Bal Manovigyan Question Answer-4 बाल मनोविज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

Ad:

http://www.hindisarkariresult.com/bal-manovigyan-question-answer/
Bal Manovigyan Question Answer

Bal Manovigyan Question Answer-4/ बाल मनोविज्ञान के अतिमहत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न/ Questions and Answers of Child Psychology

प्रश्न 121 – एरिक्सन के अनुसार कौन सी अवस्था में बालक अधिक पहल करता है, लकिन बहुत सशक्त भी हो सकता है, जो दोष भावनाओं की ओर ले जाता है-
(a)
18 माह से 3 वर्ष
(b) 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्था
(c) 6 से 12 वर्ष तक
(d) किशोरावस्था

उत्तर – 3 से 6 वर्ष तक पहल बनाम दोष अवस्था

प्रश्न 122 – निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञानात्मक प्रक्रिया है-
(a)
खेलना
(b) प्रतिवृत्ति क्रियाऍ
(c) चिंतन
(d) दौड़ना

उत्तर – चिंतन

प्रश्न 123 – मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक नही है-
(a)
परिवार का वातावरण
(b) धार्मिक वातावरण
(c) परिवार की समाजिक स्थिति
(d) परिवार की अर्थिक स्थिति

उत्तर – धार्मिक वातावरण

प्रश्न 124 – बालक के भाषा विकास में मुख्य योगदान देने वाली संस्था है-
(a)
परिवार
(b) विद्यालय
(c) जन संचार माध्यम
(d) पत्र – पत्रिकाऍ

उत्तर – परिवार

प्रश्न 125 – नैतिक तर्क का अवस्था सिद्धांत किसने स्प्ष्ट किया –
(a)
कोहलबर्ग
(b) एरिक्सन
(c) फ्रॉयड
(d) पावलाव

उत्तर – कोहलबर्ग

प्रश्न 126 – कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार कौनसी अवस्था पर एक व्यक्ति का निर्णय दूसरों के अनुमोदन, पारिवारिक आकांक्षाओं, परम्परिक मूल्यों एवं समाज के नियमों पर आधारित है-
(a)
पूर्वपारम्परिक
(b) पारम्परिक
(c) पश्चपारम्परिक
(d) पूर्व-पश्च पारम्परिक

उत्तर – पारम्परिक

प्रश्न 127 – वंशानुक्रम से संबंधित प्रयोग चूहों पर किसने किया –
(a)
कार्ल पियरसन ने
(b) मैक्डूगल
(c) मेण्डल ने
(d) पॉवलाव ने

उत्तर – मेण्डल ने

Bal Manovigyan Question Answer-4

प्रश्न 128 – निम्निलिखित में से कौन सा भाषा के विकास को प्रभावित नहीं करता है-
(a)
परिपक्वता
(b) अभिप्रेरणा
(c) स्वास्थ्य
(d) लम्बाई या वजन

उत्तर – लम्बाई या वजन

प्रश्न 129 – कौनसा ऊर्जावान मित्रवत् बालक का लक्षण नही है।
(a)
खुशमिजाज
(b) सामाजिक
(c) आसानी से चिढ़ने वाला
(d) ऊर्जा का उच्च स्तर

उत्तर – आसानी से चिढ़ने वाला

प्रश्न 130 – बालक के निम्न में से कौन सा सामाजिक सम्पर्क का स्त्रोत सबसे प्रारंभिक और सबसे अधिक चलने वाला है-
(a)
शिक्षक
(b) परिवार
(c) सहकर्मी
(d) मित्र

उत्तर – परिवार

प्रश्न 131 – किशोरावस्था प्रारंभ होती है।
(a)
10 वर्ष की आयु से
(b) 16 वर्ष की आयु से
(c) 12 वर्ष की आयु से
(d) 18 वर्ष की आयु से

उत्तर – 12 वर्ष की आयु से

प्रश्न 132 – एक बच्चा सदैव दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है। यह आदत कहलाती है।
(a)
विचार संबंधी आदत
(b) भावना संबंधी आदत
(c) नाड़ी मण्डल संबंधी आदत
(d) नैतिक आदत

उत्तर – भावना संबंधी आदत

प्रश्न 133 – पूर्णत: प्रकार्यशील व्यक्ति का सम्प्रत्यय किसने दिया –
(a)
कार्ल रोजर्स
(b) फ्रॉयड
(c) फ्रांसिस गाल्टन
(d) इवान पावलॉव

उत्तर – कार्ल रोजर्स

प्रश्न 134 – किसने ‘मूलभूत विश्वास बनाम अविश्वास, को विकास का प्रथम अवस्था के रूप में प्रस्तावित किया है।‘
(a)
फ्रॉयड
(b) पियाजे
(c) फ्रॉम
(d) एरिक्सन

उत्तर – एरिक्सन

प्रश्न 135 – निम्न में से किसने बच्चों में वस्तु स्थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की है-
(a)
पियाजे
(b) फेस्टिंगर
(c) एरिक्सन
(d) बैलाक

उत्तर – पियाजे

Bal Manovigyan Question Answer-4

प्रश्न 136 – बच्चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है।
(a)
मानसिक
(b) सामाजिक
(c) संवेगात्मक
(d) ये सभी

उत्तर – ये सभी

प्रश्न 137 – ‘सूर्य बच्चे के साथ – साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरण करता है और बच्चे की बात सुनता है’ यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है।
(a)
पराहम् केन्द्रियता
(b) केन्द्रियता
(c) सजीव चिंतन
(d) वस्तु स्थैतर्य

उत्तर – सजीव चिंतन

प्रश्न 138 – निम्न में से किसका संबंध मूल दु:श्चिन्ता एवं मूल शत्रुता के सम्प्रत्ययों से है-
(a)
कोनरेड लॉरेंज
(b) क्लार्क हल
(c) केरेन हार्नी
(d) सी.जी.युंग

उत्तर – केरेन हार्नी

प्रश्न 139 – किसने यह दावा किया कि सभी भाषाओं में होने वाले कुछ सार्वभौमिक गुण जन्मजात होते है।
(a)
बी.एफ.स्किनर
(b) अल्बर्ट बन्डुरा
(c) नॉम चॉम्सकी
(d) ई.सी.टॉलमेन

उत्तर – नॉम चॉम्सकी

प्रश्न 140 – एक पूर्व विद्यालय बालक कहता है ‘सूर्य आज उदास है’ बालक निम्नलिखित में से किस सम्प्रत्यय की अभिव्यक्ति कर रहा है-
(a)
सजीव चिंतन
(b) केन्द्रियता
(c) पारम्परिकता
(d) वस्तु स्थायित्व

उत्तर – सजीव चिंतन

प्रश्न 141 – फ्रॉयड के अनुसार निम्न में से कौन सी विकास अवस्था में बच्चे का ध्यान जननांगों की तरफ जाता है।
(a)
मुखीय
(b) गुदीय
(c) लैंगिक
(d) प्रसुप्ति

उत्तर – लैंगिक

प्रश्न 142 – किसने यह मत दिया कि भाषा विचार की अंत:वस्तु का निर्धारण करती है।
(a)
फ्रॉयड
(b) वुण्ट
(c) पियाजे
(d) व्हार्फ

उत्तर – व्हार्फ

प्रश्न 143 – निम्न में से कौनसा बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी की एक निष्पादन मापनी है-
(a)
अंकगणितीय
(b) सदृश्यता / समानता
(c)
शाब्दिक तर्क
(d) चित्रपूर्ति

उत्तर – चित्रपूर्ति

Bal Manovigyan Question Answer-4

प्रश्न 144 – मूर्त संक्रियात्मक अवस्था है-
(a)
जन्म से 24 माह तक
(b) 2 से 7 वर्ष
(c) 7 से 11 वर्ष
(d) 11 वर्ष से अधिक

उत्तर – 7 से 11 वर्ष

प्रश्न 145 – बाल मनोविज्ञान का …………….. सिद्धांत प्रारंभ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है।
(a)
मनोविश्लेषणात्मक
(b) व्यवहारात्मक
(c) क्रांतिक अवस्था समूह
(d) संज्ञानात्मक

उत्तर – मनोविश्लेषणात्मक

प्रश्न 146 – भाषा की सापेक्षता प्राकल्पना किसने प्रतिपादित की-
(a)
पियाजे
(b) युंग
(c) वाइगोट्स्की
(d) व्हार्फ

उत्तर – व्हार्फ

प्रश्न 147 – ए बायोग्राफीकल स्केच ऑफ इनफेंट किसने लिखी है।
(a)
प्रियर
(b) शिन
(c) डार्विन
(d) स्टर्न

उत्तर – डार्विन

प्रश्न 148 – किसे ‘किशोर मनोविज्ञान के पिता’ के नाम से जाना जाता है।
(a)
स्टेनली हॉल
(b) गेरिसन
(c) गैसेल
(d) थार्नडाईक

उत्तर – स्टेनली हॉल

प्रश्न 149 – मानकीकृत परीक्षणका अर्थ-
(a)
विश्वसनीयता
(b) वैद्यता
(c) मानक
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – उपरोक्त सभी

प्रश्न 150 – प्राक् संक्रियतात्मक अवस्था है-
(a)
जन्म से 24 माह
(b) 2 से 7 वर्ष
(c) 7 से 11 वर्ष
(d) 11 वर्ष

उत्तर – 2 से 7 वर्ष

प्रश्न 151 – रक्षातंत्र बहुत सहायता करता है।
(a)
हिंसा से निपटने में
(b) दबाव से निपटने में
(c) थकान से निपटने में
(d) अजनबियों से निपटने में

उत्तर – दबाव से निपटने में

प्रश्न 152 – क्रियात्मक अंनुसंधान का उद्देश्य है-
(a)
नवीन ज्ञान की खोज
(b) शैक्षिक एवं व्यवहार विज्ञान में परिवर्तन
(c) विद्यालय तथा शैक्षिक प्रणाली में सुधार
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – विद्यालय तथा शैक्षिक प्रणाली में सुधार

प्रश्न 153 – ‘’पुरूष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते है।‘’ यह कथन –
(a)
सही हो सकता है।
(b) लैंगिक पूर्वाग्रह प्रदर्शित करता है।
(c) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है।
(d) सही है।

उत्तर – लैंगिक पूर्वाग्रह प्रदर्शि करता है।

प्रश्न 154 – क्रिस्टीना अपनी कक्षा को क्षेत्र भ्रमण पर ले जाती है, और वापस आने पर अपने विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा करती है। यह ……………… की ओर संकेत करता है।
(a)
सीखने के लिए आकलन
(b) आकलन के लिए सीखना
(c) आकलन का सीखना
(d) सीखने को आकलन

उत्तर – सीखने के लिए आकलन

प्रश्न 155 – निम्नलिखित में से कौन सा रचनात्मक आकलन के लिए उपकरण नही है।
(a)
मौखिक प्रश्न
(b) सत्र परीक्षा
(c) प्रश्नोत्तरी और खेल
(d) दत्त कार्य

उत्तर – सत्र कार्य

प्रश्न 156 – सबसे अधिक गहन और जटिल सामाजीकरण होता है-
(a)
किशोरावस्था के दौरान
(b) पूर्व- बाल्यावस्था के दौरान
(c) प्रौढ़ावस्था के दौरान
(d) व्यक्ति के पूरे जीवन में

उत्तर – किशोरावस्था के दौरान

प्रश्न 157 – आनुवांशिकता को …………………. सामाजिक संरचना माना जाता है।
(a)
गौण
(b) गत्यात्मक
(c) स्थिर
(d) प्राथमिक

उत्तर – स्थिर

प्रश्न 158 – सीखने का वह सिद्धांत जो पूर्ण रूप से और केवल अवलोकनीय व्यवहार पर आधारित है, सीखने के ……………….. सिद्धांत से संबंध है।
(a)
विकासवादी
(b) व्यवहारवादी
(c) रचनावादी
(d) संज्ञानवादी

उत्तर – व्यवहारवादी

प्रश्न 159 – अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से ……………….. का हिस्सा है।
(a)
बौद्धिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c) सामाजिक विकास
(d) संज्ञानात्मक विकास

उत्तर – बौद्धिक विकास

प्रश्न 160 – व्यक्तिगत विद्यार्थी एक-दूसरे से …………………. में भिन्न होतें है।
(a)
विकास की दर
(b) विकास-क्रम
(c) विकास की सामान्य क्षमता
(d) वृद्धि एवं विकास के सिद्धांत

उत्तर – विकास की दर

Bal Manovigyan Question Answer-4

Ad:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.