Increase Google Search Traffic (Google Search Traffic कैसे बढ़ायें?)

Ad:

Increase Google Search Traffic / Google Search Traffic बढाने के सबसे सही तरीके

10 बातें जो आपके Google search traffic को काफी बढ़ा सकती हैं

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

हर एक नया blogger जब अपना ब्लॉग शुरू करता है तो वो चाहता है कि उसके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये. वो एक बार Google पर ये जरुर search करता है कि अपने ब्लॉग पर ऐसा क्या करे कि जल्दी से जल्दी उसके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आ जाये. blogging में सफलता पाने के लिए Traffic बहुत important होता है और ये बात हर कोई जानता है. आपका ब्लॉग कभी भी सफल नहीं हो सकता जब तक कि उस पर ट्रैफिक ना हो

अपना ब्लॉग start करने से पहले ही आपको ये planning कर लेनी चाहिए कि मैं ब्लॉग शुरू करने के बाद ऐसा क्या करू कि मुझे Google और बाकी सभी search engine से अच्छा ट्रैफिक मिलने लगे और वो भी जल्दी से जल्दी. Increase Google Search Traffic

आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने के लिये बहुत सारी चीजे मायने रखती है मसलन:

  • आपका ब्लॉग कितना पुराना है मतलब आपने आपने अपने ब्लॉग पर कितना कंटेंट रखा है. इसके अलावा आपके ब्लॉग का domain age भी काफी मायने रखता है. आपका domain name जितना पुराना होगा उसकी SEO उतनी ही आसान होगी
  • आपके डोमेन name में keyword है या नही.
  • आप अपने ब्लॉग पर कितना unique कंटेंट रखते हैं. मतलब जो भी लिखे वो कहीं से कॉपी पेस्ट किया हूँ ना हो.
  • आपकी सभी पोस्ट कितनी seo friendly है.
  • आपने अपने ब्लॉग को सभी search engine में submit किया है या नहीं.

इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी बाते है जो आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाने में मददगार होती हैं. आज हम भी उसी में कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में बात करेंगे जो आपके ब्लॉग पर traffic बढाने में आपकी हेल्प करेगी.

तो दोस्तों आइये सीखते हैं कि अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक कैसे लायें. हम आपको 10 ऐसी ट्रिक्स सिखाने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाएंगी Increase Google Search Traffic

1. अपने ब्लॉग पर हमेशा Unique Content लिखें

अपने ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाने के लिए और ट्रैफिक लाने के लिए ये बहुत जरुरी है कि आप हमेशा unique content लिखें. बहुत सारे नए bloggers दुसरे लोगों की पोस्ट को उठा कर जस का तस अपने ब्लॉग पर रख देते हैं. दोस्तों ये तरीका कभी भी सफल नहीं हो सकता. Google इतना intelligent है कि वो आपके कॉपी किये होए कंटेंट को तुरंत पकड़ लेगा और इससे आपकी ब्लॉग को नुकसान ही होगा. blogging में ये तरीका कभी भी कारगर नहीं हो सकता. आप Google की algorithm के आगे किसी दुसरे की मेहनत का फायदा नहीं उठा सकते. इसलिए बहुत जरुरी है कि आप जो भी लिखें वो आपके विचार हो, highly-reserched हो और unique हो

इसके लिए बहुत जरुरी है कि किसी भी विषय पर लिखने से पहले आप उस विषय का अच्छे से अध्धय्यन करें और फिर उस विषय पर अपनी मौलिक भाषा में लिखें Increase Google Search Traffic

2. अपने लिखे हुए content को सभी Search Engine में Submit जरुर करे (crawl करें)

हो सकता है आपने बहुत अच्छा ब्लॉग बनाया हो, आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी हो जो किसी और ने पहले कभी नहीं लिखी लेकिन इन सब बातों का कोई महत्व नहीं है जब तक की आप अपने पोस्ट को Google और बाकी search engine नहीं बताया या वहाँ सबमिट किया

आपको अपना ब्लॉग बनाने के बाद सभी search engine पे उसे submit करना होता है जिससे उनको इस ब्लॉग के बारे में पता चल सके. यद्दपि Google और अन्य सर्च engine खुद खुद आपके website या ब्लॉग पर आ के आपकी पोस्ट को crawl  करते हैं लेकिन वो कब आयेंगे इसका क्या भरोसा. इसलिए ये जरुरी है कि आप खुद Google webmaster पर जाके अपने ब्लॉग crawl किया करें

3. दूसरे bloggers के blogs पर जाकर कमेंट जरुर करें

अगर आप blogging के मध्यम से अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आपको दुसरे bloggers की पोस्ट पर जाकर कमेंट जरुर करना चाहिए. आप दुसरे bloggers की पोस्ट पर जाकर सीधे अपनी पोस्ट का लिंक उनके कमेंट में mention कर सकते हैं  जिससे की आपको फायदा होगा. आप वहाँ पर किसी प्रश्न का उत्तर भी दे सकते हैं और दुसरे users को बता सकते हैं कि वो अमुक लिंक पर जाकर और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है

कमेन्ट करने का फायदा तब और ज्यादा होता है जब आप event blogging कर रहे हो. मतलब आपने कोई Recent टॉपिक पर कोई पोस्ट लिखी और उससे रिलेटेड पोस्ट आपको किसी और ब्लॉग में दिखती है तो उस टाइम आप वहाँ जाकर अपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं. क्यूंकि उस टाइम आपके पास समय कम होता है अपने ब्लॉग या पोस्ट को rank करवाने के लिये.

ऐसा भी नहीं है कि आप सिर्फ उसी समय कमेंट करे जब आपको अपने ब्लॉग को promote करना हो. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो तब भी आप किसी उससे रिलेटेड ब्लॉग पर जाकर और कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं. इससे आपको दो फायदे होते हैं Increase Google Search Traffic

पहला: आपकी समस्या का समाधान भी हो जायेगा और आपके जैसी प्रॉब्लम किसी और को हुयी तो वो सीधे ही देख लेगा उसे कमेंट करके पूछने की जरुरत नहीं होगी.

दूसरा: आपको अपने ब्लॉग के लिये एक important backlink भी मिल जायेगी.

4. अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें

आप अपने ब्लॉग का पेज बनाकर सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं. हालाँकि कई bloggers का मानना है कि सीधे सोशल मीडिया पर जाकर अपने लिंक पोस्ट करने से Google उसको स्पैम कर देता है और इससे ट्रैफिक भी बढाने में कोई मदद नहीं मिलती. लेकिन यहाँ आपको सावधान रहने की जरुरत है आप हद से ज्यादा सोशल मीडिया का प्रयोग अपने links को डायरेक्टली पोस्ट करने में ना करें. बेहतर होगा कि आप अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें और जैसे ही वो पेज पोपुलर होगा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगेगा

इसे भी पढ़ें: Google Search Traffic कम होने की वजह

सोशल मीडिया इंस्टेंट ट्रैफिक दिलाने में भी काफी मददगार होता है जैसे कि अगर आपका ब्लॉग बिलकुल नया है तो Google से उसे ट्रैफिक नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप उसे Facebook, Twitter या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो कम से कम वो कुछ लोगों की नजर में तो आएगा

5. Blog पर आये कमेंट्स का जबाब दें

अगर कोई आपके ब्लॉग पर कमेंट करता है तो इसका मतलब आपका ब्लॉग उसे पसंद आया है या वो आपसे कुछ पूछना चाहता है. आप उस कमेंट को बिलकुल भी इग्नोर ना करें और उसका यथोचित जबाब दें. इससे आपके ब्लॉग की विश्वसनीयता बढ़ेगी और users भी ज्यादा से ज्यादा आपके ब्लॉग में दिलचस्पी लेंगे. Increase Google Search Traffic

6. बड़ी पोस्ट लिखने की कोशिश कीजिये ये ट्रैफिक की गारंटी होती है

किसी भी विषय पर अगर आप विस्तृत रूप से लिखते हैं तो वो जरुर बड़ी पोस्ट बन जाएगी. और पोस्ट बड़ी होगी तो उसमे users के काम की जानकारियाँ भी खूब होंगी. गूगल हमेशा यूजर-फ्रेंडली पोस्ट को बढ़ावा देता है. तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा टॉपिक्स कवर करे और users को पूर्ण रूप से संतुष्ट करे. इसलिए मैं तो यही कहूँगा कि आपकी हर पोस्ट कम से 2000 words की हो. इसका एक फायदा यह भी होता है कि जब पोस्ट बड़ी होती है तो उसमे keywords भी खूब सारे होते हैं जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को seo में फायदा मिलता है

7. Blog पर रेगुलर अपडेट देते रहें

अगर आपने blogging स्टार्ट कर दिया है तो उसपे आपको रेगुलर आते रहना भी जरुरी है. कहीं ऐसा ना हो कि लोग एकबार आपके ब्लॉग पर आने के बाद दोबारा आना ही छोड़ दें. अगर आप रेगुलर अपडेट देते रहते हैं तो आपके users भी engage रहते हैं और Google भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को ranking कराने में मदद करता है. किसी भी चीज को अपडेट करते रहने से वो हमेशा ही लोगों के लिये नयी बनी रहती है और लोग उसे पसंद भी करते है इसलिए आपको भी अगर blogging में success होना है तो आपको अपने ब्लॉग को regular अपडेट करते रहना होगा. रेगुलर अपडेट ट्रैफिक की गारंटी है

8. ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग स्लो ना हो

क्या आपने कभी चेक किया है कि आपका ब्लॉग पूरी तरह से लोड होने में कितना समय लेता है? नहीं? तो जरुर चेक करें. आपके ब्लॉग की सफलता में ब्लॉग के लोड होने का समय काफी मायने रखता है. आप खुद से सोचिये अगर आप कोई ब्लॉग ओपन कर रहें हो और वो बहुत ज्यादा टाइम ले तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर सी बात है आपको खीज होगी, गुस्सा आयेगा और आप उस ब्लॉग पर विजिट करना ही बंद कर देंगे. तो ये बहुत जरुरी है कि आपका ब्लॉग super-fast हो. आपके ब्लॉग के लोड होने ही स्पीड जितनी अच्छी होगी, उतना ही ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पे होगा और इसका आपको फायदा भी मिलेगा

9. अपने ब्लॉग में कुछ Important Page जरुर शामिल करें

आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में जरुर मेंशन करना चाहिए कि इसमें क्या है और आपने ये वेबसाइट किसके लिये बनायीं है और आप इस पर क्या जानकरिया दे रहे है. आपका ब्लॉग लोगों को किस तरह से फायदा पहुंचा रहा है इत्यादि.

अगर आपने अपने ब्लॉग में ऐसा कुछ नहीं लिखा है तो इसे सुधारे और इसके लिये कुछ special page अपने ब्लॉग में add कर लें और ये सभी जानकारियां उसमे अच्छी तरह से लिख लें ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाला कोई भी विजिटर confuse ना हो और उसे अगर कोई जानकारी चाहिये तो वो सीधे आपके blog से प्राप्त कर ले. आप अपने ब्लॉग मे About Us, Contact Us, Privacy Policy, page जरुर बना लें.

10. Never Giveup

अगर आपको blogging में सफल होना है तो इस बात को गाँठ बाँध लेनी होगी कि चाहे जो हो जाए इस फील्ड को छोड़ के भागना नहीं है. लगातार इसपर मेहनत करनी है और इसी में सफल हो के दिखाना है. Never Give Up! कभी नहीं चाहे जो हो जाए. ये words आपको मोटिवेट करते रहेंगे क्यूंकि blogging में सफल होने के लिए मोटिवेशन बहुत जरुरी है. आज ही लिख के रख लीजिये कि हार नहीं माननी है, सफल हो के दिखाना है.

आज भले ही शुरुवात है और आपके पास ट्रैफिक बिलकुल नहीं है लेकिन इससे निराश होने की जरुरत नहीं है क्यूँकी अगर आपने ऊपर लिखे पॉइंट्स पर गौर किया तो जरुर सफल होंगे. बस आपको लगातार काम करते रहना है क्यूंकि आने वाले टाइम में ट्रैफिक बढ़ना ही है. बस आप ऊपर बताये गए सभी rules को follow करिये और regular blogging करते रहिये देखिये आपका ट्रैफिक दिन दुनी रात चौगुनी गति से कैसे बढ़ता है

तो दोस्तों ये थे टॉप 10 तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं. उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा आप मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरुर करें ताकि दुसरे भी इसका फायदा उठा सकें

 

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.