How to be Good Husband in Hindi (अच्छे पति कैसे बनें?)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/how-to-be-good-husband-in-hindi/
How to be Good Husband in Hindi

How to be Good Husband in Hindi / अच्छे पति बनने के टिप्स

विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमे कभी ना कभी सभी को  बंधना है. हर एक शादीशुदा व्यक्ति की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं

अगर आप शादीशुदा हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है. अगर नहीं हैं तो चिंता ना करें जल्दी ही आप होने वाले हैं तो शायद आपको भी इसकी जरुरत है How to be Good Husband in Hindi

शादी के बंधन में बंधते ही व्यक्ति कुछ वादे कुछ प्रतिज्ञाओं से बांध दिया जाता है जिसे उसने पूरा करने का वचन दिया होता है. आप यकीन करिए एक बेहतरीन पति बनना बिलकुल भी असम्भव नहीं है जैसा की ज्यादातर लोग कहते हैं

वो कहते हैं ना कि औरत को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है… अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो सबसे पहले आपको ये बात दिमाग से निकालनी होगी.

औरत को समझना मुश्किल है नामुमकिन नहीं है. और ये मुश्किल इसलिए है क्यूंकि हम उनको उनके स्तर पे समझने की कोशिश नहीं करते.

यहाँ हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप भविष्य में एक अच्छे पति साबित हो सकते हैं:

अपनी सेहत का ध्यान रखें. स्वस्थ रहें सेहतमंद रहें

अच्छा स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी नेमत है. आपको अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान देना चाहिए. ध्यान रखिये अगर आप स्वस्थ रहेंगे तभी अपने परिवार की सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं

अच्छी डाइट लीजिये. रोजाना एक्सरसाइज करिए. प्रसन्नचित्त रहिये

ये तीन गुण आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देंगे और यकीन मानिए इससे आपकी पत्नी भी खुश रहेगी और उसे आप सही मायने में ख़ुशी दे पाएंगे How to be Good Husband in Hindi

सबका सम्मान कीजिये

एक अच्छे रिलेशनशिप के लिए आपका अपनी पत्नी को सम्मान देना बहुत जरुरी है. यकीन मानिए attitude से सिर्फ girlfrends प्रभावित होती हैं बीवी नहीं

अगर आप अपनी बीवी का दिल जीतना चाहते हैं तो उसे सम्मान दीजिये उसे विश्वास दिलाइये कि वो आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है.. उसका होना आपकी जिन्दगी में कितना मायने रखता है. उसकी छोटी-छोटी बातें भी आपको कितनी ख़ुशी देती हैं. उसके होने से आपकी जिन्दगी में कितना सुखद बदलाव आया है

ये सारी बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं

अपनी पत्नी को समय दीजिये. अगर आप उसके साथ कहीं बाहर जातें हैं तो उसकी हर एक बात का ध्यान रखिये. शौपिंग के समय आप उसके भरी बैग खुद उठाकर उसको उसकी मनपसंद चीजें दिलाकर आप उसका दिल जीत सकते हैं

अपनी बातों के पक्के बनिए

अगर आपने अपनी पत्नी से कोई प्रॉमिस किया है तो उसे पूरा कीजिये. उसकी कही हुयी बातों को ध्यान से सुनिए और उसको उसकी महत्ता का एहसास दिलाइये

झूठ मत बोलिए

कई बार छोटी छोटी बातें भी रिलेशनशिप को बहुत खराब कर सकती हैं. अपनी पत्नी का विश्वास जीतने के लिए ये जरुरी है कि आप उससे झूठ कभी ना बोलें. ऐसा करके आप उसके सामने एक उदहारण पेश कर सकते हैं जिससे उसे भी अपने पति पर नाज होगा और वो भी अपनी बातें आपसे कभी नहीं छुपाएगी

कभी धोखा मत दीजिये

शादी से पहले आप कैसे व्यक्ति थे या कितनी रिलेशनशिप में रह चुके थे या कितने बड़े प्लेबॉय थे ये सब बातें अब पुरानी हैं. शादी के बाद आप पूरी तरह से अपनी पत्नी को डेडिकेटेड रहिये और कभी भूल के उसे धोखा देने की मत सोचिये How to be Good Husband in Hindi

ऐसा करके आप उसके विश्वास को जीत पाएंगे. और यही एक सुखमय जीवन की चाभी होगी

आलस त्यागिये

एक आलसी व्यक्ति अपनी बीवी को कैसे खुश रख पायेगा? आप खुद सोचिये अगर आपकी पत्नी आपके लिए किचन में खाना बना रही हो और आप सोफे पे पसर के क्रिकेट मैच देख रहे हो तो उसे कैसा लगेगा?

इसे भी पढ़ें: जीवन की सबसे बड़ी और सच्ची ख़ुशी क्या है?

उसका साथ दीजिये और उसे फील कराइए कि वो बिलकुल भी अकेली नहीं है. आपको उसकी फ़िक्र है और आप हमेशा उसका साथ देने के लिए तैयार हैं

मतलबी मत बनिए

आप अपनी पत्नी को ब्याह के उसे अपने घर लायें हैं. अब जो कुछ भी आपका है वो उसका अपना भी है. इस बात का हमेशा ध्यान रखिये

कहीं ऐसा ना हो कि आप सोफे पे बैठ के क्रिकेट का आनन्द ले रहे हों और वो आपके बगल में बैठी कुढ़ रही हो. कभी रिमोट उसके हाथ में भी दीजिये.

थोड़ा टाइम लगेगा और आप दोनों की आदतें मिलने लगेगी

यकीन करिए अगर आप अपनी पत्नी के लिए थोड़ा सा भी सैक्रिफाइस करेंगे तो बदले में उससे ज्यादा पाएंगे. थोडा सा तो कोम्प्रोमाइज करिए

प्यार जताना शुरू कीजिये

आप अपनी पत्नी से कितना भी प्यार करते हों अगर आप उसे प्रदर्शित नहीं कर पा रहें हैं तो वो व्यर्थ है. आज के समय में जो दिखता है वही बिकता है. How to be Good Husband in Hindi

उसकी छोटी छोटी खुशियों का ध्यान रखिये

याद रखिये प्यार जताने में शुरुवात तो आपको ही करनी पड़ेगी

Supportive बनिए

अपनी पत्नी को समझने की कोशिश कीजिये. उसके छोटे छोटे निर्णयों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराइए. उसे ऐसा फील ना होने दीजिये कि आप उसे समझते नहीं हैं How to be Good Husband in Hindi

आपका सपोर्ट रिलेशनशिप के लिए एक टॉनिक का काम करेगा और दिन प्रतिदिन आपका प्यार बढ़ता जायेगा

हमें उम्मीद है कि ऊपर लिखी हुए बातें आपके काम आएँगी और आप अपने रिलेशनशिप को एक नए आयाम पर ले जायेंगे

अगर आपको ये अर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर करिए. आप कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव भी दे सकते हैं जिनको हम यहाँ पे डालने का प्रयास करेंगे

Hope for a happy married life.

 

 

 

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.