Aao pyare taro aao Kavita, आओ प्यारे तारो आओ, महादेवी वर्मा (Mahadevi Verma) द्वारा लिखित बाल कविता है. दरअसल ये कविता एक छोटी सी तुकबंदी है जो इन्होने बहुत छोटी सी उम्र में लिखी थी.
Aao pyare taro aao Kavita
आओ, प्यारे तारो आओ
तुम्हें झुलाऊँगी झूले में,
तुम्हें सुलाऊँगी फूलों में,
तुम जुगनू से उड़कर आओ,
मेरे आँगन को चमकाओ।
इसे भी पढ़ें: महादेवी वर्मा का सम्पूर्ण जीवन परिचय
इसे भी पढ़ें: पण्डित रामनरेश त्रिपाठी का सम्पूर्ण जीवन परिचय
महादेवी वर्मा की कुछ प्रसिद्द प्रतिनिधि कवितायें
निम्नलिखित कवितायेँ महादेवी वर्मा की प्रसिद्द प्रतिनिधि कवितायेँ हैं.
Leave a Reply