Interview Tips in Hindi/ साक्षात्कार सुझाव

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/interview/
Interview

Interview in Hindi/ साक्षात्कार

किसी भी व्यक्ति के करियर में इंटरव्यू (साक्षात्कार) एक ऐसा पड़ाव है जिससे वह कभी ना कभी जरुर टकराता है. इंटरव्यू के लिए अक्सर यंगस्टर्स कपड़ों से लेकर बायोटाडा तक की तैयारी का ध्यान रखते हैं। और अगर इंटरव्यू पहली बार हो तो यह तैयारी बहुत मायने रखती है। नौकरी की तलाश करते समय हमे बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं। इंटरव्यू के दौरान हमे कई सवालों के जवाब देने होते हैं । इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो कितना पैकेज मिलेगा । आपने भी देखा होगा की कुछ लोग अच्छी शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी इंटरव्यू में सफ़ल नहीं हो पाते, वही कुछ लोग साधारण शैक्षिक योग्यता रखने के बाद भी सफ़ल हो जाते हैं.

Best Interview Tips

हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसपे अगर आपने अमल किया तो आपका इंटरव्यू (Interview) काफी शानदार हो सकता है: –

पूर्व रिसर्च

आप जहाँ पर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में जितनी भी जानकारी जुटा सकें जुटा लें. यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना जानकारी जुटाए कई बार आपको इससे सम्बंधित सवालों के जवाब देने में कठिनाई हो सकती है.

जवाबों की तैयारी

इंटरव्यू (Interview) के दौरान कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनके पूछे जाने के चांसेस काफी ज्यादा रहते हैं, जैसे आपने पहले कहां नौकरी की थी या आपके पास कितना व कैसा अनुभव है या अपने बारे में कुछ बताएँ आदि। इन प्रश्नों के अलावा कुछ टेक्निकल सवाल भी हो सकते हैं जिनका संबंध आपकी पढ़ाई से हो सकता है। इन सवालों के जवाब पहले से तैयार कर लें और हो सके तो एक बार इसकी तैयारी भी कर लें। याद रखें इंटरव्यू में बिना तैयारी के बिलकुल न जाएं।

चेक लिस्ट बनाएं

इंटरव्यू के दौरान लगने वाले कागजात, सर्टिफिकेट आदि की चेक लिस्ट बनाकर रखें। कई बार इंटरव्यू में प्रेजेंटेशन भी देना पड़ता है। ऐसे में इस प्रेजेंटेशन के लिए पहले से इसे सीडी व पेन ड्राइव में जरूर रख लें।

समय से पहले ही पहुंचें

इंटरव्यू (Interview) की जगह पर टाइम से पहुंचें। हो सके तो आधा घंटा वहां बिताएं ताकि आप उस माहौल में अपने आपको सही तरीके से ढाल सकें और इंटरव्यू के दौरान आप नर्वस न हो।

पॉजिटिव रहें

मन में ऐसा कोई डाउट बिलकुल भी न रखें कि आप इंटरव्यू अच्छा नहीं दे पाएंगे। पॉजिटिव एप्रोच बनाए रखें।

कपड़ों का चुनाव

ज्यादातर इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल कपड़े ही पसंद किए जाते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका पहनावा सबकुछ नहीं, पर बहुत कुछ है इस कारण आपकी पर्सनालिटी को सूट करे, ऐसे ही फॉर्मल कपड़ों का चुनाव करें।

खुशमिजाजी

आपका खुशमिजाज होना इंटरव्यू के दौरान के माहौल को काफी खुशनुमा बना देता है। इसके अलावा आपकी मधुर मुस्कान, हाथ मिलाने का तरीका, आँखें भी आपकी पर्सनालिटी का हिस्सा हैं और अगर इसका इस्तेमाल आपने सही तरीके से कर दिया तब आपका इंप्रेशन काफी अच्छा पड़ सकता है।

बीच में न टोकें

अक्सर यह देखने में आता है कि इंटरव्यू पेनल के मेम्बेर्स एक से ज्यादा होते हैं। मेम्बेर्स एक के बाद एक प्रश्न पूछते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप सभी सदस्यों से मुखातिब होते हुए सवालों का जवाब दें और कभी भी इंटरव्यू लेने वाले को बीच में न टोकें।

शिकायत न करें

इंटरव्यू (Interview) में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप कोई नौकरी छोड़कर आए हैं, तो उस ऑर्गनाइजेशन की बुराई बिलकुल भी न करें।

इंटरव्यू समाप्त होने के बाद इंटरव्यू बोर्ड को धन्यवाद कहना न भूलें।

विभिन्न प्रत्योगी परीक्षाओं के इंटरव्यू

 

Bank PO Interview

 

SSC CGL Interview

 

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.