Amit Shah Biography Jeevani Hindi / अमित शाह की जीवनी: कौन हैं अमित शाह? / कैसे एक साधारण शेयर ब्रोकर से सियासत के शंहशाह बन गए? Amit Shah Biography in Hindi
मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. अब अमित शाह भारत के नए गृह मंत्री हैं. एक छोटे से शेयर ब्रोकर से भारतीय राजनीति के शहंशाह बनने की अमित शाह की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है. बहुत विरले ही होते हैं जिन्हें ऐसी सफलता नसीब होती है. अमित शाह गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले बीजेपी सरकार के समय से ही उनके साथ काम कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी को जय और वीरू की जोड़ी कहा जाता है. Amit Shah Biography Jeevani Hindi
अटल-आडवाणी के बाद अब मोदी-शाह की जोड़ी
अटल-आडवाणी के बाद मोदी-शाह की जोड़ी ने भारतीय राजनीति में जादू किया है. साल 2014 और 2019 के आम चुनाव में अमित शाह को बीजेपी के चाणक्य के रूप में माना गया. वह रणनीति बनाने और उसे सक्रियता से लागू करने में माहिर हैं. पीएम मोदी के शासनकाल में सिर्फ पीएम के अलावा और कोई भी राजनीतिज्ञ अमित शाह के कद से बड़ा नहीं हो पाया. इस बार के आम चुनाव में अमित शाह को गांधी नगर सीट से जबरदस्त 5.50 लाख वोट से जीत मिली. उन्होंने इस सीट से लालकृष्ण आडवाणी की जीत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मुश्किलों का कर चुके हैं सामना
साल 2010 में अमित शाह (Amit Shah) को शोहराबुद्दीन शेख केस एनकाउंटर केस में जेल जाना पड़ा था. उन्हें गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर जमानत मिली थी. इसके चार साल बाद ही वह बीजेपी के अध्यक्ष बन गए. राष्ट्रीय राजनीति में शाह का उदय किसी चमत्कार से कम नहीं है. जमानत मिलने के बाद साबरमती जेल से रिहा होने पर उन्होंने कहा था, ‘मैं अभी जा रहा हूं, लेकिन मुझे अंडरस्टीमेट न करें, मैं लौटकर आऊंगा.’ Amit Shah Biography Jeevani Hindi
संभाल चुके हैं 12 मंत्रालय
साल 1989 से अब तक अमित शाह (Amit Shah) 29 चुनाव लड़ चुके हैं (स्थानीय निकायों को लेकर) और उन्हें किसी में भी हार नहीं मिली है. वह गुजरात में चार बार लगातार 1997, 1998, 2002 और 2007 में विधायक बने. वह गुजरात की मोदी सरकार में भी उनके सबसे विश्वस्त सहयोगी थे. एक समय तो उनके पास 12 मंत्रालय रह चुका है- गृह, न्याय, जेल, सीमा सुरक्षा, नागरिक रक्षा, आबकारी, ट्रांसपोर्ट, निषेध, होमगार्ड, ग्राम रक्षक दल, पुलिस हाउसिंग और विधायी कार्य मंत्री. चाणक्य माने जाने वाली अमित शाह ने मोदी के साथ मिलकर बीजेपी को लोकसभा और विधानसभा की कई चुनावों में जीत मिलाई है.
इसे भी पढ़ें: जानिए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष को बसपा नेता कांसीराम ने थप्पड़ क्यों मारा था
उनके नेतृत्व में बीजेपी को महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर, झारखंड, असम विधानसभा चुनाव में 2016 में जीत मिली थी. हालांकि दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत मिली. उन्होंने पार्टी को यूपी, उत्तराखंड, गुजरात में भारी जीत दिलाई और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों तक बीजेपी की पहुंच हुई. Amit Shah Biography Jeevani Hindi
शुरुवाती जीवन और शिक्षा
शाह का जन्म 1964 में गुजरात के एक संपन्न वैष्णव परिवार में हुआ था. उनके दादा जी पूरे परिवार को मुंबई से वापस गुजरात के मनसा स्थित पूर्वजों के घर ले गए. उन्होंने एक छात्र नेता के तौर पर राजनीतिक करियर शुरू किया और 1986 में अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले.
अमित शाह की शुरुआती पढ़ाई मेहसाना में हुई. फिर बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के लिए उन्होंने अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज में एडमिशन लिया. बायोकेमिस्ट्री में बी.एससी करने की डिग्री लेने के बाद अमित शाह ने अपने पिता के बिजनेस को ज्वाइन कर लिया. यहां तक कि स्टॉक ब्रोकर के तौर पर भी उन्होंने काम किया और अहमदाबाद के को-ओपरेटिव बैंक में नौकरी भी की. Amit Shah Biography Jeevani Hindi
अमित शाह अपने कॉलेज के दिनों में ABVP के सदस्य थे जो की आरएसएस की स्टूडेंट विंग है. 19 साल की उम्र में सन 1983 में ABVP में उन्हें पद दिया गया और 4 साल के बाद 1987 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. यहाँ यह बात ध्यान देने लायक है कि अमित शाह ने बीजेपी नरेन्द्र मोदी से 1 साल पहले ज्वाइन कर ली थी. उस समय नरेन्द्र मोदी आरएसएस के स्टार प्रचारक थे और सन 1988 में बीजेपी ज्वाइन किये थे. Amit Shah Biography Jeevani Hindi
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को शेयर करें और दूसरे लोगों को पढने के लिए प्रेरित करें
Leave a Reply