Corona latest update statewise:सारे राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या, पूरी लिस्ट

Ad:

Corona latest update statewise

Corona latest update statewise, भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक भारत के 30 राज्यों में 4000 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमे से मरने वालों का आंकड़ा 100 से पार हो चुका है.

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी चिंता का सबब बनती जा रही है. अकेले राजधानी दिल्ली में ही कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि तबलीगी जमात के कारण आने वाले दिनों में राजधानी में केस और भी बढ़ सकते हैं.

चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोनावायरस दुनिया के साथ-साथ भारत में भी विकराल रूप धारण करता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस खतरनाक वायरस के 4100 से ज्यादा पॉजिटिव केसे आ चुके हैं. बीमारी से पीड़ित लगभग 300 के करीब लोग ठीक हो चुके हैं और उनको अबतक अस्पताल से छुट्टी डी जा चुकी है जबकि 110 से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में कुल 65 विदेशी लोग भी इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित है.

भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है और इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मुस्तैद कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइन

आइए देखते हैं अब तक भारत में कहां और कितने मामले सामने आए हैं. Corona latest update statewise

कोरोना मरीजों की राज्यवार लिस्ट

राज्य/केन्द्रशाषित प्रदेशकन्फ़र्म केस पीड़ित मरीज ठीक हुए मरीजमृत्यु
महाराष्ट्र7486475645
तमिलनाडु57155885
दिल्ली 503480167
तेलंगाना 3342903311
केरल314256562
उत्तरप्रदेश 278254213
राजस्थान 274248251
आन्ध्रप्रदेश 25224651
मध्यप्रदेश193177313
कर्नाटक 151136114
गुजरात 128962111
जम्मू और कश्मीर 10610042
हरियाणा 906129
पश्चिम बंगाल 8067103
पंजाब 685747
उड़ीसा 39372
बिहार 322831
आसाम2626
उत्तराखंड 26224
चण्डीगढ़ 18135
लद्दाख14113
हिमाचल प्रदेश 131012
अंडमान और निकोबार 1010
छत्तीसगढ़ 1028
गोवा 77
पुड्डुचेरी 55
झारखण्ड 44
मणिपुर 22
अरुणांचल प्रदेश 11
मिजोरम 11
कुल 42983852328118

*राज्यों के आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने या देने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आप हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन करके कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा हर राज्य सरकार ने भी अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है.

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.