Site icon HindiSarkariResult

Chandrama Moon Hindi (पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा)

http://www.hindisarkariresult.com/chandrama-moon-hindi/

Chandrama Moon Hindi

Chandrama Moon Hindi / पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा / Earth’s Natural Satellite Moon

चंद्रमा (moon) पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है. चंद्रमा (moon) की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान सलेनोलोजी (Selenology) कहलाता है

चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है. चंद्रमा का पिछला भाग जो अंधकारमय है उसपे धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते है. यही वह भाग है जिसपे भारत ने चंद्रयान-2 मिशन के तहत विक्रम लैंडर को उतारना चाहा था जो की सफल लैंड नहीं हुआ और हार्ड क्रैश हो गया Chandrama Moon Hindi

चंद्रमा के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य (Interesting Facts about Moon)

चंद्रग्रहण क्या है और कैसे लगता है (What is Lunar Eclipse)?

हम सब जानते हैं कि चन्द्रमा का स्वयं कोई प्रकाश नहीं होता और यह सूर्य के प्रकाश से ही प्रकाशित होता है अत: जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रौशनी चन्द्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे ही चन्द्रग्रहण कहते हैं.

चन्द्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा (Full Moon) की रात्रि में ही होता है. प्रत्येक पूर्णिमा को चन्द्रग्रहण नहीं होता क्योंकि चन्द्रमा और पृथ्वी के कक्षा पथ (Orbit path) में 5 डिग्री का अंतर होता है जिसके कारण चन्द्रमा कभी पृथ्वी के उपर से अथवा नीचे से गुजर जाता है.

इसे भी पढ़ें: हमारे सौरमंडल के बौने और क्षुद्र ग्रह

एक वर्ष में अधिकतम 3 बार पृथ्वी के छाया क्षेत्र से चन्द्रमा गुजरता है और तभी चंद्रग्रहण लगता है

सूर्यग्रहण के समान चंद्रग्रहण भी आंशिक अथवा पूर्ण हो सकता है.  Chandrama Moon Hindi

Exit mobile version