FCI Full Form in Hindi, FCI: Food Corporation of India (भारतीय खाद्य निगम)
FCI का फुल फॉर्म “Food Corporation of India” है जिसका हिंदी अर्थ है “भारतीय खाद्य निगम”. यह सरकार की एकमात्र एजेंसी है जो खाद्यान्नों के क्रय-विक्रय का कार्य करती है. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) की स्थापना 1 जनवरी 1965 को 100 करोड़ रुपए की पूंजी के साथ की गई.
FCI का इतिहास
अंग्रेजों के द्वारा थोपी गयी लगभग 200 वर्षों की गुलामी के बाद एक समय दुनिया के सिरमौर रहे भारत का आर्थिक ढांचा पूरी तरह से नष्ट हो गया। इन वर्षों में पड़े दसियों अकालों से तो भारत के कई सूबों की चौथाई जनसंख्या तक नष्ट हो गई। आजाद होने के पश्चात भारत के सामने न सिर्फ अपनी सीमाओं की सुरक्षा अपितु खाद्य सुरक्षा का भी प्रश्न मुंह बाए खड़ा था । ऐसी स्थिति में निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एक खाद्य नीति (FCI Full Form) बनाई गई जिसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित थे:
- किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करना
- निजी व्यापारियों द्वारा अंतर राज्य खाद्यान्न परिचालन में प्रतिबद्धता
- जहां कहीं आवश्यकता हो खाद्यान्नों का आयात करना
- सांविधिक एवं अन्य नियंत्रण द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कायम रखना
- पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों का बफर स्टॉक रखना
इसे भी पढ़ें: FBI का फुल फॉर्म क्या है?
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे दक्ष यंत्र, एक संगठन की आवश्यकता थी जो जोकि संपूर्ण भारत में फैला हुआ हो तथा एक वर्ष में करोड़ों टन खाद्यान्नों की खरीदारी, संरक्षण, परिचालन, वितरण की क्षमता विकसित करने में निपुण हो । 1942 में बंगाल में पड़े भीषण अकाल के पश्चात भारत सरकार ने खाद्य विभाग की स्थापना की, जिसका कार्य उपरोक्त तथ्यों को देखना तथा उसे कार्यान्वित करना था। तत्पश्चात 1965 में भारतीय खाद्य निगम अस्तित्व में आया।
FCI के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
- भारतीय खाद्य निगम (FCI Full Form) में लगभग 21870 अधिकारी एवं कर्मचारी जन हितकारी कार्यों के लिए समर्पित भाव से जुड़े हुए हैं।
- भारतीय खाद्य निगम का मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा प्रशासनिक सुविधाओं के लिए निगम को 5 आंचलिक कार्यालयों, 24 क्षेत्रीय कार्यालयों तथा 162 जिला कार्यालयों में बांटा गया है, जिनके अधीन लगभग 1452 खाद्य भंडार डिपो हैं. इस तरह कश्मीर से कन्याकुमारी तथा गुजरात से अरूणाचल प्रदेश तक भारतीय खाद्य निगम एक विशाल एवं सुचारू नेटवर्क के अंतर्गत कार्य करता है।
- भारत सरकार की खाद्य सुरक्षा नीति के अंतर्गत कई प्रकार की खाद्यान्न वितरण योजनाएं लागू हैं, जिनमें लक्ष्य आधारित वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर (APL), गरीबी रेखा से नीचे (BPL), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), मध्याह्न भोजन योजना (MDM), अन्नपूर्णा योजना, संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना, नारी निकेतन और रक्षा कार्मिकों, हितकारी संस्थाओं और छात्रावासों के लिए खाद्यान्न वितरण की योजनाएं शामिल हैं, जिनसे पूरे भारत के नागरिकोण को लाभ मिलता है।
Leave a Reply