काम आपके ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Engine से जोड़ना होता है
अब जबकि आपने अपना ब्लॉग भी बना लिया उसपे पोस्ट भी डाल दिए तो अब आपको ये जानना है कि उस ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें? Make Money Online Hindi
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए ये जरुरी है कि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट किसी ads दिखाने वाली वेबसाइट से जोड़ें. ऐसी बहुत सारी websites हैं लेकिन यहाँ पर मैं आपको दो websites के बारे में बताऊंगा
Google Adsense
आपको पैसे कमाने के लिए अपनी वेबसाइट को Google Adsense से जोड़ना होता है लेकिन मैं यहाँ आपको बता दूँ कि Google Adsense के Rules और Regulations बहुत सख्त हैं. आपको उन सबका पालन करना होगा अन्यथा आपके ब्लॉग पर वो Adsense approve नहीं करेंगे Make Money Online Hindi
लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं है. अगर किसी कारण से आपका Adsense approve नहीं होता है तो आप साड़ी गलतियाँ दूर करके फिर से अप्लाई कर सकते हैं
Google Adsense पर अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Bidvertiser
Bidvertiser भी एक वेबसाइट है जो बिलकुल Adsense की तरह काम करती है लेकिन दोनों में फर्क ये है कि Bidvertiser थोडा कम पैसे देती हैं Adsense की तुलना में. आप Bidvertiser पर भी अपना अकाउंट बना कर और अपने ब्लॉग पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं. Bidvertiser की कमाई Adsense से थोड़ी कम है लेकिन बिलकुल ना होने से बेहतर ही है
Bidvertiser पर अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Youtube पर विडियो अपलोड करके
Youtube पर विडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमायें?
Youtube पर विडियो डालकर पैसे कमाना सबसे आसान है. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको विडियो बनाना है और उसे Youtube पर अपलोड करना है. ये ब्लॉग्गिंग से भी ज्यादा आसान है
आपको क्या करना है:
- सबसे पहले एक 5-6 मिनट का अच्छी क्वालिटी का विडियो बनाएं
- youtube.com पर जाकर अपने gmail अकाउंट से लॉग इन करें
- अब आप Youtube पर अपना विडियो अपलोड करें
- 8-10 वीडियोज अपलोड करने के बाद जब आपके वीडियोज पर व्यू आने लगें तो आप वीडियोज Monetize करें
- वीडियोज़ Monetize करने के बाद आपको अपना Youtube account Adsense से जोड़ना है
बस दोस्तों अब आप तैयार हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
Leave a Reply