Beautiful Dalhousie / खूबसूरत डलहौजी: डलहौजी का इतिहास, डलहौजी घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय, डलहौजी घूमने के टॉप के 10 स्थान / Top 10 Places to Visit in Dalhousie
डलहौजी (Beautiful Dalhousie) हिमाचल प्रदेश के चम्बा जनपद का एक हिल स्टेशन है. यह 5 पहाड़ियों पर स्थित है और समुद्रतल से इसकी ऊँचाई 1,970 मीटर यानि कि 6,460 फीट है.
इसका डलहौजी नाम ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी के नाम पर पड़ा जो अक्सर यहाँ गर्मियां बिताने आता रहता था
डलहौजी का इतिहास (History of Beautiful Dalhousie in Hindi)
डलहौजी हिल स्टेशन की स्थापना 1854 में ब्रिटिशों ने की ताकि गर्मियों के समय में उनके अधिकारी यहाँ आकर आराम कर सकें. यह 5 पहाड़ियों Kathalagh, Potreyn, Terah, Bakrota और Bhangora पर स्थित है. यह हिमालय के धौलाधर mauntain रेंज के पश्चिमी भाग में स्थित है और चारो तरफ से बर्फ से ढकी हुई चोटियों से घिरा हुआ है
घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय (Best time to visit Dalhousie)
यहाँ घूमने के लिए सबसे बेहतर समय गर्मियों का होता है. मई से सितम्बर तक यहाँ भारी संख्या में सैलानी आते हैं. बर्फ़बारी देखने के शौक़ीन पर्यटक सर्दियों में मौसम में यहाँ आते हैं जो इस समय चारो तरफ फैले हुए बर्फ और खुबसूरत ठन्डे मौसम का आनंद ले सकते हैं.
डलहौजी घुमने के टॉप के 10 स्थान (Top 10 Places to Visit In Dalhousie)
Khajjiar (खज्जर)
Visitor Information
Famous for: Nature, Adventure.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open everyday.
Duration: 1-2 days.
इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है. यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो समुद्रतल से 2000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. यह डलहौजी के पास में ही है. यह छोटा सा टाउन देवदार और चीड़ के घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहाँ की खज्जर लेक बहुत ही खुबसूरत और मनोहारी पिकनिक स्पॉट है. यह जगह चारो तरफ से बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियों से घिरा हुआ है. खज्जी नाग मंदिर भी यहाँ का एक प्रमुख आकर्षण है जिसका निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था.
Kalatop Wildlife Reserve (कालाटॉप अभ्यारण्य)
Visitor Information
Famous for: Trekking, Nature, Adventure.
Tickets: No entry fee if you walk. 250 INR for vehicles.
Opening Timings: Open all days (7 am – 6 pm).
Duration: 3 hours.
कालाटॉप समुद्रतल से 2,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. यह चीड़ , देवदार और ओक के घने जंगलों में स्थित है. यह लगभग 30.69 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जहाँ पर आपको बहुत सारे हिमालयन जंगली जानवर देखने को मिल सकते हैं
Dainkund Peak (दैन्कुंड पीक)
Visitor Information
Famous for: Trekking, Nature, Adventure.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days.
Duration: Depends on the activity.
दैन्कुंड समुद्रतल से 2,745 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. इसे सिंगिंग हिल के नाम से भी जाना जाता है . इस हिल का टॉप इंडियन एयर फोर्स का अधिकृत क्षेत्र है जहाँ बिना किसी परमिशन के जाना मना है
Ganji Pahari (गंजी पहाड़ी)
Visitor Information
Famous for: Trekking, Nature, Adventure.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days.
Duration: 1-2 hours.
इसे भी पढ़ें: कश्मीर का खूबसरत गुलमर्ग जो सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है
यह डलहौजी से 5 किलोमीटर की दूरी पे स्थित है. हिमालय के बर्कोता हिल्स पर स्थित bald patches की वजह से इसका नाम गंजी पहाड़ी पड़ा. इस खुबसूरत जगह पर आप डलहौजी से पैदल ही 1 घंटे में जा सकते हैं. वाकई इस पहाड़ी की ताज़ी हवा आपका मन मोह लेगी
St. Francis Church (सैंट फ्रांसिस चर्च)
Visitor Information
Famous for: Architecture, Serenity, and Religion.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days from 7am to 7pm.
Duration: 1-2 hours.
सैंट फ्रांसिस चर्च शहर के सबसे पुराने और खूबसूरत चर्च में से एक है इसका निर्माण 1894 में हुआ था. इस चर्च के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस चर्च को बनाने में लगा पूरा का पूरा फंड डलहौजी की जनता और आर्मी ने जुटाया था. इस चर्च की आंतरिक दीवारें और छत लकड़ी की है और इसमें खूबसूरत बेल्जियम ग्लास और पत्थरों का इस्टाल हुआ है
Panchpula (पंचपुला)
Visitor Information
Famous for: Viewpoints, Adventure, Trekking, Nature.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days.
Duration: 1-2 hours.
पंचपुला चारो तरफ से हरियाली भरे जंगलों से घिरा हुआ है. यहाँ शानदार झरने और झीलें हैं जिनसे पूरे डलहौजी की पानी की सप्लाई होती है
Chamera Lake (चमीरा लेक)
Visitor Information
Famous for: Adventure, Nature, and Photography.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days from sunrise to sunset.
Duration: 1-2 hours. Distance from Dalhousie: 25 kms.
यह एक कृत्रिम झील है जो डलहौजी के बाहरी इलाके में है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ कुछ quality टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इस झील को रावी नदी से पानी मिलता है और यहाँ का मौसम सार भर काफी खुशगवार रहता है
Garam Sadak (गरम सड़क)
Visitor Information
Famous for: Adventure, Culture, Photography, Shopping.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Daytime.
Duration: 1 hours.
इस जगह का नाम गरम सड़क इसलिए है क्योंकि यह अपेक्षाकृत ज्यादा गरम रहता है क्योंकि यहाँ सूर्य का प्रकाश सीधा पड़ता है. यह सड़क गाँधी चौक को सुभाष चौक से जोडती है. यहाँ से आपको डलहौजी का शानदार व्यू देखने को मिलेगा. इसके अतिरिक्त यहाँ तिब्बती रॉक पेंटिंग भी है जो की दर्शनीय है. Beautiful Dalhousie
Subhash Baoli (सुभाष बावली)
Visitor Information
Famous for: History, Nature, and Photography.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days.
Duration: 1 hours.
इस जगह का नाम सुभाष बावली इसलिए पड़ा क्योंकि यहाँ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए सन 1937 में 7 महीने के लिए रुके थे.
Sach Pass (सच पास)
Visitor Information
Famous for: Trekking, Nature, Adventure.
Tickets: No entry fee.
Opening Timings: Open all days.
Duration: Depends on the activity.
यह चम्बा वैली का एक पहाड़ी दर्रा है जो कि सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह 14,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है. यह पांगी वैली का गेटवे भी कहलाता है. Beautiful Dalhousie
Leave a Reply