Charusree Interview (चारुश्री त्यागराजन यूपीएससी 2014 रैंक 6 का इंटरव्यू)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/charusree-interview/
Charusree Interview

Charusree Interview / चारुश्री त्यागराजन यूपीएससी 2014 रैंक 6 का इंटरव्यू

चारुश्री त्यागराजन यूपीएससी 2014 की परीक्षा में टॉपर बन के उभरी हैं उनकी आल इडिया रैंक 6 है

बायो डेटा

नाम: चारुश्री टी (चारुश्री त्यागराजन)
रैंक: 6
यूपीएससी परीक्षा में रोल नंबर(2014-2015): 434671
पूर्व चयनित: भारतीय वन सेवा (IFS)
स्नातक स्तर की पढ़ाई: इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में अन्ना विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग (B.tech ECE)
प्रयासों की संख्या: 2
निवास स्थान: कोयंबटूर, तमिलनाडु
आयु: 2015 में 24 साल
अध्ययन के घंटे: हर दिन 6 से 7 घंटे।
जी एस (General Study) के लिए अध्ययन सामग्री: हिंदू और एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तके

चारुश्री त्यागराजन का जन्म तमिलनाडु के प्रसिद्द इंडस्ट्रियल शहर कोयम्बटूर में हुआ जो चेन्नई से 650 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है..इनके पिता त्यागराजन कृषि विभाग में इंजिनियर थे जो अब रिटायर हो चुके हैं और इनकी माँ गृहणी हैं.. चारुश्री त्यागराजन उनके माता-पिता की इकलौती संतान है।

Charusree Interview

चारुश्री ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कोयम्बटूर से की..2006 में 10वी कक्षा में 94% प्राप्त किये और 2008 में 12वी में 98% अंक प्राप्त किये. उसके बाद स्नातक करने के लिए चेन्नई आ गयीं
यहाँ उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में अन्ना विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (B.tech ECE) की और इसके बाद कुछ समय के लिए Qualcomm कंपनी के साथ काम किया

इसे भी पढ़ें: शशांक त्रिपाठी यूपीएससी 2015 रैंक 5 का इंटरव्यू

चारुश्री कहती हैं “मैंने चेन्नई इसलिए आई और अन्ना यूनिवर्सिटी ज्वाइन किया क्योंकि यहाँ चेन्नई में यूपीएससी की तैयारी के पर्याप्त साधन मौजूद थे.. जब मैंने 2012 में कॉलेज कम्पलीट किया तो मैंने Qualcomm कंपनी ज्वाइन किया लेकिन साथ ही साथ यूपीएससी की तैयारी भी करती रही.. ये मेरा बचपन का सपना था कि मैं आईएएस अफसर बनूं जो इस साल पूरा हुआ”

Optional Paper

चारुश्री ने Optional Paper के रूप में भूगोल (Geography) लिया और Shankar IAS Academy और T.I.M.E चेन्नई से पढ़ाई की
“मैं रोजाना 6-7 घंटे पढ़ती थी और GS के लिए मैंने केवल The Hindu और NCERT की किताबों का सहारा लिया”
पहले प्रयास में मैं IRS के लिए सेलेक्ट हो गयी लेकिन मैंने IFS (India Forest Servive) ज्वाइन किया

Attempts

ये इनका दूसरा प्रयास था जिसमे ये IAS के लिए चुनी गयीं लेकिन चारुश्री कहती हैं कि मुझे बहुत ज्यादा आश्चर्य हुआ जब मुझे पता चला कि मेरी आल इंडिया रैंक 6 आई है.. मैं अपनी सफलता के प्रति आश्वस्त थी लेकिन ये बहुत ही ज्यादा सुखदाई था
पहले प्रयास में भी चारुश्री सफल हुयी थी लेकिन उनकी रैंक कम होने से उन्हें IAS का पद नही मिला.. इनका अंतिम उद्धेश्य IAS में चुने जाना था जिसके लिए इन्होने दूसरा प्रयास किया

चारुश्री त्यागराजन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था कि वह प्रशासनिक सेवा के बजाय नीति निर्माण यसे जुड़ना चाहेंगी ताकि वे लोगो के जीवन में परिवर्तन ला सके उन्होंने पढाई के क्षेत्र में भी काम काम करने की बात की खास कर के गांवों में |

इसे भी पढ़ें: शीतांशु चौरसिया यूपीएससी 2013 रैंक 58 का इंटरव्यू

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को UPSC सिविल सेवा के लिए लिखना चाहिए और उन्हें सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन से मेहनत करना चाहिए.. वर्तमान में, वह भारतीय विदेश सेवा के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) में प्रशिक्षण कर रही है। उन्होंने 24 साल की उम्र में दो बार यूपीएससी परीक्षा दी है और दोनों बार उन्हें सफलता मिल गई।

Charusree Interview

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.