How to make Website Hindi (एक अच्छी वेबसाइट कैसे बनाएं)?

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/how-to-make-website-hindi/
How to make Website Hindi

How to make Website Hindi / एक अच्छी वेबसाइट कैसे बनाएं? / How to make a good Website in Hindi?

दोस्तों एक अच्छी वेबसाइट बनाना बिलकुल भी कठिन काम नहीं है जैसा कि ज्यादातर लोग मानते हैं. आप बहुत ही आसानी से एक वेबसाइट बना सकते हैं, उसकी थीम चेंज कर सकते हैं और मनचाहे features ऐड कर सकते हैं

आइये जानते हैं कि एक अच्छी वेबसाइट कैसे बनाएं

एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए आपको 3 चीजों की जरुरत है: 

  1. अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए एक प्लेटफार्म चुनें
  2. एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग लें
  3. अपनी वेबसाइट का सेटअप, डिजाईन इत्यादि तैयार करके लांच करें

वेबसाइट बनाने के लिए एक प्लेटफार्म चुनें

हम वेबसाइट बनाने के लिए प्लेटफार्म चुनने की बात कर रहे हैं. यहाँ प्लेटफार्म का मतलब है वो टेक्नोलॉजी जिसपे वेबसाइट बनाई जाएगी. वैसे तो आप किसी भी टेक्नोलॉजी या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज़ करके वेबसाइट बना सकते हैं जैसे java, php, .net, angular JS इत्यादि. लेकिन इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में php सबसे आसान है. तो अगर आप किसी टेक्निकल बैकग्राउंड से नहीं हैं या आपके टेक्निकल कॉन्सेप्ट्स कमजोर हैं तो php आपके लिए सबसे अच्छी लैंग्वेज साबित होगी. How to make Website Hindi

मैं यहाँ पर एक बात क्लियर कर देना चाहता हूँ कि किसी भी उपर्युक्त प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उसे हम तब करते हैं जब एक dynamic वेबसाइट बनानी हो, मतलब एक ऐसी वेबसाइट जो डेटाबेस से कनेक्ट हो अन्यथा अगर आप सिर्फ एक static वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप HTML और CSS का यूज़ करके भी बना सकते हैं. Static वेबसाइट ज्यादातर छोटी websites को ही बनाना चाहिए जिसमे pages कम होते हों और जिन्हें बार-बार अपडेट करने की जरुरत ना पड़ती हो.

इसे भी पढ़ें: किसी वेबसाइट में UI और UX क्या होता है?

तो हम बात कर रहे थे वेबसाइट के प्लेटफार्म की. अगर आप किसी प्लेटफार्म का यूज़ करके वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो php के ये प्लेटफार्म सबसे अच्छे हैं :

1. WordPress
2. Drupal
3. Joomla

इन सबमे भी WordPress सबसे आसान और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला प्लेटफार्म है और दुनिया के करोड़ो लोग इस प्लेटफार्म का यूज़ करके वेबसाइट और ब्लॉग चला रहे हैं. इसके अतिरिक्त आप HTML, CSS का उपयोग करके के भी वेबसाइट बना सकते हो और ये बहुत अच्छा भी होगा लेकिन इसके लिए आपको पहले HTML , CSS , JavaScript ,Bootstrap, PHP, MySQL  जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना पड़ेगा जिसमे आप को कम से कम 3 से 6 महीने लग सकता है या हो सकता है इससे थोड़ा ज्यादा भी लग जाये लेकिन अगर आप एक बार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना शुरू कर देते है तो आप को सब कुछ सीखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और आप की सफलता निश्चित है और ये भविष्य में भी आपके काफी काम आने वाला है. How to make Website Hindi

WordPress, Drupal या Joomla का यूज़ करके वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की जरुरत नहीं है लेकिन ऐसा भी नही है कि आपको बिना कुछ किये ही वेबसाइट मिल जाएगी. अगर आप WordPress का यूज़ करके वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको wordpress सीखनी पड़ेगी

WordPress सीखना बहुत ही आसान है और इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि wordpress की वेबसाइट के लिए आपको SEO में भी ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता और बहुत ही जल्दी आपके अच्छे पोस्ट Google search में आ जाते हैं. तो अब ये decide हो चुका है कि आपको WordPress में वेबसाइट बनानी है इसलिए आज से ही wordpress सीखना शुरू कर दें

WordPress सीखने के लिए क्या करें?

WordPress सीखने के लिए आप wordpress.com पे जाएँ और वहाँ पर दिए गए instructions को फॉलो करें. आप वहाँ देखेंगे कि वेबसाइट बनाने से रिलेटेड सारी जानकारियां बहुत अच्छी तरह से दी गयी हैं और उनको फॉलो करके आप कुछ ही दिनों में wordpress सीख जायेंगे. जब आपको लगता है कि अब मुझे wordpress पर काम करना अच्छी तरह से आ गया है तो अब नम्बर आता है किसी लाइव domain पर काम करने का.

एक Domain name और Web hosting लें

Domain name आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे Google.com, Facebook.com, Hindisarkariresult.com etc.

हर वेबसाइट का एक domain name होता है. आपकी वेबसाइट के लिए भी आपने कोई नाम सोच रखा होगा तो इससे पहले कि कोई और वो नाम खरीद ले, आपको जल्द से जल्द वो वेबसाइट name खरीदना होगा. आप चाहे तो फ्री में भी डोमेन नाम ले सकते है जैसे की yourname.tk  एक फ्री डोमेन है जिसे www.dot.tk वेबसाइट से फ्री में लिया जा सकता है अगर आप yourname.com या yourname.org जैसे डोमेन खरीदना चाहते है तो आप www.godaddy.com या www.namecheap.com यस अन्य किसी कंपनी से खरीद सकते है  .com के डोमेन का दाम लगभग 700 रुपए प्रति साल के आस- पास होता है । यानि हर 1 साल के बाद आप को डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन फिर करना होगा जिसका कीमत 700 रूपए होता है कभी-कभी  कुछ कंपनी डोमेन नाम पर छूट देती है जिसमे आप पहले साल के लिए 100 रूपए में भी डोमेन नाम खरीद सकते है. How to make Website Hindi

वेब होस्टिंग(web hosting):- वेब होस्टिंग(web hosting) इन्टरनेट पर एक सर्वर है जिसपर आप अपने वेबसाइट को रखते है जिससे कि पूरी दुनिया आपकी वेबसाइट को देख सके. आपके domain name और hosting का खर्च कुल मिला कर 150 से 500 रूपये प्रतिमाह या  1800 से 6000 रूपये सालाना हो सकता है

वेब hosting के बारे में वृहत  जानकारी देने के लिए हम एक पोस्ट अलग से डालेंगे

वेबसाइट का सेटअप, डिजाईन इत्यादि तैयार करके लांच करें

अब सबसे महत्वपूर्ण काम का नम्बर आता है जो है अपनी वेबसाइट का डिजाईन और सेटअप तैयार करना और उसे लांच करना.

डिजाईन और सेटअप तैयार करने के लिए आपने जो कुछ भी wordpress.com पर सीखा है वो बहुत काम आने वाला है. आप अपनी वेबसाइट को एक अच्छा और प्रोफेशनल सा लुक दीजिये और उसे लांच कर दीजिये

 

 

 

 

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.