Jane kis jivan ki sudhi le Kavita, जाने किस जीवन की सुधि ले, महादेवी वर्मा (Mahadevi Verma) द्वारा लिखित कविता है.
लहराती आती मधु-बयार!
रंजित कर ले यह शिथिल चरण, ले नव अशोक का अरुण राग,
मेरे मण्डन को आज मधुर, ला रजनीगन्धा का पराग;
यूथी की मीलित कलियों से
अलि, दे मेरी कबरी सँवार।
पाटल के सुरभित रंगों से रँग दे हिम-सा उज्जवल दुकूल,
गूँथ दे रशमा में अलि-गुंजन से पूरित झरते बकुल-फूल;
रजनी से अंजन माँग सजनि,
दे मेरे अलसित नयन सार !
Jane kis jivan ki sudhi le Kavita
तारक-लोचन से सींच सींच नभ करता रज को विरज आज,
बरसाता पथ में हरसिंगार केशर से चर्चित सुमन-लाज;
कंटकित रसालों पर उठता
है पागल पिक मुझको पुकार!
लहराती आती मधु-बयार !!
इसे भी पढ़ें: महादेवी वर्मा का सम्पूर्ण जीवन परिचय
महादेवी वर्मा की कुछ प्रसिद्द प्रतिनिधि कवितायें
निम्नलिखित कवितायेँ महादेवी वर्मा की प्रसिद्द प्रतिनिधि कवितायेँ हैं.
Leave a Reply