Best Blogging Topics Hindi / How to decide topics for blogging in hindi / अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक्स कैसे decide करें?
बहुत सारे दोस्त जो blogging करना चाहते हैं जिनकी राइटिंग स्किल बहुत अच्छी है, अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिख सकते हैं लेकिन उन्हें ये नही पता होता कि उनको लिखना क्या है? मतलब वो अपना टॉपिक्स नही decide कर पाते.
आज हम 6 ऐसे Tools कि बात करेंगे जहाँ से आप blogging के लिए बहुत अच्छे Topics choose कर सकते हैं और जिनपे लिख के आप अपना एक जबरदस्त यूजर बेस, एक ऑडियंस बेस बना सकते हैं
सबसे पहले तो आपको ये decide करना होगा कि आपका इंटरेस्ट किसमे है? किस चीज में आप सबसे अच्छे हैं और सबसे बढ़िया लिख सकते हैं? Blogging की शुरुवात में आपको हमेशा एक ऐसा टॉपिक choose करना चाहिए जिसके ऊपर आपकी जबरदस्त पकड़ हो
इसके बाद आप Google Trend यूज़ कर सकते हैं और देख सकते हैं कि किस प्रकार के कंटेंट trends में चल रहे हैं.
Best Blogging Topics Hindi
Basically कंटेंट दो तरह का होता है:
पहला होता है Trending content और दूसरा होता है Long-lasting content
अगर आपने blogging की नई-नई शुरुवात की है और आपका पहले से कोई यूजर बेस नहीं है तो Trending content आपको जबरदस्त सफलता दिला सकते हैं. Bloggers को शुरुवात में trending content पर ही ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि ये ऐसा टॉपिक है जो बहुत ज्यादा सर्च होता है और अगर आपने content पर अच्छे से मेहनत की है तो आपको आशातीत सफलता भी दिला सकता है.
Trending content कैसे सर्च करें?
दोस्तों आइये जानते हैं वो 6 tools जो Trending content और topics choose करने में बहुत माम्दगार साबित हो सकते हैं
1) Google Trends
सबसे पहले आप Google Trend सर्च करें फिर आप एक केटेगरी सेलेक्ट करें. जैसे अगर आपको मूवीज के ऊपर लिखना है तो Movies सेलेक्ट करें. फिर आपको कंट्री सेलेक्ट करना है. मान लीजिये आपको Indian ऑडियंस के लिए content लिखना है तो कंट्री में इंडिया सेलेक्ट करें
2) Buzzsumo
Google Trends के अलावा एक और site है Buzzsumo जहाँ आप अपने पसंद के category वाले topics सर्च कर सकते हैं. वहाँ आपको पता चल जायेगा कि आपके पसंद की category कितनी पोपुलर है उससे रिलेटेड बहुत सारे blogs और उनपे लिखे हुए viral आर्टिकल्स आपको वहाँ दिख जायेंगे. आप वहाँ देख सकते हैं कि ऑडियंस को क्या पसंद आ रहा है और किस टाइप्स के आर्टिकल्स social media पर ज्यादा पोपुलर हुए हैं, ज्यादा viral हुए हैं
इसे भी पढ़ें: SEO क्या होता है, इसके फायदे क्या हैं और इसे करते कैसे हैं?
आप यहाँ से कोई भी रिलेटेड टॉपिक उठाकर एक शानदार आर्टिकल बना सकते हैं जिसके कि पोपुलर होने और viral होने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं
3) Google Keyword Planner Tool
अगला स्टेप है Google Keyword Planner Tool
आपको Google Adword खोलना है. अगर आपने वहाँ id नहीं बनाई हुयी है तो वहाँ आपको एक id बनानी है. यहाँ आपको मिलेगा Google Keyword Planner Tool
अब आपको Google Keyword Planner Tool खोलना है और वहाँ पर अपना keyword सर्च करना है. यहाँ पर भी आप country सेलेक्ट कर सकते हो, country के अलावा अगर आप किसी specific state या प्लेस के लिए content लिखना चाहते हो तो वो भी सेलेक्ट कर सकते हो और देख सकते हो कि वो keyword महीने में कितनी बार सर्च होता है
4) UberSuggest
कई बार हम Google पर अपना keyword डाल के ये चेक करते हैं कि Google क्या suggest कर रहा है और उस सजेशन के ऊपर भी ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन इससे बेहतर इसका एक अल्टरनेटिव है UberSuggest
आप यहाँ पर जाकर अपना keyword चेक कर सकते हैं और आपको बहुत ही आर्गनाइज्ड डाटा मिल जायेगा जिसपे आप ब्लॉग लिख सकते हैं.
5) Reddit
Reddit एक ऐसी site है जहाँ पर जाकर आप ये देख सकते हैं कि लोगों ने आपके keyword पर क्या-क्या और कैसा ब्लॉग लिख रखा है? आप उनके blogs पढ़कर उसमे में कुछ मैटेरियल अपने आर्टिकल के लिए जुटा सकते हैं
6) Quora
आप Quora के साथ भी सेम स्ट्रेटेजी अपना सकते हैं. आप वहाँ जाकर देख सकते हैं कि लोगों ने आपके keyword पर कैसे-कैसे सवाल पूछ रखे हैं. किस तरह के जबाब को लोग ज्यादा लिखे करते हैं इत्यादि
अगर आपको Quora पर आपके keyword से रिलेटेड कुछ क्वेश्चन मिलते हैं तो वहाँ पर शोर्ट में जबाब देकर आप अपनी वेबसाइट को लिंक कर सकते हैं कि भाई देखो इसपे मैंने ये ब्लॉग लिख रखा है जो हो सकता है आपकी मदद कर सकता है. इससे दो फायदे होंगे. आपको अपनी वेबसाइट पर users भी मिलेंगे और आपकी following भी बढ़ेगी
Best Blogging Topics Hindi
Quora पर बहुत सारे users होते हैं जो तरह-तरह के सवाल पुछते हैं और लोग भी बहुत बड़े बड़े और विस्तृत जबाब देते हैं वहाँ से आपको बहुत से ideas भी मिल सकते हैं
तो दोस्तों यही थे वो 6 tools जो आपके blog का टॉपिक decide करने में मददगार साबित हो सकते हैं
Best Blogging Topics Hindi
Leave a Reply