Site icon HindiSarkariResult

Future Perfect Tense (Hindi से English बनाने के Rules)

http://www.hindisarkariresult.com/future-perfect-tense/

Future Perfect Tense

Future Perfect Tense in English Grammar / हिंदी से English में अनुवाद करने के नियम

Future Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा, या चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, आदि शब्द आते हैं। Future Perfect Tense में अनुवाद करते समय Subject के according, Helping verb “will have” / “shall have” के साथ verb की 3rd form का प्रयोग करते हैं।

दो खण्ड वाले वाक्य

Future Perfect Tense में कुछ वाक्य दो खण्ड वाले भी होते हैं। इसमें दो कार्यों का वर्णन होता है। इसमें एक कार्य के दूसरे कार्य से पहले समाप्त होने की संभावना होती है।
इसमें जिस कार्य के पहले समाप्त होने की संभावना होती है उसका अँग्रेज़ी में अनुवाद करते समय subject के साथ will have या shall have लगाकर verb की 3rd form का use करते हैं।
बाद में समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense में लिखते हैं।

Note: केवल Subject I और We के साथ Shall have का प्रयोग करते हैं। बाकि के साथ Will have का प्रयोग होता है।

Example:

Recognition (पहचान):

Future Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा आदि शब्द आते हैं. इस तरह के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद बनाते समय Helping verb “will have” “shall have” के साथ verb की 3rd form का use करते हैं.

पहचान : चुकेगा , चुकेगी , चुकेंगे, या चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे,

Rule : Sub + will have + V3 + Obj

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

Formula

Subject + will/shall + have + verb(3rd form) + object + ……….

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Formula

Subject + will/shall +not + have + verb(3rd form) + object + ……….

Interrogative Sentences Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य की शुरूवात ‘क्या’ से हो

Formula

Will/Shall + subject + have + verb(3rd form) + object + …….

Interrogative Sentences Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य)

जब वाक्य के बीच में question हो

Formula:

Question + will/shall + subject + have + verb(3rd form) + object + ………

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

जब interrogative वाक्य में not भी आ रहा हो तो ऐसे वाक्यों को Interrogative Negative Sentences कहते हैं |

Formula:

Question + will/shall + subject + not + have + verb(3rd form) + object + ………

इसे भी पढ़ें: Future Perfect Continuous Tense (हिंदी से English बनाने के नियम)

Exercise for Practice:

Exit mobile version