Site icon HindiSarkariResult

Chandragupt Vikrmaditya Life Hindi (चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का जीवन परिचय)

http://www.hindisarkariresult.com/chandragupt-vikrmaditya-life-hindi/

Chandragupt Vikrmaditya Life Hindi

Chandragupt Vikrmaditya Life Hindi / चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का संक्षिप्त जीवन परिचय / Biography of Chandragupt Vikrmaditya in Hindi

चंद्रगुप्त द्वितीय को महान चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (Chandragupt Vikrmaditya Life Hindi) के नाम से भी जाना जाता है. यह गुप्त वंश के महान शक्तिशाली सम्राट थे. इनका शासनकाल 380 ईस्वी से 412 ईस्वी तक चला जिसमें गुप्त वंश स्वर्णयुगीन काल में था. गुप्त साम्राज्य को भारतवर्ष का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है. चंद्रगुप्त विक्रमादित्य अपने पूर्व राजा समुद्रगुप्त के पुत्र थे और उनकी ही युद्ध विस्तारक नीतियों का पालन करते हुए अपने साम्राज्य का विस्तार किया.

चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के शासनकाल में चीनी यात्री फाह्यान भारत आया था. फाह्यान ने तत्कालिक सामाजिक और धार्मिक स्थिति तथा व्यवस्था का सजीव वर्णन किया है. मध्यदेश का वर्णन करते हुए फाह्यान लिखता है किसान राजा की भूमि को जोतते हैं और लगान के रूप में उपज का कुछ अंश राजा को देते हैं और जब चाहते हैं तब उसकी भूमि छोड़ देते हैं और जहां मन में आता है जाकर रहते हैं. राजा ना तो प्राण दंड देता है और न शारीरिक दंड.

राजा अपराध की दृष्टि छोटा या बड़ा अर्थदंड देता है बार-बार राजद्रोह करने वाले का दाहिना हाथ काट लिया जाता है राज्य अधिकारियों को नियत वेतन मिलता है और नीच चांडालों के अतिरिक्त ना तो कोई जीव हिंसा करता है, ना मदिरापान करता है और न लहसुन प्याज खाता है.

चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का संक्षिप्त जीवन परिचय

Exit mobile version