GNP Full Form (Gross National Product)

Ad:

https://www.hindisarkariresult.com/gnp-full-form/
GNP Full Form

GNP Full Form in Hindi, GNP: Gross National Product (सकल राष्ट्रीय उत्पाद)

GNP का फुल फॉर्म “Gross National Product” है जिसे हिंदी में “सकल राष्ट्रीय उत्पाद” कहा जाता है.

किसी भी देश के विकास के स्तर (जैसे कि वह विकासशील है या विकसित) का मापन उसकी अर्थव्यवस्था (Economy) के आधार पर किया जाता है, और अर्थव्यवस्था के आधार पर ही यह तय किया जाता है, कि देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, या घट रही है. इसके लिए अर्थशास्त्रियों (Economist) ने कई प्रकार के नियम बनाए है, जिसके आधार पर देश की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है.

  • जैसे कि जीडीपी (GDP) का इस्तेमाल देश की आर्थिक हालत को समझने के लिए किया जाता हैं.
  • जीएनपी (GNP) के अंतर्गत घरेलू व्यवसायों द्वारा निर्मित सभी उत्पादों के मूल्य की गणना (Calculation) की जाती है.
  • एनएनपी (NNP) के अंतर्गत किसी देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित माल और सेवाओं की गणना की जाती है.

इस पोस्ट में हम जीएनपी (GNP) के बारे में चर्चा करने जा रहे  हैं: 

GNP का क्या मतलब है? (Meaning of GNP in Hindi)

किसी भी देश में एक निश्चित समय अथवा एक वित्त वर्ष में देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के अंतिम मौद्रिक मूल्य को सकल राष्ट्रीय उत्पाद या जीएनपी (GNP) कहां जाता है. (GNP Full Form) जीएनपी (GNP) के अंतर्गत यदि कोई भारतीय व्यक्ति किसी अन्य देश में रह कर व्यापार या जॉब करता है, जिसके बाद वह अपने लाभ को भारत में भेजता है, तो इस लाभ को जीएनपी में जोड़ा जाता है. इसके विपरीत यदि विदेशी कंपनी या कोई विदेशी व्यक्ति जो भारत में व्यापार या जॉब करके अपने लाभ को भारत से बाहर भेजता है, तो इस लाभ को जीएनपी (GNP) में से घटाया जाता है.

GNP के बारे में मुख्य बातें

  • GNP (जीएनपी) किसी देश के निवासियों के आउटपुट की माप करता है भले ही वास्तविक मूलभूत आर्थिक गतिविधि का स्थान कहीं भी हो।
  • किसी देश के निवासियों द्वारा विदेशी निवेश से अर्जित आय जीएनपी में गिनी जाती है लेकिन किसी देश की सीमाओं के भीतर विदेशी निवेश इसमें शामिल नहीं है।
  • जीएनपी और जीडीपी के अलग अलग वैल्यू हो सकते हैं और किसी देश के जीएनपी व जीडीपी में बड़ा अंतर वैश्विक अर्थव्यवस्था में अधिक इंटीग्रेशन का संकेत दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: FSSAI का फुल फॉर्म क्या है?

दूसरे शब्दों में हम इसे (GNP Full Form) हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि अगर हम विदेश मे रह रहे भारतीयो द्वारा उत्पादित वस्तुओ एवं सेवाओ के कुल मौद्रिक मूल्य मे GDP को जोड़ देते हैं और इसमे से हम विदेशियों द्वारा देश के भीतर उत्पादित की गयी वस्तुओं एवं सेवाओं के कुल मौद्रिक मूल्य को घटा देते हैं तो जो मूल्य प्राप्त होता है वो GNP है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि विदेशी कंपनियाँ जो भारत मे कार्यरत है वे कंपनियाँ जो भी लाभ कमाती है उनसे हमारे देश को लाभ नहीं होता क्योंकि वे कमाये गए लाभ को अपने देश मे भेजती है अर्थात वह लाभ देश के बाहर चला जाता है जबकि GDP मे हम देश मे उत्पादित वस्तुओ एवं सेवाओं के कुल मौद्रिक मूल्य की गणना करते है चाहे वह देशी अथवा विदेशी कंपनियों द्वारा क्यों न अर्जित किया गया हो.

इस प्रकार यदि X – विदेशो मे देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओ का कुल मौद्रिक मूल्य है तथा Y – विदेशी कंपनियो द्वारा देश मे उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य है तब-  

GNP = GDP + X – Y

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.