अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन में शाही प्रोटोकॉल तोड़ा

Donald Trump Broke Protocol Britain / अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटेन में शाही प्रोटोकॉल तोड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार पत्नी मेलानिया के साथ ब्रिटेन की 4 दिवसीय यात्रा पर हैं। यहाँ पर महारानी से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने कई सारे शाही प्रोटोकॉल तोड़े। दरअसल औपचारिक स्वागत के दौरान अतिथि को महारानी से पहले मंच पर पहुंचना होता है लेकिन उल्टे यहाँ ट्रम्प ने महारानी से मंच पर इंतज़ार कराया

सिर्फ इतना ही नहीं जब दोनों को विंडसर कैसल में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था तो ट्रंप महारानी से आगे-आगे चलने लगे।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की बयानबाजी का नया नमूना

Donald Trump Broke Protocol Britain

शाही प्रोटोकॉल के मुताबिक, महारानी को अपनी पीठ दिखाना रुखा रवैया माना जाता है। महारानी ने ट्रंप को दिखाने की कोशिश की कि कैसे चला जाता है, लेकिन ट्रम्प तो ट्रम्प हैं। वह न सिर्फ महारानी से आगे चल रहे थे, बल्कि कुछ देर के लिए रुक गए जिससे महारानी हैरान रह गईं।

इससे पहले भी ट्रम्प को महिला विरोधी माना जाता रहा है। अब ट्रम्प ने ये जान बुझकर किया है या उनसे ये गलती अनजाने में हुई है ये तो वो ही जानें हम तो सिर्फ इतना ही कहेंगे कि ट्रम्प का ये अकड़पन बहुत पुराना है और वो इसे सुधारने वाले नहीं दिखते।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!