Site icon HindiSarkariResult

भारतीय अर्थव्यवस्था और चुनौतियां Indian Economy in Hindi

http://www.hindisarkariresult.com/indian-economy-hindi/

Indian Economy Hindi

Indian Economy Hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित हैं-

भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक

भारतीय अर्थव्यवस्था के मुख्यतः तीन क्षेत्रक हैं-

प्राथमिक क्षेत्रक: इसके अंतर्गत कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी, और वनों से प्राप्त वस्तुएं आदि आते हैं।

द्वितीयक क्षेत्रक: इसके अंतर्गत उद्योग, खनिज, व्यवसाय, विनिर्माण कार्य आदि आते हैं।

तृतीयक क्षेत्रक: यह सेवा क्षेत्रक भी कहलाता है। इसमें बैंक, बीमा, परिवहन, संचार, एवं व्यापार जैसी क्रियाएं सम्मिलित होती हैं।

अर्थव्यवस्था के प्रकार (Type of Economy in Hindi)

Indian Economy Hindi

विश्व में तीन प्रकार की अर्थव्यवस्था में पाई जाती हैं –

  1. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalist Economy)
  2. समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy)
  3. मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy)

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (Capitalist Economy in Hindi)

पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर निजी व्यक्तियों का स्वामित्व होता है। अमेरिका, फ्रांस, जापान आदि देशों में यह अर्थव्यवस्था पाई जाती है।

समाजवादी अर्थव्यवस्था (Socialist Economy in Hindi)

समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों का स्वामित्व एवं नियंत्रण सरकार के हाथों में होता है। चीन, क्यूबा आदि देशों में इस प्रकार की अर्थव्यवस्था पाई जाती है।

मिश्रित अर्थव्यवस्था (Mixed Economy in Hindi)

मिश्रित अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों का स्वामित्व सरकार तथा निजी व्यक्तियों दोनों के पास होता है। भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था पाई जाती है।

Indian Economy Hindi

इसे भी पढ़ें: भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य

आर्थिक नियोजन (Economic Planning in Hindi)

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख समस्याएं

Indian Economy Hindi

इसे भी पढ़ें: भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण तीन समस्याएं निम्नलिखित हैं-

  1. जनसंख्या (Population)
  2. निर्धनता (Poverty)
  3. बेरोजगारी (Unemployment)

जनसंख्या (Population in Hindi)

निर्धनता या गरीबी (Poverty in Hindi)

बेरोजगारी (Unemployment in Hindi)

Exit mobile version