Aim of Child Development Study (बाल विकास के अध्ययन का उद्देश्य)

Aim of Child Development Study/ बाल विकास के अध्ययन का उद्देश्य  

बाल विकास की प्रक्रिया का अध्ययन करने के पीछे मनोवैज्ञानिकों एवं शिक्षाशास्त्रियों ने अनेक महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धारित किए हैं। बाल विकास की प्रक्रिया का ज्ञान प्रत्येक अभिभावक एवं शिक्षक को होना चाहिए क्योंकि बाल विकास की प्रक्रिया के ज्ञान के अभाव में कोई भी अभिभावक अथवा शिक्षक अपने दायित्व को अच्छे तरह से पूरा नहीं कर सकता।

बाल विकास के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित है:

1. बाल विकास के द्वारा प्रत्येक शिक्षक को यह ज्ञान कराया जाता है कि वह संतुलित बाल विकास की प्रक्रिया में किस प्रकार अपना सहयोग प्रदान कर सकता है।

2. बाल विकास के द्वारा बालकों के विकास में उत्पन्न विभिन्नताओं का ज्ञान शिक्षक एवं अभिभावक को कराया जाता है।

3. बाल विकास का प्रमुख उद्देश्य बालकों के संतुलित विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करना है जिससे वे सम्पूर्ण विकास को प्राप्त कर सके। Aim of Child Development

इसे भी पढ़ें: बाल विकास का अर्थ, परिभाषा और अवधारणा

4. बाल विकास के द्वारा विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास की योजना तैयार की जाती है, जिससे उनका व्यक्तित्व निखर सके।

5. बाल विकास के द्वारा बालकों के विकास की प्रक्रिया में उत्पन्न अनेक शारीरिक एवं पारिवारिक समस्याओं का ज्ञान कराते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता है।

6. बाल विकास का उद्देश्य बालकों के विकास पर पड़ने वाले विभिन्न कुप्रभावों को दूर करना है जिससे बालकों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

7. बाल विकास का प्रमुख उद्देश्य बालक में अंतर्निहित शक्तियों का पूर्ण विकास करना है, जिससे वह एक कुशल नागरिक बन सके।

8. बाल विकास का उद्देश्य बालक के विकास की प्रथम सीढ़ी अर्थात उस नींव को सुदृढ़ करना है जिस पर कि विकास का भव्य भवन निर्मित हो सके।

9. बाल विकास का उद्देश्य बालकों को शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक रूप से श्रेष्ठता प्रदान करना है, जिससे कि वे समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका का उचित रूप से निर्वाह कर सकें।

10. बाल विकास का प्रमुख उद्देश्य बालकों में प्रारंभ काल से ही स्वस्थ मन एवं शरीर का विकास करना है, जिससे कि बालक समाजिक मानवीय एवं नैतिक गुणों से परिपूर्ण हो सके।

इस प्रकार बाल विकास के उद्देश्य से आपको यह पता चल जाता है कि बाल विकास का प्रमुख उद्देश्य बालकों के लिए चहुँमुखी विकास का मार्ग आलोकित करना है तथा इस मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करना है जिससे कि बालक संतुलित रूप से जीवन में प्रकाशित होते हुए देश एवं समाज के विकास में अपना योगदान दे सके। Aim of Child Development

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp