LIC Full Form (Life Insurance Corporation)

Ad:

https://www.hindisarkariresult.com/lic-full-form/
LIC Full Form

LIC Full Form in Hindi, LIC: Life Insurance Corporation (जीवन बीमा निगम)

LIC का फुल फॉर्म होता है “Life Insurance Corporation” यानि हिंदी में कहें तो जीवन बीमा निगम. इसे Life insurance corporation of India (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया) या भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से भी जाना जाता है.

LIC भारत सरकार की एक इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी है। एलआईसी एक ऐसी कंपनी है, जो किसी भी व्यक्ति के भविष्य की योजना को उज्जवल बनाए रखने का वादा करती है, और बीमा की शर्तों के अनुसार उसकी जरूरतों को पूरा करती है। एलआईसी का मुख्य कार्य है कि वह बीमा धारक को जरूरत पर या किसी भी तरह के विपत्ति पड़ने पर सही सुविधा प्रदान करें। आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एलआईसी फैल चुका है. एलआईसी (LIC) एक बचत जीवन बीमा योजना है, जिसमें लोगों को 1 महीना 3 महीना या 6 महीना में क़िस्त की भरपाई करनी होती हैं और फिर जब 5 साल, 10 साल, 15 साल या 20 साल में बीमा की प्रक्रिया संपन्न हो जाती है, तो उस व्यक्ति को उस बीमा के पैसों में बढ़ोत्तरी करके बीमा की रकम प्रदान की जाती है.

LIC की टैगलाइन है “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” जो कि अपने आप में अपने उद्देश्य को परिभाषित करती है। इसका अर्थ यह है कि एलआईसी आपके जीवन रहते आपकी और आपके जाने के बाद आपके परिवार का पूरा ख्याल रखता है।

LIC का इतिहास

1 सितंबर 1956 को भारत सरकार ने इंश्योरेंस इंडस्ट्री को नेशनलाइज करने का फैसला किया, और भारतीय संसद से लाइफ इन्शुरन्स एक्ट पास करके LIC को एक कंपनी का दर्जा दे दिया गया। उस समय जो छोटी-छोटी इंश्योरेंस की बहुत सारी कंपनियां थी उनमें से 245 को मिलाकर एलआईसी बनाया गया। आज के समय एलआईसी (LIC Full Form) अपनी सेवा और सुविधा की वजह से देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी बन चुकी है. एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

LIC एलआईसी हमें कई तरह की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें एलआईसी जीवन अमर, जीवन प्रगति, जीवन लाभ और न्यू जीवन आनंद के साथ और भी कई तरह के एन्सुरेंस शामिल हैं। LIC लोगों को हजारों तरह के प्लान ऑफर करती है जिससे लोग अपनी स्थिति के अनुसार प्लान और पॉलिसी खरीद कर जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।

जीवन बीमा क्या होता है?

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है जीवन बीमा पालिसी के अंतर्गत जो भी व्यक्ति पॉलिसी खरीदता है उस व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को बीमा कंपनी की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाता है। यदि किसी परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में घर चलाना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती हैं। ऐसे में जीवन बीमा कराना काफी महत्वपूर्ण होता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो जीवन बीमा का मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति अपने लिए जीवन बीमा (LIC Full Form) खरीदता है तो उसका जीवन बीमा की शर्तों के अनुसार सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि अगर बीमा धारक को कुछ हो जाता है तो उसके आश्रितों को बीमा की शर्तों के अनुसार पहले से निर्धारित की गई राशि मिल जाती है जिससे वो अपना गुजर-बसर आसानी से कर सकें।

बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

बीमा कई प्रकार होते है जो निम्नलिखित हैं:

  • जीवन बीमा (Life Insurance)
  • घर का बीमा (Home Insurance)
  • फसल बीमा (Travel Insurance)
  • वाहन बीमा (Vehicle Insurance)
  • यात्रा का बीमा (Travel Insurance)
  • दुर्घटना बीमा (Personal Accident Insurance)
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा (Medical and Health Insurance) आदि

एलआईसी (LIC) की कार्यप्रणाली

एलआईसी (LIC Full Form) का मुख्य उद्देश ज्यादा से ज्यादा भारतीयों के भविष्य को बीमा के माध्यम से सुरक्षित बनाना है. जब कोई व्यक्ति एलआईसी की कोई बीमा खरीदता है, तो उसके पैसे को एलआईसी अलग अलग बिजनेस में लगाता है और उससे होने वाले फायदे से लोगों को बीमा के का लाभ देता है. एलआईसी कई बार अपने मुनाफे के अनुसार अपने ग्राहकों को बोनस भी देता है

इसे भी पढ़ें: KISAN का फुल फॉर्म क्या है?

एलआईसी का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में और वैसे इलाकों में जहां पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग हो वहां पर जीवन बीमा का महत्व बताना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, और बेल्जियम में भी एलआईसी की सेवा मौजूद है। एलआईसी लोगों को तरह-तरह के प्लान के साथ ऑफर देता है, जिसे लोग अपने हिसाब से लेते हैं। ताकि उनका भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित रह सके।

एलआईसी (LIC) के विभिन्न उत्पाद

एलआईसी लोगो के फायदे के लिए विभिन्न तरह की पालिसी प्रदान करती है, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

  • एलआईसी जीवन प्रगति
  • एलआईसी जीवन लाभ प्लान
  • एलआईसी बीमा डायमंड प्लान
  • एलआईसी जीवन शिखर प्लान
  • LIC जीवन आनंद आदि

LIC के अलावा भी कई ऐसी कंपनी है जो बीमा प्रदान करती हैं जैसे-

  • Max Life Insurance
  • Tata Life Insurance
  • SBI Life Insurance
  • Birla Life Insurance
  • Sahara Life Insurance
  • Reliance general Insurance
  • Kotak Mahindra Life Insurance

एलआईसी सरकारी है या निजी

एलआईसी (LIC Full Form) एक सरकारी कंपनी है जिसकी वजह से इसपर लोगों का भरोसा बना हुआ है.

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.