Biggest Animals Birds in Hindi (विशालकाय पशु पक्षी)

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/biggest-animals-birds/
Biggest Animals Birds

Biggest Animals Birds in Hindi / विशालकाय पशु पक्षी एवं जीव जन्तु

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला जानवर कौन सा है? जाहिर सी बात है अगर उड़ने वाले जानवरों की बात की जाए तो आपके जेहन में किसी विशालकाय पक्षी का खयाल आया होगा और आप सोचने लगे होंगे कि आख़िर दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कौन है?

आज की तारीख़ में दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग है. शुतुरमुर्ग का वज़न डेढ़ क्विंटल तक हो सकता है. इसकी ऊंचाई क़रीब पौने तीन मीटर तक हो सकती है. इसके पंखों का फैलाव क़रीब दो मीटर तक हो सकता है लेकिन इसके साथ सबसे बड़ी दिक़्क़त ये है कि पक्षी होने के बावजूद भी शुतुरमुर्ग उड़ता नहीं है. सिर्फ़ शुतुरमुर्ग ही नहीं, पक्षियों के परिवार के जितने भी भारी-भरकम सदस्य हैं, वो उड़ नहीं पाते हैं. फिर चाहे दक्षिण अमरीका में मिलने वाले पक्षी एमू हों या रिया. या फिर, न्यू गिनी के जज़ीरों पर पाया जाने वाला इनका नातेदार, कैसोवरी.

Biggest Animals Birds

इसी तरह एंपेरर पेंग्विन या किंग पेंग्विन का भी क़द अच्छा ख़ासा होता है, मगर ये भी आसमान में उड़ नहीं सकते जबकि पानी के भीतर तैरते हैं.

आसमान में उड़ने वाला सबसे बड़ा पक्षी

आज के समय में, आसमान में उड़ने वाला दुनिया का सबसे भारी-भरकम पक्षी है कोरी नाम का पक्षी. दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले इस पक्षी  का वजन 19 किलो तक हो सकता हैं. फैलने पर इनके पंख क़रीब ढाई फुट तक हो सकते हैं. मगर ये पक्षी भी ज्यादातर ज़मीन पर ही रहते हैं और बमुश्किल ही उड़ते हैं.

दक्षिण अमरीका में एंडीज़ के पहाड़ों पर रहने वाला एंडियन गिद्ध भी उड़ने वाले भारी-भरकम जीवों में गिना जाता है. इस प्रजाति के नरों का वज़न पंद्रह किलो तक हो सकता है और इनके पंख दस फुट तक फैल जाते हैं.

बिना अपना पंख फड़फड़ाए सबसे ज्यादा दूर तक उड़ने वाला पक्षी

समुद्र के ऊपर उड़ने वाले पक्षियों में वांडरिंग अल्बाट्रॉस को सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी कहा जाता है. इनका वज़न साढ़े आठ किलो तक हो सकता है और इनके पंख, सभी पक्षिओं में सबसे ज़्यादा लंबे यानी क़रीब बारह फुट तक फैल सकते हैं. वांडरिंग अल्बाट्रॉस बिना अपने पंख फड़फड़ाए हज़ारों किलोमीटर तक उड़ सकते हैं.

जानवर जो पक्षी जैसे दीखते हैं लेकिन पक्षी नहीं हैं

दुनिया में पक्षिओं के अलावा भी कुछ ऐसे जंतु होते हैं जिनके पंख होते हैं लें वो पक्षी नहीं होते. कई बड़े चमगादड़, जो कि स्तनपायी जीव हैं, वो भी उड़ लेते हैं. उनके भी लंबे-चौड़े पंख होते हैं. इंडोनेशिया के वैज्ञानिक टैमी माइल्डेंस्टीन कहते हैं कि चमगादड़ों की एक नस्ल, ‘एसेरोडॉन जुबैटस’ वज़न के लिहाज़ से सबसे भारी होती है. इनका वज़न एक किलो तक हो सकता है. इसी तरह टेरोपस परिवार के चमगादड़, अपने पंखों के लिहाज़ से सबसे बड़े माने जाते हैं. इनके पंख दो मीटर तक फैल सकते हैं.

ज़्यादातर चमगादड़ फलों का रस पीकर अपना वज़न बरकरार रखते हैं. कुछ चमगादड़, पत्तियां भी खाते हैं. उनके परों का फैलाव ज़्यादा होता है, इसलिए उलझने से बचने के लिए वो पेड़ों के इर्द-गिर्द नहीं, उनके ऊपर उड़ते हैं. अपने बड़े परों की मदद से ये चमगादड़ हर रात खाने की तलाश में क़रीब पचास किलोमीटर तक उड़ान भरते हैं. उड़ने की ख़ूबी उन जानवरों के लिए काफ़ी मददगार होती है जिन्हें खाने या साथी की तलाश में लंबी दूरी तय करनी होती है.

उड़ने वाला सबसे विशाल जीव

अगर हम धरती पर उड़ने वाले सबसे विशाल जीव की बात करें तो हमें उनकी तलाश तलाश के लिए लाखों साल पीछे जाना होगा. जब धरती का रूप रंग ऐसा नहीं था. धरती पर मिले जीवाश्मों के आधार पर कहा जाता है कि धरती पर पाये जाने वाले सबसे बड़े उड़ने वाले जीव आज से क़रीब ढाई करोड़ साल पहले रहते थे.

अमरीका की साउथ कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के पक्षी वैज्ञानिक माइकल हबीब इस बारे में काफ़ी जानकारी रखते हैं. वो कहते हैं कि अगर पंखों के फैलाव के बुनियाद पर देखें तो धरती पर रहने वाला सबसे बड़ा पक्षी था, पैलियोगॉर्निस सैंडेरसी’.  यह एक समुद्री चिड़िया थी जिसके पंख चौबीस फुट से भी ज़्यादा लंबे होते थे. वैज्ञानिक अंदाज़ा लगाते हैं कि इसका वज़न 20 से 40किलो के क़रीब रहा होगा.

इनके मुक़ाबले, सबसे भारी पक्षिओं की बात करें तो इनमें पहला नंबर, ‘अर्जेंटाविस’ का आता है. अमरीका के लॉस एंजेल्स में इनके जो जीवाश्म मिले हैं उनसे पता चलता है कि ये आज से साठ लाख़ साल पहले धरती पर रहा करते थे.

Biggest Animals Birds

इसे भी पढ़ें: विश्व में सबसे बड़ा, सबसे लम्बा तथा सबसे ऊँचा

विश्व के सबसे बड़े विशालकाय पशु पक्षी
1सबसे बड़ा जानवर हाथी
2सबसे बड़ी शिकारी चिड़िया केंडोर
3सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता
4सबसे उंचा जानवर जिराफ
5कुत्ता परिवार में सबसे बड़ा जानवर भेड़िया
6बिल्ली परिवार में सबसे बड़ा जानवर शेर
7सबसे अधिक मानव के जैसा जानवर गोरिल्ला
8जलचरों में सबसे बड़ा ब्लू व्हेल
9सबसे अधिक जीने वाला जानवर चिम्पांजी
10सबसे अधिक जीने वाला उभयचर कछुआ
11सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग (Ostrich)
12घोसला ना बनाने वाला पक्षी कोयल

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.