Life Lesson Hindi / जिन्दगी के वो पाठ जो हम जीवन में देर से सीखते हैं How to live life in a successful way
जिन्दगी अनमोल है लेकिन हम सबके साथ यह दिक्कत है कि कई सारी बातें हम अपने जीवन में इतनी देर से सीखते हैं कि हमारा काफी नुकसान हो चुका होता है. आज हम आपको वो बातें बताने जा रहे हैं जो हम अक्सर देर से सीखते हैं लेकिन अगर समय रहते हमने इसे सीख लिया तो हमारा जीवन कुछ और ही होगा. ये जिंदगी के अनुभव का वो पिटारा है जो आपको जरुर लाभान्वित करेगा
आपके बारे में लोगों की राय शायद ही मायने रखती है (या कह सकते हैं कि कोई मायने नहीं रखती)
आपको यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि आपके बारे में जो भी लोगों के विचार हैं, वो आपको कभी भी प्रभावित नहीं करने वाले. जो लोग आपके बारे में कुछ भी धारणा रखते हैं, वो आपके जीवन में कोई भी सकारात्मक भूमिका नहीं निभाते हैं और आपको बाद में इस बात का पछतावा होगा कि आप कैसे एक व्यक्ति के रूप में लगातार चिंतित थे कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचेंगे. आपको एहसास होगा कि जीवन को अपनी शर्तों पर जीना अधिक महत्वपूर्ण है बजाय इसके कि अन्य लोगों की राय के बारे में चिंतित हुआ जाए. Life Lesson Hindi
आपकी क्षमता असीमित है
आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक करने में आप सक्षम हैं चाहे वह आपके करियर के बारे में हो, स्वास्थ्य के बारे में हो या रिश्तों के बारे में हो. आप अपनी सोच से 10 गुना ज्यादा कर सकते हैं. केवल एक चीज आपको ध्यान रखनी है और वो है आलसी ना होना और समय बर्बाद ना करना.
समय बहुत कीमती है
आज के समय में पैसा बहुत सस्ता है, और समय बहुत कीमती है. आप चाहे तो दिन के हजार रूपये, या दस हजार रूपये या लाख रूपये भी कमा सकते हैं लेकिन आप कभी भी एक बच्चे के रूप में वापस नहीं जा सकते फिर चाहे आप कुछ भी करें. जिस क्षण अभी आप जी रहे हो वह समय कभी वापस नहीं आएगा. Life Lesson Hindi
इसे भी पढ़ें: नए नए कमाने वाले युवकों के लिए कुछ सुझाव
अभी देर नहीं हुई है
आप किसी भी चीज़ के लिए कभी भी बूढ़े नहीं होते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि आह मैं 30 साल का हो गया, अब मैं नई शुरुवात कैसे कर सकता हूँ, मैंने बहुत देर कर दी तो यकीन मानिए जब आप 40 साल के हो जायेंगे, तो आप महसूस करेंगे कि 30 साल वाला समय बहुत अच्छा था, तब मैं बहुत कुछ कर सकता था. इसलिए जिंदगी में जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसे अभी करना शुरू कर दीजिये. ध्यान रहे अभी देर नहीं हुयी है. ठीक यही बात 40 और 50 के साल वाले दशक पर भी घटित होती है. आप जो चाहे वो कर सकते हैं. आप कुछ नया करने की कोशिश करने के लिए बहुत बूढ़े नहीं हुए हैं.
अपने असली लक्ष्य को पहचानें
हमेशा याद रखिये, खुशी सपनों और लक्ष्यों का पीछा करने से आती है न कि भौतिक चीज़ों से. अगर आप कोई सामान खरीदकर बहुत खुश हो रहे हैं तो यह खुशी और प्रेरणा केवल कुछ समय के लिए ही रहेगी, यह आपको केवल इतनी देर तक खुश और प्रेरित रख सकती है, जबतक कि आप उससे बड़ी कोई चीज नहीं देख लेते. दूसरी तरफ अपने जीवन में एक महान लक्ष्य और सपने का होना आपको हर समय प्रेरित करता है.
स्वास्थ्य धन से अधिक मायने रखता है
इस बात को गाँठ बाँध लीजिये स्वास्थ्य धन से ज्यादा मायने रखता है. अगर आप अपने सपनों को पाने के लिए स्वास्थ्य की अनदेखी करते हैं तो हो सकता है कि एकदिन आपने पास बहुत सारा पैसा आ जाए लेकिन फिर उस पैसे से भी आप स्वास्थ्य को खरीदने में सक्षम नहीं होंगे. इसलिए हमेशा अपने आप के लिए समय निकालिए, कसरत करिए, परिवार और बच्चों से मिलिए जुलिये. कसरत करिए, अच्छा और सेहतमंद खाना खाइए. अगर आप युवा होने के दौरान कसरत नहीं करते हैं, तो आपको अपने जीवन में बाद में अवश्य ही पछतावा होगा. Life Lesson Hindi
आपकी सफलता दूसरों के राय बदल देगी
अगर आज आप कोई काम कर रहे हैं और आपको लगता है कि मैं सही रास्ते पर जा रहा हूँ, तो उसे करते रहिये. लोगों की राय की परवाह मत कीजिये. अधिकांश लोगों की राय जो यह मानते हैं कि आप गलत हैं, आपके सफल होने के बाद उनकी राय बदल जाएगी.
दोस्तों, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर कीजिये. हम आपको जीवन में सफल होने की कामना करते हैं
Leave a Reply