Difference between Idioms Proverbs (मुहावरा और कहावत में अंतर)

Difference between Idioms Proverbs / मुहावरा और कहावत में अंतर

दोस्तों मुहावरों और कहावतों का हमारे बोलचाल की भाषा में बहुत महत्व है. ये हमारी बोली या भाषण को सुगम और आकर्षक बनाते हैं. इस पोस्ट में हम आपको “मुहावरे और कहावत” के विषय में बताने जा रहे हैं. इसमें हम आपको बताएंगे कि “मुहावरे और कहावत क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों मुहावरे और कहावत दोनों ही सामान्य रूप से बातचीत करने के तरीकों का एक भाग है. इनमे कुछ समानताएं भी पायी जाती है, इसलिए लोग इन्हे अक्सर एक ही समझ लेते हैं. जबकि ये एक नहीं बल्कि अलग अलग हैं.

मुहावरा क्या है? (What are Idioms in Hindi?)

जब कोई वाक्य अथवा वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोड़ के विशेष अर्थ प्रकट करता है तो वो मुहावरा कहलाता है. मुहावरा एक वाक्यांश होता है और इसे स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता.

उदाहरण: अंधे की लकड़ी (अर्थात एक मात्र सहारा)

प्रयोग: मेरा बेटा ही मेरे बुढापे की अन्धें की लकड़ी है.

कहावत क्या है? (What are Proverbs in Hindi?)

कहावत आम बातचीत के दौरान बोले जाने वाले उस वाक्य को कहा जाता है, जिसका संबंध कहीं न कहीं किसी पौराणिक कहानी से जुड़ा होता है। कुछ जगहों पे इसे लोकोक्ति के रूप में भी जानते हैं. कहावत सदैव सांकेतिक रूप व्यक्त करती हैं और इन्हे यदि आसान भाषा में कहा जाये तो ये “जीवन के दीर्घकाल के अनुभवों को छोटे छोटे वाक्यों द्वारा कहना ही कहावतें कहलाती हैं।”

मुहावरे और कहावत में अंतर (Difference between Idioms Proverbs in Hindi)

क्रमांकमुहावराकहावत
 1.मुहावरा एक वाक्यांश होता है.कहावत एक पूर्ण वाक्य होता है.
 2.मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है.कहावत का प्रयोग स्वतंत्र रूप से होता है.
 3.मुहावरा का सम्बन्ध फल से नही होता है.कहावत का सम्बन्ध फल से होता है.
 4.मुहावरे का अर्थ स्वत: स्पष्ट नही होता, इसका एक विशिष्ट अर्थ निकाला जाता है.कहावत का अर्थ स्वत: स्पष्ट हो जाता है.
 5.मुहावरा चमत्कार उत्पन्न कर, भाषा सौन्दर्य का मण्डन करता है.कहावत कथन के खंडन मण्डन अथवा विरोध को रेखांकित करती है.
 6.मुहावरा किसी बात को कहने का तरीका है.कहावत विचारों का निचोड़ अथवा अनुभव का मूल है.
 7.मुहावरा में काल, वचन, पुरुष के अनुरूप परिवर्तन हो सकता है.कहावत के रूप में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता.
 8.मुहावरे के अंत में ज्यादातर “ना” आता है जैसे: अंकुश लगाना, अंग उभरना आदि.कहावत में ऐसा कुछ नहीं होता.  

इसे भी पढ़ें: परीक्षाओं में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले मुहावरे

मुहावरा कहावत
1मुहावरा एक वाक्यांश होता है कहावत एक पूर्ण वाक्य होता है
2मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है कहावत का प्रयोग स्वतंत्र रूप से होता है
3मुहावरा का सम्बन्ध फल से नही होता कहावत का सम्बन्ध फल से होता है
4मुहावरे का अर्थ स्वत: स्पष्ट नही होता. इसका एक विशिष्ट अर्थ निकाला जाता है कहावत का अर्थ स्वत: स्पष्ट हो जाता है
5मुहावरा चमत्कार उत्पन्न कर, भाषा सौन्दर्य का मण्डन करता है कहावत कथन के खंडन मण्डन अथवा विरोध को रेखांकित करती है
6मुहावरा किसी बात को कहने का तरीका है कहावत विचारों का निचोड़ अथवा अनुभव का मूल है
7मुहावरा में काल, वचन, पुरुष के अनुरूप परिवर्तन हो सकता है कहावत के रूप में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता
8मुहावरे के अंत में ज्यादातर "ना" आता है जैसे: अंकुश लगाना, अंग उभरना आदि कहावत में ऐसा कुछ नहीं होता

Difference between Idioms Proverbs

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Join Telegram Join WhatsApp