Site icon HindiSarkariResult

Chidambaram Booked Fresh Chargesheet (एयरसेल मैक्सिस केस में चिदंबरम आरोपी)

http://www.hindisarkariresult.com/chidambaram-booked-fresh-chargesheet/

Chidambaram Booked Fresh Chargesheet

Chidambaram Booked Fresh Chargesheet / एयरसेल मैक्सिस केस में सीबीआई ने नई चार्जशीट दाखिल की, पी.चिदंबरम आरोपी/ P. Chidambaram arrested for Aircel Case

एयरसेल मैक्सिस घोटाले में सीबीआई ने गुरुवार को एक पूरक चार्जशीट दाखिल की जिसमें उसने UPA सरकार के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को शामिल किया है। सीबीआई ने इस चार्जशीट में चिदंबरम के साथ-साथ 17 अन्य लोगों को भी शामिल किया है। इन 17 नामों में कई सेवानिवृत्त और कार्यरत अधिकारियों के नाम हैं।

सीबीआई ने इस चार्जशीट में लिखा है कि विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के क्लियरेंस से संबंधित पैसों के दो बार लेन-देन किए जाने की बात सामने आई है। इस चार्जशीट की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में 31 जुलाई को होगी।

इसे भी पढ़ें: सबसे ऊँचे GST स्लैब में अब केवल 35 उत्पाद शामिल

इस चार्जशीट पर पी.चिदंबरम ने अपना पक्ष रखते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘मेरे और अफसरों के खिलाफ एक बेतुके आरोप को सपॉर्ट करने के लिए सीबीआई पर चार्जशीट फाइल करने के लिए दबाव बनाया गया। अब यह केस कोर्ट के सामने है मैं इस पर कोई पब्लिक कमेंट नहीं करूंगा।’

एयरसेल-मैक्सिस भ्रष्टाचार के मामले में ईडी पी.चिदंबरम से कई बार पूछताछ कर चुकी है और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को इस केस के सिलसिले में ही इस साल 28 फरवरी को चेन्नै एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, कार्ति चिदंबरम बेल पर बाहर हैं।

Chidambaram Booked Fresh Chargesheet

Exit mobile version