Site icon HindiSarkariResult

Beautiful Gulmarg (कश्मीर का खूबसूरत गुलमर्ग तथा वहाँ की दर्शनीय जगहें)

http://www.hindisarkariresult.com/beautiful-gulmarg/

Beautiful Gulmarg

Beautiful Gulmarg / कश्मीर का खूबसूरत गुलमर्ग तथा वहाँ की दर्शनीय जगहें / Top Places to Visit In Gulmarg

गुलमर्ग (Beautiful Gulmarg) भारतवर्ष के जम्मू-कश्मीर प्रान्त के बारामूला जनपद का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यह छोटा सा टाउन पश्चिमी हिमालय के पीर-पंजाल रेंज में स्थित है जो कि मुख्यतः skiing के लिए जाना जाता है

सर्दियों में श्रीनगर से गुलमर्ग जाने का रास्ता

इसका नाम गुलमर्ग क्यों पड़ा? 

गुलमर्ग (Beautiful Gulmarg) का मतलब होता है “फूलों का मैदान”. इसका गुलमर्ग नाम चाक वंश के सुल्तान यूसुफ शाह ने 16वी में दिया था जो यहाँ अक्सर अपनी रानी हब्बा खातून के साथ आते रहते थे. यहाँ के बगीचों में मुग़ल बादशाह जहाँगीर ने 21 तरह के जंगली फूल लगवाए.

अंग्रेजों के समय में उनके अधिकारी भी मध्य भारत की घनघोर गर्मी से बचने के लिए यहाँ आते थे. शिकार और गोल्फ खेलना उनका मुख्य शगल था इसीलिए उन्होंने यहाँ 3 गोल्फ कोर्स बनवाए जिसमे से एक महिलाओं के लिए है. इनमे से एक गोल्फ कोर्स 2,650 मीटर यानि कि (8,690 फीट) की ऊँचाई पर है जो कि विश्व का सबसे ऊँचा गोल्फ कोर्स है

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश का खूबसरत हिल स्टेशन डलहौजी और वहाँ की प्रमुख दर्शनीय स्थल

श्रीनगर से गुलमर्ग (Srinagar to Gulmarg Distance) की दूरी 56 किलोमीटर है. सर्दियों के दिनों में गुलमर्ग बर्फ से ढका रहता है जबकि मई जून की गर्मी में भी जब पूरा मध्य और दक्षिण भारत लू के थपेड़ों में जल रहा होता है तब भी यहाँ का तापमान 15-20 C ही रहता है. गर्मियों के दिनों में यहाँ विभिन्न प्रकार के जंगली फूल अपने शबाब पर होते हैं. यहीं वजह है कि यहाँ हर वर्ष हजारों लाखों की संख्यां में सैलानी आते हैं हालाँकि सैलानियों की मुख्य भीड़ सर्दियों के समय ही होती है जब यहाँ बर्फ पे कई तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है

गुलमर्ग की जलवायु (Climate of Gulmarg) 

ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ काफी ठण्ड पड़ती है. आप यूँ समझिए कि साल में 6 माह तो ऐसे होते हैं जब यहाँ का अधिकतम तापमान भी 10 C से ज्यादा नहीं होता. सर्दियों में यहाँ भारी बर्फ़बारी होती है. रात का तापमान -5 C से -8 C तक चला जाता है और गर्मियों में भी मौसम काफी सुहाना और ठंडा रहता है

गर्मियों में गुलमर्ग

गुलमर्ग की प्रमुख धरोहर (Famous Heritage of Gulmarg) 

वैसे तो गुलमर्ग (Beautiful Gulmarg) में सैलानी मुख्यतः बर्फ़बारी और विंटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठाने जाते हैं लेकिन इसके अलावा भी यहाँ कुछ ऐसी इमारतें और धरोहरें हैं जिनका ऐतिहासिक महत्व है

गुलमर्ग का महारानी मंदिर (Maharani Temple Gulmarg)

गुलमर्ग का शिव मंदिर

गुलमर्ग (Beautiful Gulmarg) का महारानी मंदिर जो गुलमर्ग के शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है की स्थापना हिन्दू शासक महाराजा हरी सिंह सिसौदिया ने अपनी पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसौदिया के लिए बनवाया था. उन्होंने 1915 ई. तक शासन किया. यह मंदिर जो शिव और पार्वती का मंदिर है, डोगरा राजाओं का मुख्य मंदिर माना जाता है. यह मंदिर काफी ऊँचाई पर स्थित है और गुलमर्ग के सारे कोनों के दिखाई देता है

सैंट मैरी चर्च (Saint Merry Church, Gulmarg) 

गुलमर्ग का सैंट मैरी चर्च

सैंट मैरी चर्च एक रोमन कैथोलिक चर्च है जो कि अंग्रेजों ने 1902 में बनवाया था. यह ब्रिटिश स्टाइल में बनाया गया चर्च है. इसकी छत हरे रंग की है और अंदर की दीवारें लकड़ी की हैं

Exit mobile version